राधिका मर्चेंट के चचिया ससुर के इश्क को बार-बार ठुकराती थीं टीना अंबानी, यूं बनीं अनिल अंबानी संग जोड़ी
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्रेम कहानी तो अब पूरी होने जा रही है। दोनों 12 जुलाई को 7 फेरे लेने वाले हैं। इस बीच अब यहां राधिका मर्चेंट के होने वाले चचिया ससुर अनिल अंबानी और उनकी चचिया सास टीना अंबानी की लव स्टोरी पर एक नजर डालते हैं, जो एक दम रोलर कोस्टर राइड जैसी रही थी।


अतरंगी है इनकी लव स्टोरी
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंद की शादी बीते काफी समय से चर्चा में है। इस बीच आज अंबानी परिवार की उस शादी के बारे में जानते हैं जिसे मुकम्मल होने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। यहां हम अनिल अंबानी और उनकी पत्नी टीना अंबानी की शादी को लेकर बात कर रहे हैं। दोनों की ये लव स्टोरी बेहद अनोखी रही थी। यहां इस पर एक नजर डालते हैं।


अनिल को हो गया था लव एट फर्ट साइट
अनिल अंबानी ने पहली बार टीना को एक शादी में देखा था। उस समय टीना ने ब्लैक ड्रेस पहनी हुई थी। टीना के एक भतीजे के जरिए दोनों ने बातचीत शुरू की थी। जो बाद में शादी तक पहुंच गई।
टीना ने क्यों दूर हुए थे अनिल
अनिल अंबानी ने जब पहली बार परिवार को टीना के बारे में बताया था तो वह इस रिश्ते के सख्त खिलाफ हो गए थे। वह नहीं चाहते थे कि एक बॉलीवुड एक्ट्रेस अंबानी खानदार की बहू बनें।
टीना को बताई थी वजह
जब अनिल अंबानी ने टीना को यह बताया कि उनका परिवार इस रिश्ते के खिलाफ है और इस वजह से अब दोनों को मिलना जुलना बंद करना पड़ेगा तो टीना को काफी बुरा भी लगा था।
भूकंप ने दोबारा शुरू किया प्यार
साल 1989 में भूकंप आया था उस समय टीना वहीं मौजूद थीं। तब अनिल ने उनको फोन किया और पूछा कि वह ठीक हैं। जिसके बाद दोनों की बातचीत फिर से शुरू हो गई थी।
दोबारा शुरू हुआ प्यार
जब अनिल और टीना की दोबारा बातचीत हुई तो अनिल ने यह सोचा कि अब वह टीना से नहीं बिछड़ना चाहते हैं। टीना और अनिल इसके बाद फिर दोबारा कभी अलग भी नहीं हुए।
1991 में हुई थी शादी
अनिल अंबानी और टीना अंबानी ने 1991 में शादी कर ली थी। उस समय अनिल की पत्नी बॉलीवुड एक्ट्रेस टीना मुनीम के नाम से पहचानी जाती थीं। टीना की सुंदरता पर अनिल फिदा हो गए थे।
अनिल से उम्र में बड़ी थीं टीना
टीना अपने पति अनिल अंबानी से उम्र में दो साल बड़ी हैं। इस वजह से भी परिवार को इस रिश्ते से दिक्कत थी। अब दोनों के दो बेटे अनमोल और अंशुल भी हैं। इस समय पहल अपनी शादी शुदा जीवन हंसी खुशी बिता रहे हैं।
430 रन बनाकर भी ऐसे रिकॉर्ड से चूके गिल, जिंदगी भर रहेगा पछतावा
टीम इंडिया ने बर्मिंघम में लगाया रनों का अंबार, 93 साल में ऐसा हुआ पहली बार
बादलों के ऊपर लाल रंग का दिखा 'टॉवर'; अंतरिक्ष से कैद हुआ दुर्लभ नजारा
टेस्ट में शुरुआती 4 पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तान
शुभमन गिल ने तोड़ा सुनील गावस्कर का 54 साल पुराना रिकॉर्ड
Wimbledon 2025: तीसरे दौर में पहुंची युकी भांबरी और रॉबर्ट गैलोव की जोड़ी, बाहर हुए बालाजी-बोलिपल्ली
IND U19 vs ENG U19 4th ODI: वैभव सूर्यवंशी रिकॉर्डतोड़ शतक की बदौलत टीम इंडिया ने जीती इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज
IND vs ENG 2nd Test day 4 Highlights: कप्तान शुभमन गिल के बल्ले का तूफान जारी, बर्मिंघम का घमंड तोड़ने के मुहाने पर टीम इंडिया
68 सुरंगें 2592 किमी. लंबाई, इस राज्य में बन रहे 25 हाईवे, खतरनाक पहाड़ियों-वादियों में फर्राटा भरेंगी गाड़ियां
IND vs ENG: किंग कोहली ने की प्रिंस शुभमन गिल की तारीफ, आप इसके हकदार थे
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited