लव सिन्हा की अकड़ को जूती से रौंदते हुए सोनाक्षी ने सुहागन बनकर कराया फोटोशूट, भाई संग टूटते रिश्ते पर नहीं टपकाए आंसू

Sonakshi Sinha vs Luv Sinha: मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सोनाक्षी सिन्हा की शादी के बाद से ही लव सिन्हा और एक्ट्रेस के रिश्ते में खटास आ गई है। दोनों का रिश्ता सुधरने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसे में अब सोनाक्षी सिन्हा ने एक बार फिर लाल जोड़े में फोटोशूट कराते हुए भाई लव सिन्हा के जले पर नमक सा छिड़क दिया है। आइए इस फोटोशूट पर डालें एक नजर...

01 / 08
Share

भाई लव की अकड़ को जूते की नोक पर रख सोनाक्षी ने कराया फोटोशूट

Sonakshi Sinha vs Luv Sinha: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी को 4 महीने पूरे हो गए हैं। सोनाक्षी सिन्हा ने लगभग 7 सालों तक जहीर को डेट करने के उनसे शादी की। दोनों की शादी 23 जून को हुई थी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सोनाक्षी सिन्हा के भाई लव सिन्हा नहीं चाहते थे कि उनकी बहन दूसरे धर्म में जाकर शादी करें। जहीर संग शादी करने के सोनाक्षी के फैसले से लव सिन्हा आज तक नाराज हैं। हाल ही में सोनाक्षी सिन्हा भाई लव की परवाह ना करते हुए लाल-जोड़े में फोटोशूट कराते हेउ कई पिक्स अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं। आइए डालें एक नजर...

02 / 08
Share

जहीर की सुहागन बनकर सोनाक्षी ने कराया फोटोशूट

मांग में जहीर इकबाल के नाम का सिंदूर लगाकर सोनाक्षी सिन्हा ने हाल ही में बेहद शानदार फोटोशूट कराया है, जिसे देख लोगों ने एक्ट्रेस की तारीफ करनी शुरू कर दी है।

03 / 08
Share

बालों में लगाया गजरा

बालों में गजरा लगाए हुए सोनाक्षी सिन्हा बेहद आकर्षक लग रही हैं। जमीन पर बैठकर फोटोशूट कराकर सोनाक्षी ने लोगों का दिल जीत लिया है।

04 / 08
Share

भाई लव से नहीं सुधर रहे सोनाक्षी के रिश्ते

सोनाक्षी सिन्हा की शादी के बाद से ही भाई लव और उनके रिश्ते में खटास आ गई थी। शादी के 4 महीनों के बाद भी भाई-बहन का रिश्ता सुधर नहीं रहा है।

05 / 08
Share

मां पूनम सिन्हा भी कर चुकी हैं अनफॉलो!

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें सोनाक्षी सिन्हा की मां पूनम सिन्हा ने बेटी की शादी के लगभग 2 महीनों के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें अनफॉलो कर दिया था।

06 / 08
Share

सिन्हा परिवार से बंद है बातचीत!

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सोनाक्षी सिन्हा और उनके परिवार के बीच में इस समय कोई खास बातचीत नहीं होती है। शुरुआत से सिन्हा परिवार इस शादी के काफी हद तक खिलाफ था।

07 / 08
Share

शादीशुदा लाइफ कर हैं एन्जॉय

सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों अपनी शादीशुदा लाइफ एन्जॉय कर रही हैं। हाल ही में एक्ट्रेस पति जहीर की लंबी उम्र के लिए करवा चौथ का व्रत भी रखा था।

08 / 08
Share

23 जून को जहीर की दुल्हन बनी थीं सोनाक्षी

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकलाब ने अपने माता-पिता की मौजदूगी में 23 जून के दिन रजिस्टर्ड मैरिज की थी। शादी को अब 4 महीने से ज्यादा हो चुके हैं।