बड़े घराने की बहुएं बन गईं बॉलीवुड की यह सुंदर हसीनाएं, काम-धाम छोड़ काटने लगीं आराम भरी जिंदगी
बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह ने प्रोड्यूसर जैकी भगनानी के साथ शादी रचा ली है। दोनों की जोड़ी को लोग काफी पसंद भी कर रहे हैं। हालांकि बॉलीवुड की ऐसी कई एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने रकुल की तरह ही अमीर खानदान में शादी की है और अब आराम भरी जिंदगी काट रही हैं। सोनम कपूर से लेकर शिल्पा शेट्टी तक ऐसी भी कई हसीनाएं हैं जिन्होंने शादी तो अमीर परिवार में की हालांकि अभी भी थोड़ा बहुत काम कर रही हैं। आइए ऐसी ही कुछ एक्ट्रेस की लिस्ट पर एक नजर डालते हैं।
इन हसीनाओं ने चुना अमीर हमसफर
रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की शादी हो गई है। बॉलीवुड की ऐसी कई एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने रकुल की तरह ही अमीर खानदान में शादी की है और अब आराम भरी जिंदगी काट रही हैं। सोनम कपूर से लेकर शिल्पा शेट्टी तक ऐसी भी कई हसीनाएं हैं जिन्होंने शादी तो अमीर परिवार में की हालांकि अभी भी थोड़ा बहुत काम कर रही हैं। आइए ऐसी ही कुछ एक्ट्रेस की लिस्ट पर एक नजर डालते हैं।
रकुल प्रीत (Rakul Preet)
बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह ने भी जैकी भगनानी संग शादी कर ली है, उनका ससुराल भी काफी अमीर है। अब देखना होगा भविष्य में वह कैसा काम करती हैं।
सोनम कपूर (Sonam Kapoor)
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर ने बिजनेस मैन आनंद अहूजा संग शादी की है, जिनके पास पैसे की कोई कमी नहीं है, एक्ट्रेस अब शादी के बाद काफी कम ही काम कर रही हैं।
जूही चावला (Juhi Chawla)
बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला ने भी जय मेहता संग शादी कर अपना भविष्य सिक्योर कर लिया। जूही का ससुराल काफी अमीर है और उनके पास पैसों की कोई कमी नहीं है।
श्रीदेवी (Sridevi)
बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी ने जबरदस्त फिल्मों में काम कर खूब नाम कमाया था, हालांकि करियर में एक पॉइंट के बाद आकर उन्होंने बौनी कपूर संग शादी कर ली।
आसिन (Asin)
बॉलीवुड एक्ट्रेस आसिन ने भी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया जैसे गजनी और रेड्डी पर एक समय के बाद बिजनेस मैन राहुल शर्मा संग शादी कर ली जो काफी अमीर हैं।
आयशा टाकिया (Ayesha Takia)
बॉलीवुड एक्ट्रेस आयशा टाकिया ने भी टारजन और वॉन्टेंड जैसी हिट फिल्मों में काम किया हालांकि एक समय के बाद उन्होंने फरहान आजमी से शादी कर ली।
GHKKPM 7 Maha Twist: मृणमयी संग जबरदस्ती कर सवि को घाव देगा अर्श, आशका को जबरन अपने घर में बसाएगा रजत
नाराज पोती आराध्या को मनाने के लिए अमिताभ बच्चन को बेलने पड़ते हैं इतने पापड़, ऐश्वर्या की बिटिया के इतने नखरे उठाते हैं दादू, ऐसा है रिश्ता
Anupama 7 MAHA Twist: दिल टूटते ही 'साइको प्रेमी' बन जाएगी माही, अनुपमा की ममता पर उठाएगी उंगली
टेस्ट क्रिकेट में गेंदबाजों के सबसे भरोसेमंद साथी हैं ये खिलाड़ी
65 साल के नागार्जुन फिटनेस में कर रहे जवानों को भी फेल, फिट रहने के लिए 30 साल से कर रहे हैं ये काम, बुढ़ापे में दिख रहे 40 जैसे यंग
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited