'अनुपमा' के सेट पर तिरंगा फहराकर मना आजादी की 78वीं वर्षगांठ का जश्न, शादी छोड़ अभिरा-अरमान भी आए नजर
Anupama and YRKKH cast celebrated 78th Independence Day: आज पूरा भारत और सभी भारतवासी आजादी की 78वीं वर्षगांठ का जश्न मना रहा है। अनुपमा और ये रिश्ता क्या कहलाता है के प्रोड्यूसर राजन शाही (Rajan Shahi) ने भी सभी के साथ तिरंगा फहराकर आजादी का जश्न मनाया। आइए देखते हैं।
Anupama-YRKKH कास्ट ने मनाया 78वां स्वतंत्रता दिवस
Anupama and YRKKH cast celebrated 78th Independence Day: आज पूरा भारत और सभी भारतवासी आजादी की 78वीं वर्षगांठ का जश्न मना रहा है। अनुपमा और ये रिश्ता क्या कहलाता है के प्रोड्यूसर राजन शाही (Rajan Shahi) ने भी सभी के साथ तिरंगा फहराकर आजादी का जश्न मनाया। सामने आई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि अनुपमा (Anupama) और ये रिश्ता क्या कहलाता है (YRKKH) कि कास्ट एक साथ नजर आ रही है।
राजन शाही ने फहराया तिरंगा
आज आजादी की 78वीं वर्षगांठ पर प्रोड्यूसर राजन शाही ने अपनी दो बड़ी और प्रमुख कास्ट अनुपमा और ये रिश्ता क्या कहलाता है के सेट पर आजादी का जश्न मनाया है।
ट्रडिशनल अवतार में रूपाली गांगुली-समृद्धि शुक्ला
78वीं आजादी का जश्न मनाने के लिए अनुपमा से रूपाली गांगुली और ये रिश्ता से समृद्धि शुक्ला-रोहित पुरोहित ट्रडिशनल अवतार में नजर आए।
रूपाली गांगुली ने खिचवाईं तस्वीर
अनुपमा सेट से सामने आई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि रूपाली गांगुली और राजन शाही के एक और शख्स ने तस्वीरें कल्की कराईं हैं।
राजन शाही-रूपाली गांगुली
अनुपमा और ये रिश्ता क्या कहलाता है के प्रोड्यूसर राजन शाही ने भी सभी के साथ तिरंगा फहराकर आजादी का जश्न मनाया। रूपाली के साथ उन्होंने तस्वीरें भी खिचवाई।
YRKKH-Anupama की पूरी कास्ट ने मनाया जश्न
ये रिश्ता क्या कहलाता है और अनुपमा की पूरी कास्ट ने मिलकर एक साथ 78वीं आजादी का जश्न मनाया। सामने आई तस्वीरों में सभी एक साथ बहुत सुन्दर लग रहे हैं।
बड़े-बड़े सूरमा हार मान गए मगर 0045 नहीं दिखा, क्या आपमें है खोजने का दम
ये हैं दुनिया की 5 सबसे कठिन भाषाएं, बोलने में लड़खड़ा जाती है जुबान
किलो भर मेकअप थोपने के बाद भी क्यों फेल रहा दीपिका का लेटेस्ट लुक, शादी में जरूरत से ज्यादा हो गईं थीं तैयार, स्टाइलिंग ने किया बंटा ढार
महादेव की बड़ी भक्त हैं Rasha Thadani, 11 ज्योतिर्लिंगों के कर चुकी हैं दर्शन, जानिए ज्योतिर्लिंग दर्शन का सही क्रम क्या है
बर्फबारी देखने के लिए जा रहे हैं नैनीताल, इन 5 जगहों पर जाना ना भूलें, बन जाएगा दिन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited