Ritesh Sidhwani की मां को अंतिम विदाई देने पहुंचे करीना-सैफ समेत ये सितारे, प्रोड्यूसर के घर पर लगा जमावड़ा
फिल्म प्रोड्यूस रितेश सिधवानी की मां का निधन हो गया। फिल्म मेकर की मां गंभीर रूप से बीमार थीं। उन्हें हिंदूजा अस्पताल में भर्ती करवाया गया था जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। इस खबर से बॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक की लहर है। रितेश की मां के अंतिम दर्शन के लिए सेलेब्स उनके घर पर पहुंच रहे हैं।


Ritesh Sidhwani की मां को अंतिम विदाई देने पहुंचे करीना-सैफ समेत ये सितारे, प्रोड्यूसर के घर पर लगा जमावड़ा
फिल्म प्रोड्यूसर रितेश सिधवानी की मां का निधन हो गया है। फिल्म मेकर की गंभीर रुप से बीमार थीं। उनके निधन से बॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। फिल्म मेकर की मां को अंतिम विदाई देने के लिए सेलेब्स उनके घर पहुंच रहे हैं। इस लिस्ट में करीना कपूर, करण जौहर, अली फजल समेत कई स्टार्स का नाम शामिल है। रितेश के बेस्टफ्रेंड और बिजनेस पार्टनर फरहान अख्तर भी नजर आए।


रितेश की मां को अंतिम श्रद्धांजलि देने पहुंचे सितारे
रितेश की मां लीलू सिधवानी ने हिंदूजा अस्पाताल में दम तोड़ा। इस खबर से पूरे बॉलीवुड इंडस्ट्री में मातम पसर गया।
पत्नी संग हिंदूजा अस्पताल पहुंचे फरहान
फरहान अख्तर सबेस पहले अपनी पत्नी शिबानी के साथ हिंदूजा अस्पताल पहुंचे। इसके बाद फिल्ममेकर के साथ उनकी मां को एंबुलेस से घर लाए।
दोस्त का साहरा बने फरहान अख्तर
इस मुश्किल समय में फरहान अख्तर अपने दोस्त रितेश सिधवानी का साहरा बने। एक्टर सबसे पहले अपनी पत्नी शिबानी के साथ हिंदूजा अस्पताल पहुंचे थे।
अली फजल और पुलकित सम्राट
बॉलीवुड एक्टर अली फजल और पुलकित सम्राट रितेश सिधवानी की मां के अंतिम दर्शन में पहुंचे है।
सैफ अली खान
रितेश की मां लीलू सिधवानी के अंतिम दर्शन में सैफ के साथ करिश्मा और करीना भी नजर आए।
करिश्मा और करीना कपूर
करिश्मा और करीना कपूर भी लीलू सिंधवानी की अंतिम यात्रा में शामिल हुई थी।
शंकर एहसान
रितेश सिधवानी की मां को अंतिम विदाई देने के लिए शंकर एहसान भी उनके घर पहुंचे थे।
फरहान अख्तर की मां
लीलू सिधवानी को अंतिम विदाई देने के लिए फरहान अख्तर की मां भी पहुंची हैं। फरहान की मां बहुत कम दिखाई देती हैं।
कहां होगा अंतिम संस्कार
रितेश की मां का अंतिम संस्कार सांताक्रूज हिंदू श्मशान में किया जाएगा।
ISS पहुंचकर इतिहास रचने वाले लखनऊ के शुभांशु शुक्ला की अनसुनी कहानी, उधार मांग कर भरा था NDA का फॉर्म, बहन की शादी के बीच छिपकर दी थी परीक्षा
IQ Test: निशानेबाजी में नंबर वन कहलाने वाले ही 254 की भीड़ में 264 ढूंढ़ पाएंगे, दम है तो खोजें
नीता अंबानी के दिन की शुरुआत होती है इस लाल जूस के साथ, यूं ही फिटनेस में नहीं देती बहुओं को मात
टेस्ट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले टॉप-7 भारतीय, किस पायदान पर पहुंचे गिल
ऑस्ट्रेलिया के लिए परेशानी का सबब बना 38 वर्षीय खिलाड़ी, वेस्टइंडीज के सामने कटाई नाक
113 बार धरती के लगाए चक्कर, परिजनों संग की बात; शुभांशु शुक्ला ने स्पेस स्टेशन में लिया छुट्टी का मजा
Metro In Dino की बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत, जानिए कितना होगा ओपनिंग डे का कलेक्शन
UP Weather: यूपी में मानसून का दौर बरकरार; सुहावने मौसम के बीच पूर्वी और पश्चिमी क्षेत्रों में IMD का अलर्ट
राजस्थान का मौसम 4-July-2025: राजस्थान में नहीं बंद हो रहे छाते, राज्य भर में मानसून झमाझम; कई जिलों में बारिश का अलर्ट
Viral Video: क्लासरूम में स्टूडेंट्स के रैंप वॉक का वीडियो वायरल, देखकर हर कोई कर रहा क्यूटनेस की तारीफ
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited