'रामायण' की शूटिंग से ब्रेक लेकर Sai Pallavi ने लगाई समुद्र में डुबकी, ऑस्ट्रेलिया में बीता रही हैं मी-टाइम​

Sai Pallavi Pics: साउथ एक्ट्रेस साई पल्लवी हाल ही में अपने काम से ब्रेक लेकर छुट्टियाँ मनाने ऑस्ट्रेलिया गई हुई है। हसीना ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह मी-टाइम बिताती हुई नजर आ रही है। साई पल्लवी की ये तस्वीरें दिल को सुकून देने वाली हैं, जिसे देखकर आपका दिन बन जाएगा।

01 / 08
Share

साई पल्लवी ने बिताए सुकून के पल

आमरन एक्ट्रेस साई पल्लवी ने हाल ही में काम से समय निकालकर ऑस्ट्रेलिया के मौसम के नजारे लिए। अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर ढेर सारी तस्वीरें शेयर की हैं। जिसमें वह प्रकृति के नजारे ले रही है, समुन्द्र में डुबकी लगाते हुए, तो कहीं सनसेट को निहारते हुए साई पल्लवी ने सुकून के पल बिताए। एक्ट्रेस की ये तस्वीरें आपका दिन बनाने के लिए काफी हैं। आइए इसपर एक नजर डालते हैं। और पढ़ें

02 / 08
Share

खुद के साथ सुकून के पल

साई पल्लवी जो बैक टू बैक फिल्मों में काम करती रहती है, थोड़ा समय निकाकर वह खुद के लिए सुकून ढूँढने निकल पड़ी। एक्ट्रेस ने एक से बढ़कर एक तस्वीर खिंचवाई हैं। और पढ़ें

03 / 08
Share

साई पल्लवी ने लिए प्रकृति के नजारे

साई पल्लवी की इस तस्वीर से यह तो साफ हो गया है कि उन्हें प्रकृति से बहुत प्रेम है। जिस तरह से एक्ट्रेस हरे-भरे जंगल सुकून का पल बीता रही है, यह किसी थेरेपी से कम नहीं है। और पढ़ें

04 / 08
Share

समुन्द्र में लगाई डुबकी

साई पल्लवी की ये तस्वीर बहुत क्यूट है, वह समुन्द्र में डुबकी लगाते हुए एन्जॉय कर रही रही है। साई ने ऑस्ट्रेलिया के समुन्द्र में ठंडे-ठंडे पानी के मजे लिए। और पढ़ें

05 / 08
Share

दोस्तों के साथ की मस्ती

चर्च में समय बिताते हुए साई पल्लवी अपनी दोस्तों के साथ नजर आई। इस मौके पर एक्ट्रेस ने रेड गाउन पहना हुआ है, जिसमें वह बेहद सिम्पल और खूबसूरत लग रही हैं। और पढ़ें

06 / 08
Share

नो मेकअप लुक

साई पल्लवी जो फिल्मों में अपने नो मेकअप लुक के लिए जानी जाती हैं, वेकेशन पर भी उन्होंने ऐसा ही कुछ फॉलो किया। साई पल्लवी ने अपने माथे पर खूबसूरत टैटू बनवाया है। और पढ़ें

07 / 08
Share

कंगारू को खिलाया खाना

एक्ट्रेस ऑस्ट्रेलिया में कंगारू को खाना खिलाती नजर आ रही है। इस क्यूट सी फोटो पर फैंस जमकर प्यार बरसा रहे हैं। साई पल्लवी सिर पर टोपी पहने हुए मौसम धूप से बच रही है। और पढ़ें

08 / 08
Share

धूप के मजे ले रही है साई पल्लवी

साई पल्लवी खूबसूरत सनसेट का मजा लेते हुए फोटो करा रही है। साई पल्लवी इन दिनों नितेश तिवारी की फिल्म रामायण की शूटिंग कर रही है। एक्ट्रेस इस फिल्म में एक्ट्रेस सीता का किरदार करने वाली है। फैंस उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। और पढ़ें