Rakul Preet-Jackky Bhagnani Wedding: गोवा में समंदर किनारे 7 फेरे लेंगे रकुल-जैकी, एक रात के लिए खर्च करेंगे करोड़ों
Rakul Preet Singh-Jackky Bhagnani Wedding Venue Photos: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की शादी में अब कुछ ही वक्त बाकी रह गया है। दोनों गोवा में सात फेरे लेंगे। वेडिंग वेन्यू से जुड़ी तस्वीरें देख कोई भी हैरान रह जाएगा।
Rakul Preet-Jackky Bhagnani Wedding: गोवा की इस खूबसूरत जगह शादी रचाएंगे रकुल और जैकी
Rakul Preet Singh-Jackky Bhagnani Wedding Venue Photos: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी शादी के लिए जहां गोवा पहुंच चुके हैं तो वहीं कुछ बॉलीवुड सितारे भी उनकी शादी में शामिल होने के लिए गोवा की उड़ान भर चुके हैं। बता दें कि रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी गोवा में समंदर किनारे फेरे लेंगे। दोनों आईटीसी ग्रैंड गोवा में जीने-मरने की कसमें खाएंगे, जो कि किसी जन्नत से कम नहीं है। तो चलिए एक नजर डालते हैं रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी के वेडिंग वेन्यू पर-और पढ़ें
समंदर किनारे फेरे लेंगे रकुल और जैकी
जैकी भगनानी और रकुल प्रीत सिंह समंदर के किनारे सात फेरे लेते दिखाई देंगे। उनके वेडिंग वेन्यू से जुड़ी तस्वीरें देख किसी की भी आंखें खुली की खुली रह जाएंगी।
खूबसूरत नजारों के बीच होंगी शादी की रस्में
रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की शादी की रस्में खूबसूरत नजारों के बीच होंगी। फोटो देखकर कहा जा सकता है कि दोनों की शादी की सजावट भी शानदार होने वाली है।
रकुल-जैकी की शादी का बैंकेट हॉल भी है शानदार
रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी जिस होटल में शादी रचाएंगे। उसका बैंकेट हॉल भी बेहद शानदार है। बता दें कि इस वेडिंग बैंकेट का खर्च करोड़ों रुपये आता है।
मेहमानों के लिए होगा तगड़ा इंतजाम
रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की शादी में शामिल होने वाले मेहमानों के लिए भी जबरदस्त इंतजाम होने वाला है। वे होटल में स्पा और पूल का भी लुत्फ उठा सकते हैं।
रकुल-जैकी की शादी के लिए बीच पर भी हो रही है सजावट
रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की शादी के लिए बीच पर भी कई इंतजाम हो रहे हैं। न केवल कपल, बल्कि परिवार भी गोवा में बीच के किनारे खास वक्त बिता सकता है, साथ ही कई रस्में भी अदा कर सकता है।
जन्नत से कम नहीं है रकुल-जैकी का वेडिंग वेन्यू
रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की शादी का वेन्यू देख कहा जा सकता है कि ये लोगों को जन्नत का एहसास कराएगा। चारों तरफ फैली हरियाली और बीच की शांति रकुल-जैकी व बाकी मेहमानों को सुकून देगा।
21 फरवरी को फेरे लेंगे जैकी और रकुल
बता दें कि रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी 21 फरवरी को सात फेरे लेंगे। उनकी शादी के लिए अक्षय कुमार, वरुण धवन और भूमि पेडनेकर जैसे सितारे गोवा रवाना हो चुके हैं।
वायरल हुआ था रकुल और जैकी की शादी का कार्ड
रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की शादी का कार्ड भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बता दें कि 22 फरवरी को दोनों का ग्रैंड रिसेप्शन होगा, जिसमें इंडस्ट्री के नामी सितारे भी नजर आएंगे।
पापा सैफ अली खान के लिए घर का खाना लेकर अस्पताल पहुंची सारा अली खान, फिल्में छोड़ निभा रही हैं पुत्रीधर्म
नीरज चोपड़ा और उनकी पत्नी हिमानी मोर की उम्र में है इतना अंतर
Bigg Boss 18 Winner करणवीर मेहरा की जीत से रत्तीभर खुश नहीं हैं ये कंटेस्टेंट्स, ट्रॉफी को हाथ में देखकर गुस्से से लाल हुआ चेहरा
शादी के 17 साल बाद BPSC पास कर बनी अधिकारी, Khan Sir भी हुए हैरान
Bigg Boss: इन 7 स्टार्स के नसीब को छूकर निकल गई सुनहरी ट्रॉफी, विवियन डीसेना और रजत दलाल भी देखते रह गए मुंह
पिता बनने का सपना तोड़ सकती है इस 1 इस हार्मोन की कमी, पुरुष इन लक्षणों को न करें अनदेखा, तुरंत खाना शुरू कर दें ये चीज
26 जनवरी तक दिल्ली एयरपोर्ट पर इस समय नहीं उड़ेगी फ्लाइट्स, रोजाना ढाई घंटे आसमान में नहीं दिखेगा प्लेन
Budget 2025: कर्मचारियों को बजट में मिल सकता है ₹50000 का फायदा! NPS पर बड़ी छूट की चर्चा तेज
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: TRP के लिए नील भट्ट-ऐश्वर्या शर्मा को वापिस ले आए मेकर्स, सेट से वायरल हुआ वीडियो
ICSI CSEET Result January 2025 हुए घोषित, icsi.edu पर ऐसे करें चेक
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited