Maharaja के बाद इन फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर गदर काटेंगे विजय सेतुपति, एक्शन देख गुल हो जाएगी सिट्टी-पिट्टी

Vijay Sethupathi Upcoming Movies: साउथ के जाने-माने स्टार विजय सेतुपति ने फिल्म 'महाराजा' से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के बाद अब इन फिल्मों और सीरीज के साथ गदर काटने आ रहे हैं। तो चलिए देखते हैं ये लिस्ट।

01 / 08
Share

विजय सेतुपति की ये फिल्में मचाएंगी गदर

Vijay Sethupathi Upcoming Movies: विजय सेतुपति की फिल्म 'महाराजा' ने आते ही बॉक्स ऑफिस पर गदर काट दिया है। विजय सेतुपति की इस फिल्म को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। विजय सेतुपति इस फिल्म के बाद अपनी और भी फिल्मों-सीरीज के साथ धमाल मचाने की तैयारी कर रहे हैं। विजय सेतुपति की एक दो नहीं बल्कि पूरी 7 फिल्में-सीरीज रिलीज होने वाली है। इस लिस्ट में कई ऐसी फिल्में और सीरीज शामिल है, जिनका फैंस को लंबे समय से इंतजार था। तो चलिए देखते हैं ये लिस्ट।

02 / 08
Share

ओह माय कदवुले (Oh My Kadavule -Hindi Remake)

विजय सेतुपति अपनी फिल्म 'ओह माय कदवले' के हिदीं रिमेक के साथ बॉक्स ऑफिस हिलाने की तैयारी कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक अभी इस फिल्म पर काम चल रहा है।

03 / 08
Share

विदुथलाई 2 (Viduthalai 2)

विजय सेतुपति की फिल्म 'विदुथलाई' के हिट होने के बाद अब मेकर्स ने इसके दूसरे पार्ट यानी 'विदुथलाई 2' को लाने की तैयारी कर रहे हैं। इस फिल्म को लेकर एक बाद एक अपडेट सामने आ रहे हैं।

04 / 08
Share

पुष्पा 2 (Pushpa 2: The Rule)

अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'पुष्पा 2' में भी विजय सेतुपति का अहम रोल होने वाला है। अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की ये फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होने वाली है।

05 / 08
Share

रामायण (Ramayana)

रणबीर कपूर की फिल्म 'रामायण' में भी विजय सेतुपति नजर आने वाले हैं । इस फिल्म में विजय सेतुपति विभीषण का रोल निभा सकते हैं। ये फिल्म साल 2027 में रिलीज होगी।

06 / 08
Share

जवान 2 (Jawan 2)

शाहरुख खान और विजय सेतुपति की फिल्म 'जवान' के दूसरे पार्ट को लेकर भी काफी चर्चा हुई है। फिल्म में भी विजय सेतुपति धमाल मचाने वाले हैं।

07 / 08
Share

​केडी - द डेविल (KD - The Devil)

साउथ की एक्शन मूवी 'केडी - द डेविल' में विजय सेतुपति धमाल मचाने वाले हैं। इस फिल्म में विजय सेतुपति के साथ-साथ संजय दत्त भी नजर आने वाले हैं। ये फिल्म साल 2024 के दिसंबर महीने में रिलीज होने वाली है।

08 / 08
Share

फर्जी 2 (Farzi 2)

विजय सेतुपति और शाहिद कपूर की वेब 'फर्जी' के दूसरे पार्ट का फैंस को लंबे समय से इंतजार है। ये वेब सीरीज साल 2024 के अंत में रिलीज हो सकती है।