बड़े घराने की बहुएं बन गईं बॉलीवुड की यह सुंदर हसीनाएं, काम-धाम छोड़ काटने लगीं आराम भरी जिंदगी

बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह ने प्रोड्यूसर जैकी भगनानी के साथ शादी रचा ली है। दोनों की जोड़ी को लोग काफी पसंद भी कर रहे हैं। हालांकि बॉलीवुड की ऐसी कई एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने रकुल की तरह ही अमीर खानदान में शादी की है और अब आराम भरी जिंदगी काट रही हैं। सोनम कपूर से लेकर शिल्पा शेट्टी तक ऐसी भी कई हसीनाएं हैं जिन्होंने शादी तो अमीर परिवार में की हालांकि अभी भी थोड़ा बहुत काम कर रही हैं। आइए ऐसी ही कुछ एक्ट्रेस की लिस्ट पर एक नजर डालते हैं।

इन हसीनाओं ने चुना अमीर हमसफर
01 / 07

इन हसीनाओं ने चुना अमीर हमसफर

रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की शादी हो गई है। बॉलीवुड की ऐसी कई एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने रकुल की तरह ही अमीर खानदान में शादी की है और अब आराम भरी जिंदगी काट रही हैं। सोनम कपूर से लेकर शिल्पा शेट्टी तक ऐसी भी कई हसीनाएं हैं जिन्होंने शादी तो अमीर परिवार में की हालांकि अभी भी थोड़ा बहुत काम कर रही हैं। आइए ऐसी ही कुछ एक्ट्रेस की लिस्ट पर एक नजर डालते हैं।और पढ़ें

रकुल प्रीत Rakul Preet
02 / 07

रकुल प्रीत (Rakul Preet)

बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह ने भी जैकी भगनानी संग शादी कर ली है, उनका ससुराल भी काफी अमीर है। अब देखना होगा भविष्य में वह कैसा काम करती हैं।

सोनम कपूर Sonam Kapoor
03 / 07

सोनम कपूर (Sonam Kapoor)

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर ने बिजनेस मैन आनंद अहूजा संग शादी की है, जिनके पास पैसे की कोई कमी नहीं है, एक्ट्रेस अब शादी के बाद काफी कम ही काम कर रही हैं।

जूही चावला Juhi Chawla
04 / 07

जूही चावला (Juhi Chawla)

बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला ने भी जय मेहता संग शादी कर अपना भविष्य सिक्योर कर लिया। जूही का ससुराल काफी अमीर है और उनके पास पैसों की कोई कमी नहीं है।

श्रीदेवी Sridevi
05 / 07

श्रीदेवी (Sridevi)

बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी ने जबरदस्त फिल्मों में काम कर खूब नाम कमाया था, हालांकि करियर में एक पॉइंट के बाद आकर उन्होंने बौनी कपूर संग शादी कर ली।

आसिन Asin
06 / 07

आसिन (Asin)

बॉलीवुड एक्ट्रेस आसिन ने भी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया जैसे गजनी और रेड्डी पर एक समय के बाद बिजनेस मैन राहुल शर्मा संग शादी कर ली जो काफी अमीर हैं।

आयशा टाकिया Ayesha Takia
07 / 07

आयशा टाकिया (Ayesha Takia)

बॉलीवुड एक्ट्रेस आयशा टाकिया ने भी टारजन और वॉन्टेंड जैसी हिट फिल्मों में काम किया हालांकि एक समय के बाद उन्होंने फरहान आजमी से शादी कर ली।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited