Ramoji Film City में शूट हुई हैं 'पुष्पा' से लेकर 'बाहुबली' तक ये हिट फिल्में, आलीशान सेट पर एक ही जगह पर बने हैं जंगल, पहाड़ और समुन्द्र

​भारत की सबसे बड़ी फिल्म सिटी रामोजी फिल्म सिटी का इतिहास बहुत पुराना है। यह सबसे आलीशान फिल्म सिटी है जिसमें साउथ से लेकर बॉलीवुड की बड़ी से बड़ी फिल्में शूट हुई हैं। 1600 एकड़ में फैली फिल्म सिटी में समुन्द्र, पहाड़ और पता नहीं क्या क्या सब एक ही जगह बना है।

रामोजी फिल्म सिटी
01 / 09

रामोजी फिल्म सिटी

भारत की सबसे बड़ी फिल्म सिटी रामोजी फिल्म सिटी का इतिहास बहुत पुराना है। यह सबसे आलीशान फिल्म सिटी है जिसमें साउथ से लेकर बॉलीवुड की बड़ी से बड़ी फिल्में शूट हुई हैं। 1600 एकड़ में फैली फिल्म सिटी में समुन्द्र, पहाड़ और पता नहीं क्या क्या सब एक ही जगह बना है। यह हैदराबाद में बना हुआ है जो एक पर्यटन स्थल भी है जहां घूमने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं। इस फिल्म सिटी में आलीशान हॉटल , रेस्तरा, और गेमिंग एरिया है। यहां एक साथ 10 फिल्में शूट की जा सकती हैं। आइए आपको बताते हैं यहां कौन-कौन सी फिल्में शूट हुई हैं। ​

बाहुबली   Bahubali
02 / 09

बाहुबली ( Bahubali )

बाहुबली को कौन भूल सकता है, इस फिल्म के आलीशान सेट बड़े-बड़े महल, भवन और मूर्तियों को देखकर हर कोई हैरान हो गया था। जब पता चल कि इसकी शूटिंग रामोजी फिल्म सिटी में हुई है तो जनता पागलों की तरह वहां फिल्म से जुड़े नमूने देखने चली गई थी।

पुष्पा  Pushpa
03 / 09

पुष्पा ( Pushpa)

साल 2021 में आई और बॉक्सऑफिस को हिलाकर रख गई अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा ने सबको हैरानी में डाल दिया था। घने जंगलों और खूंखार विलेन की सीन देखकर हर किसी की आँखें खुली रह गई थी। यह फिल्म रामोजी फिल्म सिटी में शूट हुई है।

सालार  Salaar
04 / 09

सालार ( Salaar)

साल 2024 की शुरुआत में आई प्रभास की हिट फिल्म सालार को रामोजी फिल्म सिटी में ही शूट किया गया है। फिल्म में काले गहरे एक शहर के दृश्य हैं वे सब इसी फिल्म सिटी में फिल्माए गए हैं।

चेन्नई एक्सप्रेस  Chennai Express
05 / 09

चेन्नई एक्सप्रेस ( Chennai Express)

रोहित शेट्टी की सबसे बड़ी और हिट एक्शन कॉमेडी फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस रामोजी फिल्म सिटी में ही शूट की गई है।

आर आर आर  RRR
06 / 09

आर आर आर ( R.R.R)

राम चरण जूनियर एनटीआर की बड़ी हिट फिल्म आर आर आर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है। इस फिल्म में एक से बढ़कर एक सीन है जिसे देखकर आपकी आंखे धोखा खा सकती है। सच तो यह है कि इसके अधिकतर सीन रामोजी फिल्म सिटी में फिल्माए गए हैं।

ps - 1
07 / 09

ps - 1

मणिरत्नम निर्देशित फिल्म पीएस 1 साल 2022 में आई एतिहासिक फिल्म थी। इस फिल्म ने खूब कमाई की थी। यह भी रामोजी फिल्म सिटी में बनी है।

साहो  Saaho
08 / 09

साहो ( Saaho)

प्रभास और श्रद्धा कपूर की फिल्म शाहो एक एक्शन थ्रीलर फिल्म है जिसमें एक से बढ़कर एक एक्शन सीन हैं ये सब रामोजी फिल्म सिटी में शूट किए गए हैं।

हनु-मैन
09 / 09

हनु-मैन

तेजा सज्जा की फिल्म हनुमैन ने छप्परफाड़ कमाई की थी। फिल्म की अधिकतर शूटिंग रामोजी फिल्म सिटी में की गई है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited