Ram Charan की पत्नी ने दुबई में की गोद भराई की रस्म, बेबी शॉवर की फोटो हुईं वायरल
साउथ सुपरस्टार रामचरण और उनकी पत्नी उपासना केमिनेनी इन दिनों दुबई ट्रिप पर है। कपल शादी के 10 साल बाद पेरेंट्स बनने वाले हैं। पहले बच्चे को लेकर रामचरण और उपासना बेहद एक्साइटेड हैं। उपासना ने अपने इंस्टाग्राम पर गोदभराई का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। वीडियो में उपासना अपने परिवार के साथ एन्जॉय करते हुए नजर आ रही हैं।
राम चरण की पत्नी ने शेयर किया बेबी शॉवर का वीडियो
राम चरण की पत्नी उपासना केमिनेनी ने अपने बेबी शॉवर का वीडियो शेयर किया है। वीडियो में उपासना व्हाइट कलर के गाउन में दिखाई दे रही हैं। राम चरण अपनी पत्नी के साथ ट्विनिंग करते हुए नजर आ रहे हैं।
बेबी शॉवर की हुईं फोटो वायरल
उपासना की बेबी शॉवर की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। कपल ने अपने दोस्तों और परिवार के साथ दुबई में गोद भराई की रस्म की।
पत्नी संग रोमांटिक हुए राम चरण
राम चरण और उपासना इस फोटो में एक- दूसरे के संग रोमांटिक पोज देते हुए नजर आ रहे हैं। दोनों एक- दूसरे की आंखों में खोए हुए नजर आए।
7 महीने प्रेग्नेंट हैं उपासना
उपासना केमिनेनी 7 महीने की प्रेग्नेंट हैं। इस फोटो में एक्टर का पूरा परिवार साथ में नजर आ रहा है।
व्हाइट ड्रेस में उपासना लगीं खूबसूरत
उपासना गोद भराई की रस्मे में व्हाइट कलर के गाउन में नजर आईं। एक्ट्रेस इस गाउन में बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
परिवार संग एन्जॉय किया डिनर
राम चरण ने अपने परिवार और दोस्तों के साथ डिनर एन्जॉय किया। कपल ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है।
घर में किन-किन जगहों पर रखी जा सकती हैं हनुमान जी की मूर्तियां, जानिए वास्तु के अनुसार रखने का तरीका
बेबी दुआ को साथ लेकर घूमने निकले रणवीर-दीपिका, ढीली-ढाली शर्ट में दीपू ने छिपाया बढ़ा वजन
गन्ने की तरह निचुड़ रहा है सलमान खान-सनी देओल समेत इन 7 हीरो का स्टारडम, फुस्सी बम निकले यंग एक्टर्स
70 सीटें, 1.55 करोड़ वोटर्स और 13 हजार से ज्यादा मतदान केंद्र, दिल्ली के चुनावी महापर्व में और क्या-क्या, जानिए सबकुछ
अब करेले भी चटखारे लेकर खाएंगे बच्चे-बूढ़े, कड़वाहट हटाने के लिए अपनाएं ये ट्रिक, पाव की जगह खरीदने पड़ेंगे किलो
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited