पुष्पा 2 ने 2nd वीकेंड में भी लगाया शतक, स्त्री 2-गदर 2 का सिंहासन छीन 11वें दिन रचा इतिहास

Pushpa 2 Box Office Collection 2nd Weekend: अल्लू अर्जुन की हालिया रिलीज मूवी पुष्पा 2 ने दूसरे वीकेंड में शतक लगाकर इतिहास रच दिया है। फिल्म पुष्पा 2 ने 2nd वीकेंड में 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई करके एनिमल, स्त्री 2 और गदर 2 जैसी सफल फिल्मों को भी पछाड़ दिया है। आइए आपको पुष्पा 2 द्वारा रचे गए नए बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड के बारे में बताते हैं...

01 / 06
Share

अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 (Pushpa 2) ने 2nd वीकेंड में तोड़ा बड़ा रिकॉर्ड, धूल फांक गईं श्रद्धा-सनी की मूवी

Pushpa 2 Box Office Collection 2nd Weekend: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की हालिया रिलीज मूवी पुष्पा 2 (Pushpa 2) सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है। फिल्म पुष्पा 2 की रफ्तार दूसरे वीकेंड में भी बनी रही और इसने दर्शकों को जमकर सिनेमाघरों की ओर खींचा। फिल्म पुष्पा 2 ने दूसरे वीकेंड में शतक लगाकर ट्रेड पंडितों को चौंका दिया है और स्त्री 2-गदर 2 जैसी फिल्मों के साथ-साथ एनिमल को भी पछाड़ दिया है। फिल्म पुष्पा 2 ने दूसरे वीकेंड में जितने करोड़ रुपये कमाए हैं, उतने रुपये बॉलीवुड की किसी भी ब्लॉकबस्टर मूवी ने नहीं कमाए हैं। आइए आपको दूसरे वीकेंड में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट दिखाते हैं...

02 / 06
Share

Pushpa 2 ने दूसरे वीकेंड में भी गाड़ दिए झंडे

अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 जब से बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई है, इसने धमाल मचाने का सिलसिला रुकने नहीं दिया है। पुष्पा 2 ने दूसरे वीकेंड में लगभग 117 करोड़ रुपये कमाए हैं। इसी के साथ पुष्पा 2 दूसरे वीकेंड में सबसे ज्यादा रुपये कमाने वाली फिल्म बन गई है। इससे ज्यादा रुपये किसी भी फिल्म ने नहीं कमाए हैं।

03 / 06
Share

Stree 2 ने दूसरे वीकेंड में कमाए थे 90 करोड़ से ज्यादा रुपये

दूसरे वीकेंड में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी फिल्म की बात करें तो वो श्रद्धा कपूर की स्त्री 2 है। श्रद्धा कपूर-राजकुमार राव और पंकज त्रिपाठी जैसे सितारों से सजी स्त्री 2 ने सिनेमाघरों में दूसरे में वीकेंड में 92 करोड़ रुपये कमाए थे।

04 / 06
Share

तीसरे पायदान पर है सनी देओल की Gadar 2

अभिनेता सनी देओल ने लम्बे समय के बाद गदर 2 के रूप में ब्लॉकबस्टर मूवी दी थी। इस फिल्म ने कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए ट्रेड पंडितों की सभी भविष्यवाणियों को गलत साबित कर दिया था। फिल्म गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर दूसरे वीकेंड में 88 करोड़ रुपये कमाए थे।

05 / 06
Share

Animal रही चौथे पायदान पर

रणबीर कपूर के करियर की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर एनिमल भी इस लिस्ट में शामिल है। फिल्म एनिमल ने दूसरे वीकेंड में 79 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

06 / 06
Share

Allu Arjun की गिरफ्तारी का मिला Pushpa 2 को फायदा

अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 पहले दिन से ही अच्छी कमाई कर थी लेकिन दूसरे वीकेंड में इसने इतिहास रच दिया है। ट्रेड पंडितों की मानें तो फिल्म पुष्पा 2 को अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी का जबरदस्त फायदा मिला है। अगर अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी न होती तो फैंस इस कदर नाराज न होते और पुष्पा 2 शायद दूसरे वीकेंड में इतने अच्छे आंकड़े दर्ज कराने वाली मूवी न बन पाती।