गुमनाम रहती हैं राजपाल यादव और जॉनी लीवर समेत इन कॉमेडियन की बीवियां, चकाचौंध से दूर-दूर तक नहीं है नाता

बॉलीवुड कॉमेडियन के बिना अधूरी लगती हैं। ये कॉमेडी स्टार फेमस तो खूब होते हैं लेकिन इनकी पत्नियाँ अक्सर गुमनाम रह जाती हैं। वैसे ही राजपाल यादव से लेकर जॉनी लीवर समेत इन स्टार्स की बीवियां लाइमलाइट से दूर रहती हैं। आइए आपको मिलवाते हैं।

नहीं देखी होंगी कॉमेडियन स्टार्स की पत्नियां
01 / 09

नहीं देखी होंगी कॉमेडियन स्टार्स की पत्नियां

बॉलीवुड की 90 के दशक की फिल्में कॉमेडियन स्टार के बिना अधूरी लगती थी। जॉनी लीवर से लेकर राजपाल यादव तक इन स्टार्स के बिना फिल्म देखने का मजा नहीं आता था। ये स्टार्स 90 के दशक में काफी पॉपुलर थे। जीतने ये पॉपुलर थे इनकी पत्नियां उतनी ही मीडिया से दूर रहती हैं। इनमें से कुछ का चेहरा तो आपने कभी नहीं देखा होगा, इनका नाम भी काफी गुमनाम है। आइए आपको मिलवाते हैं स्टार्स की पत्नियों सेऔर पढ़ें

राधा यादव Radhav Yadav
02 / 09

राधा यादव( Radhav Yadav)

राजपाल यादव की पत्नी राधा यादव उनकी दूसरी बीवी है। राजपाल की पहली बीवी की डिलीवरी के दौरान मौत हो गई थी। हाल ही में राधा यादव उनकी फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान नजर आई थी। वह लंदन की रहने वाली है।

सुजाता लीवर  Sujatha Lever
03 / 09

सुजाता लीवर ( Sujatha Lever)

मशहूर कॉमेडियन जॉनी लीवर की पत्नी सुजाता लाइमलाइट से दूर रहती है। वह सोशल मीडिया पर बेहद कम नजर आती है। सुजाता एक हाउसवाइफ है, उनके एक बेटा और बेटी है।

शिवांगी कोल्हापुरी  Shivangi Kolhapuri
04 / 09

शिवांगी कोल्हापुरी ( Shivangi Kolhapuri)

बॉलीवुड अदाकारा शिवांगी कोल्हापुरी शक्ति कपूर से शादी के बाद फिल्मी दुनिया से दूर हो गई। शक्ति कपूर ने कहा था कि वह शिवांगी को हाउसवाइफ की तरह रखना चाहते हैं।

किरण मिश्रा  Kiran Mishra
05 / 09

किरण मिश्रा ( Kiran Mishra )

कॉमेडियन संजय मिश्रा की पत्नी का नाम किरण मिश्रा है। संजय अपनी पत्नी के साथ बेहद कम नजर आते हैं। कपल की दो बेटी है जिनका नाम पल मिश्रा और लम्हा मिश्रा है। किरण एक हाउसवाइफ की तरह साधारण जीवन जीती है।

शशि कौशिक  Sashi Kaushik
06 / 09

शशि कौशिक ( Sashi Kaushik)

दिग्गज अभिनेता सतीश कौशिक की पत्नी का नाम शशि कौशिक है। वह एक फिल्म निर्माता है उन्होंने छोरियाँ छोरों से कम है जैसी फिल्म बनाई है। शशि लाइमलाइट से दूर रहती है वह बेहद कम ही मीडिया के सामने आती है।

हबीबा जाफरी  Habiba Jaffery
07 / 09

हबीबा जाफरी ( Habiba Jaffery)

जावेद जाफरी की दूसरी पत्नी का नाम हबीब जाफरी है। इससे पहले जावेद ने पाकिस्तानी टीवी एक्ट्रेस ज़ेबा बख्तियार से शादी के थी। दोनों पत्नियों से जावेद के 3 बच्चे हैं।

कश्मीरा शाह  Kashmira Shah
08 / 09

कश्मीरा शाह ( Kashmira Shah)

टीवी स्टार कृष्णा अभिषेक की पत्नी कश्मीरा शाह को तो हर कोई जानता है। वह जानी-मानी टीवी अभिनेत्री है। उन्होंने कई टीवी शो होस्ट किए हैं, हाल ही में कृष्णा अभिषेक ने अपनी बहन आरती सिंह की शादी की है।

गिन्नी चतरथ  Ginni Chatrath
09 / 09

गिन्नी चतरथ ( Ginni Chatrath)

कपिल शर्मा के पत्नी गिन्नी चथरथ को तो हर कोई जानता है, वह अक्सर कपिल शर्मा के साथ नजर आती है। गिन्नी फिलहाल हाउसवाइफ है और अपने बेटा-बेटी का ध्यान रखती है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited