नानी डिम्पल का हाथ पकड़े Skyforce देखने आई रजेश खन्ना की नातिन, बुलबुल सी लड़की को मुड़-मुड़कर देख रहे थे लोग

बॉलीवुड अभिनेत्री डिम्पल कपाड़िया की नातिन नाओमिका सरन अपनी नानी के साथ नजर आई। बीती रात दोनों को स्काईफोर्स की स्क्रीनिंग के दौरान स्पॉट किया गया। जहां पर नाओमिका को देखकर हर कोई हैरान हो गया। इस स्टारकिड की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं।

01 / 07
Share

राजेश खन्ना की नातिन पर टिकी फैंस की निगाहें

बीती रात गुरुवार को स्काईफोर्स की स्क्रीनिंग हुई जहां पर कई बॉलीवुड स्टार्स एक साथ नजर आए। इस मौके पर जिसने सबसे ज्यादा ध्यान खींचा वो थी राजेश खन्ना की नातिन नाओमी सरन, नाओमी इस मौके पर अपनी नानी डिम्पल के साथ नजर आई थी। हर कोई यह जानने के लिए बेताब है कि ये कौन है

02 / 07
Share

बेहद खूबसूरत है रिंकी खन्ना की बेटी

राजेश खन्ना की छोटी बेटी रिंकी खन्ना लाइमलाइट से दूर रहती हैं। लेकिन उनकी बेटी नाओमी सरन अक्सर अपने लुक्स से छाई रहती है। बीती रात नाओमी को स्काईफोर्स की स्क्रीनिंग पर देखा गया।

03 / 07
Share

नानी के साथ आई नाओमी

नाओमी सरन अपनी नानी डिम्पल कपाड़िया के साथ स्काईफोर्स देखने आई थी। जिस तरह से वह अपनी नानी को पकड़कर चल रही थी सबकी निगाहें उसी पर टिकी रह गई।

04 / 07
Share

नाना जैसी दिखती है नाओमी

नाओमी सरन पर सबकी निगाहें टिकी हुई थी , हर कोई यही कह रहा था कि यह अपने नाना राजेश खन्ना पर गई है। नाओमी की खूबसूरती देख उनकी तस्वीरें और वीडियो जमकर वायरल हो रही है।

05 / 07
Share

क्या करती है नाओमी खन्ना

नाओमी सरन 21 साल की है। वह लंदन में अपनी पढ़ाई पूरी कर रही है और अपनी मम्मी रिंकी सरन और पापा के साथ रहती है। नाओमी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती है उनकी काफी फैन फालोइंग है।

06 / 07
Share

डिम्पल कपाड़िया को सहारा दे रही थी नाओमी

स्काई फोर्स की स्क्रीनिंग के दौरान नाओमी सरन अपनी नानी को सहारा दे रही थी। ऐसे में सबकी नजर उसी पर टिकी हुई थी। नाओमी के बारे में फैंस जानने के लिए बेताब नजर आ रहे हैं।

07 / 07
Share

अक्षय कुमार के बच्चों के साथ आती है नजर

नाओमी अक्सर अपनी मासी ट्विंकल खन्ना के बच्चों आरव और नितारा के साथ नजर आती है।