Ram Charan ने पिता चिरंजीवी को पद्म विभूषण मिलने पर रखी ग्रैंड पार्टी, इनसाइड फोटो ने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका

साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी को भारत सरकार ने पद्म विभूषण से सम्मानित करने का ऐलान किया है। इस बात को जानने के बाद फैंस में खुशी की लहर दौड़ गई। फैंस एक्टर को शुभकामनाएं दे रहे हैं। एक्टर के बेटे रामचरण ने इस खास मौके पर ग्रैंड पार्टी दी। पार्टी की इनसाइड तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई है।

01 / 08
Share

​Ram Charan ने पिता चिरंजीवी को पद्म विभूषण मिलने पर रखी ग्रैंड पार्टी, इनसाइड फोटो ने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका

साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी को पद्म विभूषण से सम्मानित किया जाएगा। इस खबर को जानने के बाद फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। सेलेब्स सोशल मीडिया पर चिरंजीवी को बधाई दे रहे हैं। पद्म विभूषण देश के दूसरे उच्च सम्मान में से एक है। तेलुगु स्टार के बेटे राम चरण ने ग्रैंड पार्टी रखी। इस पार्टी में साउथ के स्टार्स को इनवाइट किया गया था। पार्टी की इनसाइड तस्वीरें सामने आई है।

02 / 08
Share

पूरे टॉलीवुड में खुशी की लहर

चिरंजीवी को सम्मान मिलने से पूरे टॉलीवुड में खुशी की लहर है। इस पार्टी में शामिल होकर सितारों ने चार चांद लगा दिए।

03 / 08
Share

शिव राजकुमार ने दी बधाई

कन्नड़ सुपरस्टार शिव राजकुमार ने चिरंजीवी को बधाई दी।

04 / 08
Share

बेहद खुश नजर आए रामचरण

राम चरण ने पिता के लिए ग्रैंड पार्टी रखी। पार्टी में राम चरण बेहद खुश नजर आए।

05 / 08
Share

उपसना की बेस्टफ्रेंड हैं थाबिथा

सुकुमार की पत्नी थाबिथा ने पार्टी की फोटो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। फोटो में थाबिथा अपने बेस्टफ्रेंड उपासना के साथ नजर आ रही हैं।

06 / 08
Share

रामचरण संग खिंचवाई फोटो

इस फोटो में थाबिथा रामचरण के साथ पोज देते हुए नजर आ रही हैं। व्हाइट साड़ी में थाबिथा बेहद खूबसूरत लग रही हैं।

07 / 08
Share

रामचरण संग दिखीं थाबिथा

रामचरण की ग्रैंड पार्टी में थाबिथा भी पहुंंची थीं। इस फोटो में थाबिथा रामचरण संग पोज देते हुए नजर आ रही हैं।

08 / 08
Share

पार्टी की इनसाइड फोटो हुईं वायरल

पार्टी की इनसाइड तस्वीरें वायरल हो रही हैं। फैंस इन फोटो पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं।