Radhikka Madan-Ajay Devgn से पहले ये एक्टर्स भी पड़े ज्योतिष के चक्कर में, बदल डाली नाम की स्पेलिंग

Bollywood actors who changed their name's spelling: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी अदाकारा राधिका मदान ने अपने नाम की स्पेलिंग बदलकर सबको चौंका दिया है। इंडस्ट्री में सालों बिताने के बाद राधिका ने नाम की स्पेलिंग बदली है। उनसे पहले और भी कई सारे सितारे ये काम कर चुके हैं।

ज्योतिषि के कहने पर इन बॉलीवुड सितारों ने बदली नाम की स्पेलिंग सफलता ने चूमे कदम
01 / 10

ज्योतिषि के कहने पर इन बॉलीवुड सितारों ने बदली नाम की स्पेलिंग, सफलता ने चूमे कदम

अदाकारा राधिका मदान के चाहनेवालों को हाल में ही पता चला है कि उन्होंने अपने नाम की स्पेलिंग बदल ली है। राधिका मदान से पहले ये कारनामा कई और भी सितारे कर चुके हैं। ज्योतिषि के कहने पर इन सितारों ने नाम की स्पेलिंग बदली और फिर सफलता ने इन लोगों के कदम चूमे। अपनी इस रिपोर्ट में हम आपको इन्हीं सितारों के बारे में बताएंगे। और पढ़ें

तृप्ति डिमरी Triptii Dimri
02 / 10

तृप्ति डिमरी (Triptii Dimri)

फिल्म एनिमल से लोगों के दिलों पर छाने वाली अदाकारा तृप्ति डिमरी ने कुछ वक्त पहले ही अपने नाम की स्पेलिंग बदली थी। पहले वो Tripti Dimri लिखा करती थीं लेकिन अब वो Triptii Dimri लिखती हैं।

अजय देवगन Ajay Devgn
03 / 10

अजय देवगन (Ajay Devgn)

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के सिंघम अजय देवगन ने भी करियर के बीच में अपने नाम की स्पेलिंग में बदलाव किया था। अजय देवगन पहले Ajay Devgan लिखा करते थे लेकिन अब वो Ajay Devgn लिखते हैं।

ऋतिक रोशन Hrithik Roshan
04 / 10

ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan)

कलाकार ऋतिक रोशन अपने नाम के आगे हमेशा से ही H लगाते आए हैं। ऋतिक रोशन ने पंडित जी के कहने पर अपने बच्चों के नाम के आगे भी H लगाया है। ऐसा लगता है कि ऋतिक रोशन H शब्द को शुभ मानते हैं।

करिश्मा कपूर Karisma Kapoor
05 / 10

करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor)

करिश्मा की स्पेलिंग एक जमाने में Karishma हुआ करती थी लेकिन जिंदगी में चल रही परेशानियों को देखते हुए उन्होंने अपने नाम की स्पेलिंग Karisma कर ली। इसके बाद से उनकी जिंदगी में शांति आ गई।

नुसरत भरूचा Nushrratt Bharuccha
06 / 10

नुसरत भरूचा (Nushrratt Bharuccha)

टीवी से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाली अदाकारा नुसरत भरूचा ने भी अपने नाम की स्पेलिंग में बदलाव किया है। नुसरत भरूचा अब Nushrratt Bharuccha लिखती हैं।

राधिका मदान Radhikka Madan
07 / 10

राधिका मदान (Radhikka Madan)

अपनी एक्टिंग के लिए लोगों के बीच पहचाने जाने वाली अधाकारा राधिका मदान ने भी अपने नाम की स्पेलिंग में बदलाव किया है। उनके नाम की नई स्पेलिंग Radhikka Madan है।

रानी मुखर्जी Rani Mukerji
08 / 10

रानी मुखर्जी (Rani Mukerji)

अदाकारा रानी मुखर्जी 90 के दशक से ही दर्शकों के दिलों पर राज कर रही हैं। रानी मुखर्जी ने भी अपने नाम की स्पेलिंग चेंज की है। उन्होंने अपने सरनेम में से H हटाया है। रानी मुखर्जी अपने नाम की स्पेलिंग Rani Mukerji कर ली है।

रितेश देशमुख Ritiesh Deshmukh
09 / 10

रितेश देशमुख (Ritiesh Deshmukh)

जब रितेश देशमुख ने बॉलीवुड में एंट्री मारी थी तब वो Ritish लिखा करते थे लेकिन पंडित जी की सलाह पर उन्होंने अपने नाम की स्पेलिंग Ritiesh कर ली।

सुनील शेट्टी Suniel Shetty
10 / 10

सुनील शेट्टी (Suniel Shetty)

एक्टर सुनील शेट्टी ने भी अपने नाम की स्पेलिंग में बदलाव किया है। कुछ समय से ही वो अपने नाम को Suniel Shetty लिखते हैं। सुनील शेट्टी इंडस्ट्री के सबसे सुलझे हुए एक्टर्स में से एक हैं, जो हर किसी के अच्छे दोस्त हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited