Raksha Bandhan 2024: निया-क्रिस्टल ने लिया एक-दूजे की रक्षा का जिम्मा, इन TV स्टार्स ने भी धूमधाम से मनाया त्योहार

TV Actors Raksha Bandhan 2024: आज 19 अगस्त को पूरा भारत देश रक्षाबंधन के त्योहार में डुबा हुआ है। इसी के साथ टीवी के कई सेलेब्स ने अपने परिवार संग रक्षाबंधन का जश्न मनाया जिसकी तमाम तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई है।

TV के इन सितारों ने मनाया Raksha Bandhan यहाँ देखें तस्वीरें
01 / 07

TV के इन सितारों ने मनाया Raksha Bandhan, यहाँ देखें तस्वीरें

​TV Actors Raksha Bandhan 2024: 19 अगस्त को पूरे देश में रक्षाबंधन मनाया जा रहा है। यह भाई-बहन के प्यार का दिन है। रक्षाबंधन पर बहनें अपने भाई की कलाई पर अपने प्यार के प्रतीक के रूप में राखी बांधती हैं और बदले में भाई उनकी रक्षा करने का वादा करते हैं। इस त्योहार को बॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री तक मनाया जा रहा है जिसकी तस्वीरें खुद एक्टर्स सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। ​और पढ़ें

निया शर्मा-क्रिस्टेल दिसूजा Nia Sharma-Krystle DSouza
02 / 07

निया शर्मा-क्रिस्टेल दिसूजा (Nia Sharma-Krystle D'Souza)

सीरियल एक हजारों में मेरी बहना में नजर आ चुकी निया शर्मा और क्रिस्टेल एक दूसरे को रियल लाइफ में एक दूजे को राखी बांधती है। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपना ये खूबसूरत वीडीओ शेयर किया है।

पारस कलनावत Paras Kalnawat
03 / 07

पारस कलनावत (Paras Kalnawat)

टीवी एक्टर पारस कलनावत ने भी अपनी बहन से कलाई पर राखी बँधवाकर उसकी रक्षा का जिम्मा उठाया है। इन दिनों एक्टर सीरियल कुंडली भाग्य में नजर आ रहा है जो टीआरपी में अच्छा पर्फॉर्म कर रहा है।

ऐश्वर्या शर्मा Aishwarya Sharma
04 / 07

ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma)

टीवी एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा ने अपने ऑनस्क्रीन देवर विहान वर्मा को राखी बांधी। सिर्फ यही नहीं दोनों हर साल के दूजे को रक्षाबंधन के मौके पर राखी बांधते हैं।

कृतिका सेंगर Kartika Sengar
05 / 07

कृतिका सेंगर (Kartika Sengar)

टीवी एक्ट्रेस कृतिका सेंगर ने भी रक्षा बंधन के मौके पर अपने भाई को राखी बांधी। बात दें एक्ट्रेस ने टीवी की दुनिया से काफी समय से दूरी बनाई हुई है।

अभिषेक कुमार Abhishek Kumar
06 / 07

अभिषेक कुमार (Abhishek Kumar)

बिग बॉस 17 के फाइनलिस्ट रह चुके अभिषेक कुमार ने भी अपने बहनों से राखी बँधवाई। ऐसे में एक्टर ने अपनी बहनों को नेक भी दिया जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।

अंजली अरोड़ा Anjali Arora
07 / 07

अंजली अरोड़ा (Anjali Arora)

कच्चा बादाम फेम गर्ल अंजली अरोड़ा ने भी अपने इंस्टाग्राम पर रक्षा बंधन की तस्वीरें शेयर की हैं। इस तस्वीर में वह अपने भाइयों को राखी बांध रही हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited