Sonnalli Seygall Mehndi Ceremony: सोनाली सहगल ने लगवाई आशीष एल सजनानी के नाम की मेंहदी, देखें PICS

'प्यार का पंचनामा फेम' एक्ट्रेस सोनाली सहगल आज 7 जून को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड आशीष से सीक्रेट सेरेमनी में शादी करने वाली हैं। इससे पहले एक्ट्रेस की मेहंदी की फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। इसके साथ ही दुल्हन के जोड़े में भी सोनाली की तस्वीरें इंटरनेट पर बवाल काट रही हैं। आइए इनपर एक नजर डालते हैं।

प्यार का पंचनामा एक्ट्रेस की शादी
01 / 07

प्यार का पंचनामा एक्ट्रेस की शादी

'प्यार का पंचनामा फेम' एक्ट्रेस सोनाली सहगल आज 7 जून को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड आशीष से सीक्रेट सेरेमनी में शादी करने वाली हैं। इससे पहले एक्ट्रेस की मेहंदी की फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। इसके साथ ही दुल्हन के जोड़े में भी सोनाली की तस्वीरें इंटरनेट पर बवाल काट रही हैं। आइए इनपर एक नजर डालते हैं।

पेट डॉग संग दिखीं Sonnalli Seygalls
02 / 07

पेट डॉग संग दिखीं Sonnalli Seygalls

अपनी शादी के मंडप पर सोनाली सहगल पेट डॉग के साथ पहुंची हैं, सोशल मीडिया पर सोनाली का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

हाथों में लगी मेहंदी
03 / 07

हाथों में लगी मेहंदी

सोनाली सहगल और उनके लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड आशीष के हाथों में शादी से पहले मेहंदी लगती नजर आ रही है। आजा दोनों हमेशा के लिए एक दूजे के हो जाएंगे।

आशीष का मेहंदी लुक वायरल
04 / 07

आशीष का मेहंदी लुक वायरल

आशीष ने अपने मेहंदी पर पिंक कलर का डिजाइनर कुर्ता पहना हुआ है, आशीष का ये मेहंदी का लुक फैंस का खूब पसंद आ रहा है।

परिवार और करीबी दोस्तों संग शादी
05 / 07

परिवार और करीबी दोस्तों संग शादी

एक्ट्रेस सोनाली सहगल आज 7 जून को आशीष संग करीबी दोस्तों और परिवार वालों की मौजूदगी में ही सीक्रेट शादी करने वाली हैं।

sonnalli seygall का मेहंदी लुक
06 / 07

sonnalli seygall का मेहंदी लुक

प्यार का पंचनाम फेम एक्ट्रेस sonnalli seygall का ये मेहंदी लुक सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। फैंस एक्ट्रेस की खूबसूरती की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

सोनाली सहगल और आशीष
07 / 07

सोनाली सहगल और आशीष

आशीष एक बिजनेस मैन हैं और बताया जा रहा है कि बीते 5 सालों से दोनों एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में थे। अब जाकर दोनों शादी करने वाले हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited