2,000 करोड़ रुपये की मालकिन 15 साल बाद करेगी फिल्मों में कमबैक!! 90's में सलमान संग थी हिट जोड़ी
Rambha Ready comeback: साउथ अदाकारा रम्भा रेड्डी (Rambha Reddy) काफी लम्बे समय से फिल्मों से दूर हैं। बॉलीवुड में सलमान खान (Salman Khan) और गोविंदा (Govinda) के साथ ब्लॉकबस्टर मूवीज देने वाली रम्भा शादी के बाद फिल्मों से दूर हो गई थीं लेकिन अब वो दोबारा फिल्मों में एंट्री मारने के लिए तैयार हैं। खबरों की मानें तो रम्भा जल्द ही एक साउथ फिल्म में दिखाई दे सकती हैं।

15 सालों बाद फिल्मों में कमबैक करेगी 2000 करोड़ की मालकिन रम्भा रेड्डी, 90's में सलमान-गोविंदा संग थी गजब की जोड़ी
साउथ अदाकारा रम्भा रेड्डी एक वक्त फिल्मों में बड़ा नाम मानी जाती थीं। उनके इंडियन लुक्स और बोल्ड फिगर के सभी फैंस हुआ करते थे। हालांकि शादी के बाद रम्भा ने फिल्मों से दूरी बना ली और फिर कभी एक्टिंग करती दिखाई नहीं दीं। रम्भा के फैंस उन्हें काफी लम्बे समय से मिस कर रहे हैं। फैंस का मानना है कि रम्भा को जल्द से जल्द दोबारा फिल्मों में लौटना चाहिए। रम्भा ने फैंस की बात मान ली है और एक्टिंग की दुनिया में दोबारा एंट्री मारने जा रही हैं। रम्भा के करीबी एक निर्माता ने बताया है कि उनकी एक्ट्रेस से बात हुई है और वो एक्टिंग में वापसी करने के लिए तैयार हो गई हैं।

Rambha के किलर लुक्स ने फैंस को कर दिया था दीवाना
अदाकारा रम्भा ने जब फिल्मों में एंट्री मारी थी, तब उनके इंडियन लुक्स की काफी तारीफ हुई थी। लोगों को रम्भा के किलर लुक्स ने दीवाना बना दिया था। फैंस उनकी आंखों में डूबे रहते थे और उनकी तारीफों के पुल बांध देते थे।

90's की बड़ी अदाकाराओं में से एक थीं रम्भा रेड्डी
रम्भा ने बहुत कम समय में ही बड़ी अदाकाराओं की लिस्ट में अपनी जगह बना ली थी। साउथ फिल्म इंडस्ट्री हो या फिर बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री, हर बड़ा अभिनेता उनके साथ काम करने के लिए आतुर रहता था।

15 साल पहले की थी रम्भा ने आखिरी मूवी
अगर रम्भा की आखिरी मूवी की बात करें तो लगभग 15 साल पहले उन्हें दर्शकों ने पर्दे पर देखा था। इसके बाद वो फिल्मों से दूर होती चली गईं। रम्भा के फैंस उन्हें आज तक मिस करते हैं।

90 के दशक में रम्भा और सलमान की जोड़ी थी काफी मशहूर
बॉलीवुड में रम्भा और सलमान खान की जोड़ी दर्शकों को काफी पसंद थी। इन दोनों के गाने आज भी लोगों के बीच काफी मशहूर हैं। जुड़वा में तो इनकी केमिस्ट्री ने लोगों को खुश कर दिया था।

कुछ दिनों पहले हो गया था रम्भा का एक्सीडेंट
साउथ अदाकारा रम्भा का कुछ दिनों पहले एक्सीडेंट हो गया था। इस एक्सीडेंट में रम्भा को काफी चोट आई थी। मीडिया में खबर आने के बाद रम्भा ने स्टेटमेंट जारी किया था और बताया था कि वो ठीक हैं। रम्भा के स्टेटमेंट के बाद फैंस की जान में जान आई थी।

2000 करोड़ की मालकिन हैं रम्भा रेड्डी
अदाकारा रम्भा रेड्डी को लेकर उनके एक करीबी दोस्त ने खुलासा किया है कि वो लगभग 2000 करोड़ की मालकिन हैं। रम्भा के पति बड़े बिजनेसमैन हैं, जो काफी अमीर हैं। रम्भा उनके साथ खुशी-खुशी जिंदगी बिता रही हैं और बच्चों का ख्याल रख रही हैं।

जल्द ही फिल्मों में दोबारा दिखेंगी रम्भा रेड्डी
अदाकारा रम्भा रेड्डी को लेकर ये खबर सामने आई है कि वो जल्द ही फिल्मों में दोबारा एंट्री करने वाली हैं। रम्भा को बस एक अच्छे सब्जेक्ट की तलाश है, जिससे वो सफल वापसी कर पाएं। रम्भा उसी सब्जेक्ट का इंतजार कर रही हैं।

ट्रेंट बोल्ट ने रचा नया इतिहास, IPL में ऐसा करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने

'परम सुंदरी' के सेट से लीक हुआ जाह्नवी कपूर-सिद्धार्थ मल्होत्रा का लुक, साड़ी पहनकर आँखों में चश्मा लगाकर टौर में चलती दिखीं एक्ट्रेस

Rangoli Designs For Chaiti Chhath 2025: छठ महापर्व पर घर के आंगन में सजाएं ऐसी सुंदर रंगोली, देखें ईजी और सिंपल चैत्र छठ पूजा की रंगोली डिजाइन्स

इस राशि पर साढ़े साती का अंतिम चरण, ढाई साल रहेगी मौज, जमकर कमाएंगे पैसा!

शिमला-मनाली हुए पुराने, गर्मियों की शुरुआत में घूमें ये 4 हिल स्टेशन, खूबसूरत नजारे देख कहेंगे वाह

दो अप्रैल से लागू होने जा रहा 'ट्रंप टैरिफ', दुनिया के कारोबार पर होगा असर, भारत भी अछूता नहीं, ये सेक्टर होंगे प्रभावित

पंजाब के विवादित पादरी बजिंदर सिंह को उम्रकैद की सजा, 2018 जीरकपुर रेप केस में आया फैसला

रक्षक बना भक्षक! 'दरोगा' के कांड से पुलिस महकमा हुआ शर्मसार; नाबालिग लड़के के साथ कुकर्म का आरोप

'HAL ने रूसी सैन्य एजेंसी को भेजी संवेदनशील तकनीक'...न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट को भारत ने किया खारिज, बताया भ्रामक

YRKKH Spoiler 1 April: गणगौर पूजा में फटेगा सिलेंडर, हादसे से पहले अभीर-चारु का अफेयर जान लेगा रोहित
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited