Ram Charan ने पिता चिरंजीवी को पद्म विभूषण मिलने पर रखी ग्रैंड पार्टी, इनसाइड फोटो ने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका
साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी को भारत सरकार ने पद्म विभूषण से सम्मानित करने का ऐलान किया है। इस बात को जानने के बाद फैंस में खुशी की लहर दौड़ गई। फैंस एक्टर को शुभकामनाएं दे रहे हैं। एक्टर के बेटे रामचरण ने इस खास मौके पर ग्रैंड पार्टी दी। पार्टी की इनसाइड तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई है।
Ram Charan ने पिता चिरंजीवी को पद्म विभूषण मिलने पर रखी ग्रैंड पार्टी, इनसाइड फोटो ने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका
साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी को पद्म विभूषण से सम्मानित किया जाएगा। इस खबर को जानने के बाद फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। सेलेब्स सोशल मीडिया पर चिरंजीवी को बधाई दे रहे हैं। पद्म विभूषण देश के दूसरे उच्च सम्मान में से एक है। तेलुगु स्टार के बेटे राम चरण ने ग्रैंड पार्टी रखी। इस पार्टी में साउथ के स्टार्स को इनवाइट किया गया था। पार्टी की इनसाइड तस्वीरें सामने आई है।
पूरे टॉलीवुड में खुशी की लहर
चिरंजीवी को सम्मान मिलने से पूरे टॉलीवुड में खुशी की लहर है। इस पार्टी में शामिल होकर सितारों ने चार चांद लगा दिए।
शिव राजकुमार ने दी बधाई
कन्नड़ सुपरस्टार शिव राजकुमार ने चिरंजीवी को बधाई दी।
बेहद खुश नजर आए रामचरण
राम चरण ने पिता के लिए ग्रैंड पार्टी रखी। पार्टी में राम चरण बेहद खुश नजर आए।
उपसना की बेस्टफ्रेंड हैं थाबिथा
सुकुमार की पत्नी थाबिथा ने पार्टी की फोटो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। फोटो में थाबिथा अपने बेस्टफ्रेंड उपासना के साथ नजर आ रही हैं।
रामचरण संग खिंचवाई फोटो
इस फोटो में थाबिथा रामचरण के साथ पोज देते हुए नजर आ रही हैं। व्हाइट साड़ी में थाबिथा बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
रामचरण संग दिखीं थाबिथा
रामचरण की ग्रैंड पार्टी में थाबिथा भी पहुंंची थीं। इस फोटो में थाबिथा रामचरण संग पोज देते हुए नजर आ रही हैं।
पार्टी की इनसाइड फोटो हुईं वायरल
पार्टी की इनसाइड तस्वीरें वायरल हो रही हैं। फैंस इन फोटो पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं।
Top 7 TV Gossips: अभिरा का हीरो बन YRKKH में कदम रखेगा ये हैंडसम हंक, ईशा सिंह को चाहत पांडे ने कहा 'घटिया'
काली-घनी जुल्फें लहराती हैं जया किशोरी, शैम्पू नहीं इस देसी चीज से धोती हैं बाल, गजब है लंबे बालों का राज
विमेंस ODI में सबसे बड़ी पारी खेलने वाली छह भारतीय बैटर
दिल के लिए दवा से कम नहीं ये 5 खाने की चीजें, शरीर में बढ़ेगा गुड कोलेस्ट्रॉल, टल जाएगा हार्ट अटैक का खतरा
Anupama 7 MAHA Twist: शादी से पहले ससुराल में मारपीट करेगी आध्या, अनुपमा को औकात दिखाएगा प्रेम का बाप
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited