Raksha bandhan 2024: भाईयों को छोड़ किसी और के साथ राखी का त्यौहार मनाते हैं ये सितारे, बेहद दिलचस्प हैं किस्से

​रक्षाबंधन का त्योहार पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस त्योहार पर बहने अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांध रही है। खास बात तो यह है कि सितारे भी इस त्योहार को बेहद धूमधाम से मना रहे हैं। वही कुछ सितारे ऐसे भी हैं जिनके भाई नहीं लेकिन वो राखी बंधती हैं, लेकिन किसी और के साथ। आइए आज हम आपको ऐसे सितारो के बारे में बताते है जिनकी राखी कुछ खास हैं वो अपने भाईयों को नहीं बल्कि माता-पिता मौसी, डॉग को राखी बंधती हैं। जानिए कौन हैं वो सितारे।

01 / 08
Share

Raksha bandhan 2024: भाईयों को छोड़ किसी और के साथ राखी का त्यौहार मनाते हैं ये सितारे

आज 19 अगस्त को पूरे देश में रक्षा बंधन मनाया जा रहा है। आज बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं और भाई अपनी बहनों को जिंदगी भर उनकी रक्षा करने का वचन देते हैं। लेकिन कुछ सितारे ऐसे भी हैं जिनके भाई नहीं लेकिन वो राखी बंधती हैं, लेकिन किसी और को। आइए आज हम आपको ऐसे सितारो के बारे में बताते है जिनकी राखी कुछ खास हैं वो अपने भाईयों को नहीं बल्कि माता-पिता मौसी, डॉग को राखी बंधती हैं। जानिए कौन हैं वो सितारे।

02 / 08
Share

अंकिता लोखंडे

अंकिता लोखंडे ने पिछले रक्षाबंधन पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वो अपनी माता को राखी बांध रही थी। जो मां हमारी बचपन से इतनी रक्षा करती हैं उन्हें राखी बांधना बहुत अच्छी बात है। इस वीडियो को देखने के बाद फैंस ने उनकी जमकर तारीफ भी की थी।

03 / 08
Share

करिश्मा तन्ना

दिशा परमार ही नहीं करिश्मा तन्ना भी अपने डॉग को राखी बांधती हैं। करिश्मा तन्ना कोको से इस कदर प्यार करती हैं कि उन्होंने उसके लिए अलग से एक इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया हुआ है

04 / 08
Share

दिशा परमार

दिशा परमार अपने भाई के साथ-साथ पालतू डॉग को राखी बांधती हैं। ऐसा कहा भी जाता है कि कुत्ता ही आदमी का सबसे प्यारा दोस्त होता है। साथ ही अपने मालिक के साथ वफादार भी रहता है।

05 / 08
Share

शुभांगी अत्रे

टीवी एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे, जिन्हें भाबी जी घर पर है में अंगूरी भाभी के नाम से जाना जाता है। वह अपने पापा को राखी बांधती हैं। एक बार एक्ट्रेस ने कहा था-मेरी दो बड़ी बहनें हैं और कोई भाई नहीं है। हर साल हम तीनों बहनें अपने पिताजी की कलाई पर राखी बांधती हैं, ताकि वे सभी मुसीबतों, संकटों और विपरीत हालातों में हमारी रक्षा करें।

06 / 08
Share

अंकिता लोखंडे ने मौसी के साथ मनाया था रक्षाबंधन

मां के अलावा अंकिता लोखंडे ने मौसी को भी राखी बांधी थी। बता दें उस वीडियो में अंकित पूजा की थाली हाथ में लेकर मां और मौसी को तिलक लगाई थी और राखी बांधती थी। एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा था, 'मैं वादा करती हूं कि मम्मी मैं आपको आखिरी सांस तो यूं ही प्रोटेक्ट करती रहूंगी। मैं आपको बहुत प्यार करती हूं। मौसी आपको भी ढेर सारा प्यार।'

07 / 08
Share

पंकज त्रिपाठी

जब पंकज गांव में रहते थे बहन से पहले उन्हें गांव के एक पंडित जी आकर राखी बांध जाते थे। एक्टर ने एक बार बताया था कि रक्षाबंधन के दिन जब मैं सोकर उठता था तो मेरे हाथ में राखी बंधी होती थी। मां बताती थी कि पंडित जी उन्हें राखी बांध जाते थे।

08 / 08
Share

दीया मिर्जा

दीया मिर्जा पहले अपने देवर निखिल संघा को राखी बांधती थी। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल भी हुई थी, लेकिन दीया मिर्जा का 2019 में साहिल सांघा से तलाक हो गया था।