राजनीति के धुरंधर कहे जाते हैं ये साउथ सितारे , सरकार चलाने के लिए काफी है एक इशारा
South Stars in Politics : पवन कल्याण से लेकर सुपरस्टार रजनीकांत तक ये साउथ सितारे सिनेमा के साथ-साथ राजनीति में भी अपना दम दिखा चुके हैं। इन्होंने साबित कर के दिखा दिया है कि जनता इनसे कितना प्यार करती है। इस लिस्ट में साउथ की नामी कलाकारों का नाम शामिल है। आइए आपको बताते हैं .....
राजिनीति में साउथ सितारे
अभिनेता और राजनेता दोनों में एक चीज बहुत कॉमन होती है, इनके चाहने वाले खूब होते हैं। और अगर बात साउथ के अभिनेताओं की हो तो जनता उन्हें अपने भगवान से भी ज्यादा मानती है। साउथ की रजिनीति में भी यही हाल है फैंस जितना प्यार अभिनेताओं को देती है जब वहीं राजनीति में उतरते हैं उन्हें उतना ही प्यार मिलता है। इसका उधारण है जयललिता, इसके अलावा भी कई स्टार्स हैं जो नेता बनकर जनता का दिल जीत चुके हैं। आइए आपको इनसे मिलवाते हैं।
रामचंद्रन ( MGR)
अभिनेता-राजनेता रामचंद्रन, जिन्हें एमजीआर के नाम से भी जाना जाता है, ने 1972 में डीएमके छोड़ने के बाद एआईएडीएमके की स्थापना की। वह 1977 में मुख्यमंत्री बने और 24 दिसंबर 1987 को निधन होने तक लगातार 10 वर्षों तक मुख्यमंत्री रहे।
जयललिता
1982 में, जे जयललिता ने एमजीआर के नेतृत्व वाली एआईएडीएमके के साथ अपनी राजनीतिक यात्रा शुरू की। 1984 में राज्यसभा के लिए चुनी गईं, जब एमजीआर बीमार पड़ गए तो उन्हें असफलताओं का सामना करना पड़ा। पार्टी में भूमिकाएँ खोने के बावजूद, उन्होंने उस वर्ष प्रमुख लोकसभा और विधान सभा चुनावों में जीत हासिल की थी। उनका राजिनीतिक करियर बेहद कमाल का रहा था।
रजनीकांत ( Rajinikanth)
सुपरस्टार रजनीकांत ने अपनी पार्टी रजनी मक्कल मंद्रम (आरएमएम) के साथ 2017-2021 तक राजनीति में एक छोटा कार्यकाल बिताया। मशहूर अभिनेता ने 31 दिसंबर 2017 को राजनीति में आने की घोषणा की थी और 12 जुलाई 2021 को उन्होंने पार्टी भंग कर दी. जब उन्होंने पार्टी भंग की थी तो उन्होंने कहा था कि उनका राजनीति में लौटने का कोई इरादा नहीं है। उनका ये तीन साल का कार्यकाल कमाल का रहा था।
चिरंजीवी ( Chiranjeevi)
चिरंजीवी ने 2008 में प्रजा राज्यम पार्टी की स्थापना करके राजनीति में प्रवेश किया था । 2009 के आंध्र प्रदेश विधान सभा चुनावों में इन्होंने 18 सीटें हासिल कीं। बाद में उन्होंने पार्टी का कांग्रेस में विलय कर दिया और 2012 में राज्यसभा सदस्य बने। राज्य मंत्री की भूमिका के बावजूद, वह 2014 के चुनावों के बाद सक्रिय राजनीति से हट गए।
कमल हासन ( Kamal Hassan)
कमल हासन ने 2018 में आधिकारिक तौर पर अपनी राजनीतिक पार्टी 'मक्कल निधि मय्यम' लॉन्च की। अभिनेता ने पहले कहा है कि राजनीति में प्रवेश करने का उनका उद्देश्य तमिलनाडु के राजनीतिक परिदृश्य में 'यथास्थिति' को बदलना है। उनकी यात्रा, जो रामेश्वरम से शुरू हुई, मदुरै में समाप्त हुई।
विजय थालापति ( Vijay Thalapathy)
तमिल अभिनेता विजय ने अपनी फिल्म प्रतिबद्धताओं को पूरा करने के बाद सक्रिय राजनीतिक भागीदारी के लिए अपनी इच्छा जताते हुए हाल ही में 'तमिलगा वेट्ट्री कज़गम' राजनीतिक पार्टी लॉन्च की। अभिनेता ने बयान में कहा, ''मैं इसे (राजनीति) तमिलनाडु के लोगों का आभार मानता हूं.''
पवन कल्याण ( Pawan kalyan)
14 मार्च 2014 को, पवन कल्याण ने जन सेना पार्टी की स्थापना की, जो उनकी पुस्तक "इज़्म" की विचारधारा से जुड़ा एक राजनीतिक संगठन है। टीडीपी और जनसेना ने 2024 के लोकसभा चुनावों के साथ-साथ राज्य में अगले विधानसभा चुनावों में राज्य में सत्तारूढ़ पार्टी से लड़ने के लिए एक चुनावी गठबंधन बनाया है।
यूपी में TGT और PGT टीचर की बंपर वैकेंसी जल्द, जानें कितनी होगी सैलरी
मूलांक 3 वालों में क्या अच्छा-क्या बुरा, जानें
Stars Spotted Today: 'पुष्पा 2' के इवेंट में साथ दिखे रश्मिका-अल्लू, अमिताभ बच्चन के कूल लुक ने लूटी लाइमलाइट
अंकल ने फॉर्च्यूनर के इस टैंक में डाला वोदका, कारण जान कहेंगे ‘उस्ताद’
BB 18 Weekend Ka Vaar: सलमान खान के गुस्से का शिकार बनेंगे ये 6 कंटेस्टेंट, एक-एक का तगड़ा हिसाब लेंगे भाईजान
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited