Rakul Preet-Jackky Bhagnani Wedding: गोवा में समंदर किनारे 7 फेरे लेंगे रकुल-जैकी, एक रात के लिए खर्च करेंगे करोड़ों
Rakul Preet Singh-Jackky Bhagnani Wedding Venue Photos: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की शादी में अब कुछ ही वक्त बाकी रह गया है। दोनों गोवा में सात फेरे लेंगे। वेडिंग वेन्यू से जुड़ी तस्वीरें देख कोई भी हैरान रह जाएगा।
Rakul Preet-Jackky Bhagnani Wedding: गोवा की इस खूबसूरत जगह शादी रचाएंगे रकुल और जैकी
Rakul Preet Singh-Jackky Bhagnani Wedding Venue Photos: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी शादी के लिए जहां गोवा पहुंच चुके हैं तो वहीं कुछ बॉलीवुड सितारे भी उनकी शादी में शामिल होने के लिए गोवा की उड़ान भर चुके हैं। बता दें कि रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी गोवा में समंदर किनारे फेरे लेंगे। दोनों आईटीसी ग्रैंड गोवा में जीने-मरने की कसमें खाएंगे, जो कि किसी जन्नत से कम नहीं है। तो चलिए एक नजर डालते हैं रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी के वेडिंग वेन्यू पर-
समंदर किनारे फेरे लेंगे रकुल और जैकी
जैकी भगनानी और रकुल प्रीत सिंह समंदर के किनारे सात फेरे लेते दिखाई देंगे। उनके वेडिंग वेन्यू से जुड़ी तस्वीरें देख किसी की भी आंखें खुली की खुली रह जाएंगी।
खूबसूरत नजारों के बीच होंगी शादी की रस्में
रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की शादी की रस्में खूबसूरत नजारों के बीच होंगी। फोटो देखकर कहा जा सकता है कि दोनों की शादी की सजावट भी शानदार होने वाली है।
रकुल-जैकी की शादी का बैंकेट हॉल भी है शानदार
रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी जिस होटल में शादी रचाएंगे। उसका बैंकेट हॉल भी बेहद शानदार है। बता दें कि इस वेडिंग बैंकेट का खर्च करोड़ों रुपये आता है।
मेहमानों के लिए होगा तगड़ा इंतजाम
रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की शादी में शामिल होने वाले मेहमानों के लिए भी जबरदस्त इंतजाम होने वाला है। वे होटल में स्पा और पूल का भी लुत्फ उठा सकते हैं।
रकुल-जैकी की शादी के लिए बीच पर भी हो रही है सजावट
रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की शादी के लिए बीच पर भी कई इंतजाम हो रहे हैं। न केवल कपल, बल्कि परिवार भी गोवा में बीच के किनारे खास वक्त बिता सकता है, साथ ही कई रस्में भी अदा कर सकता है।
जन्नत से कम नहीं है रकुल-जैकी का वेडिंग वेन्यू
रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की शादी का वेन्यू देख कहा जा सकता है कि ये लोगों को जन्नत का एहसास कराएगा। चारों तरफ फैली हरियाली और बीच की शांति रकुल-जैकी व बाकी मेहमानों को सुकून देगा।
21 फरवरी को फेरे लेंगे जैकी और रकुल
बता दें कि रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी 21 फरवरी को सात फेरे लेंगे। उनकी शादी के लिए अक्षय कुमार, वरुण धवन और भूमि पेडनेकर जैसे सितारे गोवा रवाना हो चुके हैं।
वायरल हुआ था रकुल और जैकी की शादी का कार्ड
रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की शादी का कार्ड भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बता दें कि 22 फरवरी को दोनों का ग्रैंड रिसेप्शन होगा, जिसमें इंडस्ट्री के नामी सितारे भी नजर आएंगे।
Stars Spotted Today: गिरफ्तारी के बाद फायर लुक में नजर आए अल्लू अर्जुन, आलिया संग इवेंट में पहुंचे रणबीर कपूर
82 साल के अमिताभ बच्चन फिटनेस में कर रहे जवानों को भी फेल, रोज सुबह चबाते हैं इस पेड़ के पत्ते, बुढ़ापे में दिख रहे 50 जैसे यंग
IPL 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के अनकैप्ड खिलाड़ी, टॉप पर धोनी
प्रयागराज की ये तस्वीरें देखकर आप भी महा कुंभ में जाने को मजबूर हो जाएंगे
Allu Arjun Arrest: जेल की हवा खा चुके हैं ये सितारे, माथे पर लगा जिंदगी भर का कलंक
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited