चंद पैसों के लिए गंजी हो गई थीं ये बॉलीवुड हसीनाएं !! बाल ना होने के कारण सालों तक घर से निकलने में आती थी शर्म

Actresses who goes bald for Movies: प्रियंका चोपड़ा से लेकर अनुष्का शर्मा सहित बॉलीवुड इंडस्ट्री की कई एक्ट्रेसेस ने अपने रोल को परफेक्ट निभाने के लिए अपने बालों की आहुति तक दे दी थी। कईयों को बाल उगाने में सालों लग गए थे। आइए देखें ये पूरी लिस्ट...

01 / 08
Share

BA (1).

02 / 08
Share

फिल्मों के लिए गंजी हुई थीं ये हसीनाएं!

Actresses who goes bald for movies: एक एक्टर होने के नाते सेलेब्स कई बार ऐसे रोल निभा जाते हैं, जो यादगार साबित होते हैं। इस बात में कोई शक नहीं कि किसी भी हीरोइन के लिए उनके लुक्स और हेयरस्टाइल बहुत मायने रखता है। आज हम अपनी इस रिपोर्ट में आपको बॉलीवुड की उन हसीनाओं के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने फिल्म में काम करने के लिए अपने लुक्स की परवाह नहीं की और पैसों के लिए अपने सिर को मुंडवा लिया। इस लिस्ट में प्रियंका चोपड़ा से लेकर अनुष्का शर्मा सहित कई हसीनाएं हैं। डालिए एक नजर...

03 / 08
Share

तनुजा (Tanuja)

बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस तनुजा ने अपने सिर मुंडवाया था। यह लुक उन्होंने एक मराठी फिल्म के लिए लिया था। उनके रोल की खूब तारीफ भी हुई थी।

04 / 08
Share

अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma)

करण जौहर के निर्देशन में बनी फिल्म 'ए दिल है मुश्किल' में अनुष्का शर्मा ने लीड रोल निभाया था। अनुष्का शर्मा का किरदार अलीजेह कैंसर से पीड़ित होता है और इसलिए उसके सारे बाल झड़ जाते हैं।

05 / 08
Share

शबाना अजमी (Shabana Azmi)

यह तस्वीर 2000 में ली गई थी जब वह 'वॉटर' नामक फिल्म के लिए गंजी हो गई थीं। इस मूवी में शबाना को भी अपने रोल के लिए परफेक्ट दिखना था।

06 / 08
Share

अंतरा माली (Antara Mali)

अमोल पालेकर की फिल्म 'एंड वन्स अगेन' में भी अंतरा माली ने अपने बालों की आहुति दी थी। फिल्म में उनका किरदार बेहद अहम और शानदार था।

07 / 08
Share

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra)

प्रियंका चोपड़ा ने ओलंपिक कांस्य पदक विजेता और मुक्केबाज एम.सी. की भूमिका निभाई थी। इस फिल्म में खुद के किरदार को परफेक्ट दिखाने के लिए पियंका चोपड़ा ने अपना सिर मुंडवाया था।

08 / 08
Share

तन्वी अजमी (Tanvi Azmi)

संजय लीला भंसाली की फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' में भी तन्वी अजमी ने भी अपने सिर को मुंडवाया था। उनके किरदार को लोगों की ओर से सराहना मिली थी।