​21 दिनों में बदल ली R.Madhvan ने अपनी काया, निकली हुई तोंद को अंदर करने का इतना आसान तरीका नहीं सुना होगा​

बॉलीवुड स्टार आर माधवन ने हाल ही में अपनी फिटनेस जर्नी साझा की है। उन्होंने के इंटरव्यू के दौरान बताया कि कैसे 21 दिनों में वो फैट टू फिट हो गए। आइए आपको बताते हैं उन्होंने ऐसा कौनसा तरीका बताया जिसने सबको हैरान कर दिया।

01 / 07
Share

आर माधवन ने घटाया वजन

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान आर माधवन ने एक चौकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि महज 21 दिन में उनकी बाहर लटकती हुई तोंद अंदर हो गई। ये सब उन्होंने कैसे किया इसका सीक्रिट तरीका भी साझा किया है। फिल्म के दौरान जब उनका पेट बाहर निकाल आया तो वह ऐसे फैट से फिट हुए थे। यहाँ जाने उनका सीक्रेट तरीका।

02 / 07
Share

रॉकेट्री के बाद बढ़ा वजन

आर माधवन की फिल्म रॉकेट्री जिसे उन्होंने खुद डायरेक्ट किया था। इसे करते समय उनका वजन बढ़ गया था। उनका पेट बाहर निकल आया था और वह अपनी सेहत पर ध्यान नहीं पा रहे थे।

03 / 07
Share

हो गए थे कुछ ऐसे

ये तस्वीर खुद आर माधवन ने साझा की है उन्होंने दिखाया कि वह कुछ ऐसे नजर आते थे। यह उनका रिएल पेट है। जिसे देखकर हर कोई हैरान हो जाएगा।

04 / 07
Share

21 दिन में बदल लिया हुलिया

माधवन ने अपनी सेहत को केवल 21 दिन दिए और उनका बाहर निकला हुआ पेट जल्द ही अंदर हो गया। आर माधवन ने ये बिना किसी जिम और ट्रैनिंग के किया है।

05 / 07
Share

ये डाइट की फॉलो

आर माधवन ने अपनी डाइट में हल्का सअ बदलाव करने के बाद ये वजन कम किया। उन्होंने बताया कि मैंने बस ऐसा खाना खाया जो मेरे शरीर के लिए हेलदी हो। हर रोज शाम 7 बजे से पहले डिनर कर लेना इसने बहुत मदद की। इसके अलावा उन्होंने 8 घंटे की नींद को भी जरूरी बताया।

06 / 07
Share

इन्टमिडीएट फास्ट

इन्टमिडीएट फास्ट वाले प्रचलन को अपनाते हुए उन्होंने 21 दिन में अपनी बॉडी में बदलाव कर लिया। वह खाने में बाद हल्का और हेल्दी खानया खाते थे। जिसे कोई भी आसानी से फॉलो कर सकता है। ​

07 / 07
Share

शैतान से छाए

हाल ही में आर माधवन की फिल्म शैतान ने कमाल कर दिखाया। इस फिल्म में माधवन ग्रे किरदार में थे जिसने सबको हैरान कर दिया। फिल्म ने छप्परफाड़ कमाई की थी और दर्शकों का दिल जीत लिया था।