राखी सावंत से पीछा छूटते ही आदिल खान फिर चढ़े घोड़ी, BB12 की सोमी खान के साथ पढ़ा निकाह

Adil Khan Durrani Somi Khan Nikah Photos Viral: बॉलीवुड से लेकर टीवी तक अपनी पहचान बनाने वाली राखी सावंत के एक्स पति आदिल खान दुर्रानी ने दूसरी शादी रचा ली है। उन्होंने बिग बॉस 12 की कंटेस्टेंट सोमी खान संग निकाह पढ़ा। इससे जुड़ी फोटोज भी वायरल हो रही हैं।

राखी सावंत से पीछा छूटते ही आदिल खान फिर चढ़े घोड़ी BB12 की सोमी खान के साथ पढ़ा निकाह
01 / 09

राखी सावंत से पीछा छूटते ही आदिल खान फिर चढ़े घोड़ी, BB12 की सोमी खान के साथ पढ़ा निकाह​

Adil Khan Durrani Marriage With Somi Khan: बॉलीवुड एक्ट्रेस राखी सावंत के एक्स-पति आदिल खान दुर्रानी इन दिनों काफी सुर्खियों में बने हुए हैं। राखी सावंत से उनकी शादी हुई थी जो कि कुछ ही महीनों में टूट गई। खास बात तो यह है कि उन्होंने दोबारा शादी रचाई है और इस बार बिग बॉस 12 की कंटेस्टेंट सोमी खान के साथ निकाह पढ़ा है। आदिल खान दुर्रानी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से सोमी खान के साथ निकाह की तस्वीरें भी साझा की हैं, जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं आदिल खान दुर्रानी और उनकी फोटोज पर-और पढ़ें

आदिल और सोमी ने जयपुर में रचाई शादी
02 / 09

आदिल और सोमी ने जयपुर में रचाई शादी

आदिल खान दुर्रानी और सोमी खान ने जयपुर में शादी रचाई। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी शादी में केवल परिवार ही शामिल हुआ था।

दुल्हन बन प्यारी लगीं सोमी खान
03 / 09

दुल्हन बन प्यारी लगीं सोमी खान

सोमी खान ने निकाह के इस खास मौके पर लाल लहंगा पहना था। इसके साथ ही उन्होंने आदिल के नाम की चुन्नी भी ओढ़ी हुई थी।

निकाह के बाद दुआ मांगते दिखे आदिल खान
04 / 09

निकाह के बाद दुआ मांगते दिखे आदिल खान

आदिल खान अपनी शादी पर व्हाइट शेरवानी पहने नजर आए। निकाह के बाद वह दुआ के लिए हाथ उठाए हुए भी दिखाई दिये।

एक-दूजे के साथ खुश दिखे आदिल और सोमी
05 / 09

एक-दूजे के साथ खुश दिखे आदिल और सोमी

आदिल खान और सोमी खान के चेहरे पर मुस्कुराहट देखने लायक रही। हालांकि दोनों की डेटिंग की बातें दुनिया से छुपी रही थीं।

आदिल की शादी से हैरान हैं राखी सावंत
06 / 09

आदिल की शादी से हैरान हैं राखी सावंत

आदिल खान दुर्रानी की शादी के बारे में राखी सावंत को एक इंटरव्यू में पता चला। आदिल की शादी का सुनकर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई थी।

आदिल और सोमी ने दिखाया निकाहनामा
07 / 09

आदिल और सोमी ने दिखाया निकाहनामा

आदिल खान और सोमी खान ने निकाह पढ़ने के बाद अपना निकाहनामा भी कैमरा को दिखाया। दोनों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी।

राखी ने आदिल पर लगाए संगीन आरोप
08 / 09

राखी ने आदिल पर लगाए संगीन आरोप

आदिल खान दुर्रानी की दूसरी शादी के बारे में पता चलने पर राखी ने उनपर जमकर आरोप लगाए। राखी सावंत का कहना है कि अभी आदिल और उनका तलाक नहीं हुआ है, लेकिन फिर भी उन्होंने दूसरी शादी कर ली।

सोमी के लिए चिंतित दिखीं राखी
09 / 09

सोमी के लिए चिंतित दिखीं राखी

राखी सावंत ने मीडिया संग बातचीत में कहा कि आदिल ने मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी, लेकिन कोई सोमी को बचा लो। बता दें कि आदिल और सोमी को लेकर फैंस भी खूब कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "अब राखी का तांडव शुरू होगा।"

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited