लव सिन्हा की अकड़ को जूती से रौंदते हुए सोनाक्षी ने सुहागन बनकर कराया फोटोशूट, भाई संग टूटते रिश्ते पर नहीं टपकाए आंसू

Sonakshi Sinha vs Luv Sinha: मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सोनाक्षी सिन्हा की शादी के बाद से ही लव सिन्हा और एक्ट्रेस के रिश्ते में खटास आ गई है। दोनों का रिश्ता सुधरने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसे में अब सोनाक्षी सिन्हा ने एक बार फिर लाल जोड़े में फोटोशूट कराते हुए भाई लव सिन्हा के जले पर नमक सा छिड़क दिया है। आइए इस फोटोशूट पर डालें एक नजर...

भाई लव की अकड़ को जूते की नोक पर रख सोनाक्षी ने कराया फोटोशूट
01 / 08

भाई लव की अकड़ को जूते की नोक पर रख सोनाक्षी ने कराया फोटोशूट

Sonakshi Sinha vs Luv Sinha: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी को 4 महीने पूरे हो गए हैं। सोनाक्षी सिन्हा ने लगभग 7 सालों तक जहीर को डेट करने के उनसे शादी की। दोनों की शादी 23 जून को हुई थी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सोनाक्षी सिन्हा के भाई लव सिन्हा नहीं चाहते थे कि उनकी बहन दूसरे धर्म में जाकर शादी करें। जहीर संग शादी करने के सोनाक्षी के फैसले से लव सिन्हा आज तक नाराज हैं। हाल ही में सोनाक्षी सिन्हा भाई लव की परवाह ना करते हुए लाल-जोड़े में फोटोशूट कराते हेउ कई पिक्स अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं। आइए डालें एक नजर...और पढ़ें

जहीर की सुहागन बनकर सोनाक्षी ने कराया फोटोशूट
02 / 08

जहीर की सुहागन बनकर सोनाक्षी ने कराया फोटोशूट

मांग में जहीर इकबाल के नाम का सिंदूर लगाकर सोनाक्षी सिन्हा ने हाल ही में बेहद शानदार फोटोशूट कराया है, जिसे देख लोगों ने एक्ट्रेस की तारीफ करनी शुरू कर दी है।

बालों में लगाया गजरा
03 / 08

बालों में लगाया गजरा

बालों में गजरा लगाए हुए सोनाक्षी सिन्हा बेहद आकर्षक लग रही हैं। जमीन पर बैठकर फोटोशूट कराकर सोनाक्षी ने लोगों का दिल जीत लिया है।

भाई लव से नहीं सुधर रहे सोनाक्षी के रिश्ते
04 / 08

भाई लव से नहीं सुधर रहे सोनाक्षी के रिश्ते

सोनाक्षी सिन्हा की शादी के बाद से ही भाई लव और उनके रिश्ते में खटास आ गई थी। शादी के 4 महीनों के बाद भी भाई-बहन का रिश्ता सुधर नहीं रहा है।

मां पूनम सिन्हा भी कर चुकी हैं अनफॉलो
05 / 08

मां पूनम सिन्हा भी कर चुकी हैं अनफॉलो!

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें सोनाक्षी सिन्हा की मां पूनम सिन्हा ने बेटी की शादी के लगभग 2 महीनों के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें अनफॉलो कर दिया था।

सिन्हा परिवार से बंद है बातचीत
06 / 08

सिन्हा परिवार से बंद है बातचीत!

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सोनाक्षी सिन्हा और उनके परिवार के बीच में इस समय कोई खास बातचीत नहीं होती है। शुरुआत से सिन्हा परिवार इस शादी के काफी हद तक खिलाफ था।

शादीशुदा लाइफ कर हैं एन्जॉय
07 / 08

शादीशुदा लाइफ कर हैं एन्जॉय

सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों अपनी शादीशुदा लाइफ एन्जॉय कर रही हैं। हाल ही में एक्ट्रेस पति जहीर की लंबी उम्र के लिए करवा चौथ का व्रत भी रखा था।

23 जून को जहीर की दुल्हन बनी थीं सोनाक्षी
08 / 08

23 जून को जहीर की दुल्हन बनी थीं सोनाक्षी

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकलाब ने अपने माता-पिता की मौजदूगी में 23 जून के दिन रजिस्टर्ड मैरिज की थी। शादी को अब 4 महीने से ज्यादा हो चुके हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited