होम लाइव टीवी citiesशहर फोटोज अगली
खबर

Sonnalli Seygall Mehndi Ceremony: सोनाली सहगल ने लगवाई आशीष एल सजनानी के नाम की मेंहदी, देखें PICS

'प्यार का पंचनामा फेम' एक्ट्रेस सोनाली सहगल आज 7 जून को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड आशीष से सीक्रेट सेरेमनी में शादी करने वाली हैं। इससे पहले एक्ट्रेस की मेहंदी की फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। इसके साथ ही दुल्हन के जोड़े में भी सोनाली की तस्वीरें इंटरनेट पर बवाल काट रही हैं। आइए इनपर एक नजर डालते हैं।

प्यार का पंचनामा एक्ट्रेस की शादी प्यार का पंचनामा एक्ट्रेस की शादी
01 / 07
Share

प्यार का पंचनामा एक्ट्रेस की शादी

'प्यार का पंचनामा फेम' एक्ट्रेस सोनाली सहगल आज 7 जून को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड आशीष से सीक्रेट सेरेमनी में शादी करने वाली हैं। इससे पहले एक्ट्रेस की मेहंदी की फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। इसके साथ ही दुल्हन के जोड़े में भी सोनाली की तस्वीरें इंटरनेट पर बवाल काट रही हैं। आइए इनपर एक नजर डालते हैं।

पेट डॉग संग दिखीं Sonnalli Seygalls पेट डॉग संग दिखीं Sonnalli Seygalls
02 / 07
Share

पेट डॉग संग दिखीं Sonnalli Seygalls

अपनी शादी के मंडप पर सोनाली सहगल पेट डॉग के साथ पहुंची हैं, सोशल मीडिया पर सोनाली का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

03 / 07
Share

हाथों में लगी मेहंदी

सोनाली सहगल और उनके लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड आशीष के हाथों में शादी से पहले मेहंदी लगती नजर आ रही है। आजा दोनों हमेशा के लिए एक दूजे के हो जाएंगे।

04 / 07
Share

आशीष का मेहंदी लुक वायरल

आशीष ने अपने मेहंदी पर पिंक कलर का डिजाइनर कुर्ता पहना हुआ है, आशीष का ये मेहंदी का लुक फैंस का खूब पसंद आ रहा है।

05 / 07
Share

परिवार और करीबी दोस्तों संग शादी

एक्ट्रेस सोनाली सहगल आज 7 जून को आशीष संग करीबी दोस्तों और परिवार वालों की मौजूदगी में ही सीक्रेट शादी करने वाली हैं।

06 / 07
Share

sonnalli seygall का मेहंदी लुक

प्यार का पंचनाम फेम एक्ट्रेस sonnalli seygall का ये मेहंदी लुक सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। फैंस एक्ट्रेस की खूबसूरती की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

07 / 07
Share

सोनाली सहगल और आशीष

आशीष एक बिजनेस मैन हैं और बताया जा रहा है कि बीते 5 सालों से दोनों एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में थे। अब जाकर दोनों शादी करने वाले हैं।