होम लाइव टीवी citiesशहर फोटोज अगली
खबर

दीपिका-आलिया से नंबर 1 का टैग छीन लेंगी रश्मिका मंदाना, साउथ से बॉलीवुड में इन 7 अपकमिंग का फिल्मों का बजेगा डंका

Rashmika Mandanna Upcoming Movies: अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा: द रूल' से लेकर विक्की कौशल की 'छावा' सहित रश्मिका मंदाना के पास इस समय एक से बढ़कर एक प्रोजेक्ट हैं। इन सभी फिल्मों में रश्मिका को देखने के लिए फैन्स भी बेताब हैं। आइए इन अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट पर डालें एक नजर...

ये हैं रश्मिका मंदाना की 7 अपकमिंग फिल्में ये हैं रश्मिका मंदाना की 7 अपकमिंग फिल्में
01 / 08
Share

ये हैं रश्मिका मंदाना की 7 अपकमिंग फिल्में

Rashmika Mandanna Upcoming Movies: साउथ फिल्म इंडस्ट्री में अपने नाम का डंका बजाने के बाद अब रश्मिका मंदाना बॉलीवुड में भी नंबर 1 हसीना का टैग पाने के लिए खूब मेहनत कर रही हैं। संदीप रेड्डी वांगा की 'एनिमल' में रश्मिका मंदाना की एक्टिंग देखने के बाद हरकोई उन्हें अपनी मूवी में कास्ट करने को बेताब है। इन समय रश्मिका के हाथ में 7 अपकमिंग प्रोजेक्ट्स हैं। आइए रश्मिका मंदाना की इन 7 अपकमिंग मूवीज पर डालें एक नजर...

कुबेर Kubera कुबेर Kubera
02 / 08
Share

'कुबेर' (Kubera)

रश्मिका मंदाना के पास फिल्म 'कुबेर' भी है, जो 31 अक्टूबर को रिलीज होगी। फिल्म को तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में मेकर्स रिलीज करेंगे।

03 / 08
Share

'छावा: द ग्रेट वॉरियर' (Chhaava: The Great Warrior)

दिनेश विजान के बैनर तले बनाई जा रही फिल्म 'छावा: द ग्रेट वॉरियर' में रश्मिका मंदाना को विक्की कौशल के साथ लीड रोल में देखा जाएगा। फिल्म 6 दिसंबर के दिन रिलीज होगी।

04 / 08
Share

रेनबो (Rainbow)

शांतारूबन के निर्देशन में बन रही फिल्म 'रेनबो' का पहला शेड्यूल रश्मिका मंदाना पूरा कर चुकी हैं। इस फिल्म में रश्मिका एक नए रोल में नजर आएंगी।

05 / 08
Share

'द गर्लफ्रेंड' (The Girlfriend)

कुछ महीनों पहले ही रश्मिका मंदाना ने फिल्म 'द गर्लफ्रेंड' की बड़ी अनाउंसमेंट की थी। यह फिल्म एक लव-स्टोरी बेस्ड मूवी होगी।

06 / 08
Share

'एनिमल पार्क' (Animal Park)

संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में फिल्म 'एनिमल पार्क' को बनाया जाएगा। फिल्म में रणबीर कपूर के साथ रश्मिका मंदाना भी लीड रोल में नजर आएंगी।

07 / 08
Share

'पुष्पा 2: द रूल' (Pushpa: The Rule)

अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा: द रूल' में रश्मिका मंदाना को श्रीवल्ली के रोल में देखा जाएगा। ये फिल्म इसी साल 5 दिसंबर को रिलीज होने के लिए तैयार है।

08 / 08
Share

'सिकंदर' (Sikandar)

सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना फिल्म 'सिकंदर' में पहली बार काम करने जा रही हैं। फिल्म 2025 में ईद के दिन रिलीज की जाएगी।