राहा कपूर के सामने रणबीर कपूर ने किया आलिया भट्ट के गालों पर 'किस', सास-ननद संग दिखी एक्ट्रेस की गजब बॉन्डिंग
Ranbir Alia New Year trip Pics: अदाकारा आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने इंस्टाग्राम पर अपने न्यूईयर सेलीब्रेशन की तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वो भट्ट-कपूर परिवार के साथ खुशनुमा वक्त बिताती दिख रही हैं। आलिया भट्ट ने तस्वीरों के जरिए दिखाया है कि उन्होंने नए साल का स्वागत खुली बाहों से किया, जिस दौरान उनके परिवारवाले भी साथ थे।
आलिया भट्ट ने सास नीतू कपूर के साथ मनाया नए साल का जश्न, पति रणबीर कपूर और बेटी राहा कपूर के साथ लीं क्यूट सेल्फी
Ranbir Alia New Year celebration Pics: बॉलीवुड अदाकारा आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम पर अपने न्यूईयर सेलीब्रेशन की पिक्स शेयर की हैं, जिनमें वो पति रणबीर कपूर और बेटी राहा कपूर के साथ यादगार पल बिताती दिख रही हैं। आलिया की तस्वीरों में सास नीतू कपूर और मां सोनी राजदान भी नजर आ रही हैं। आलिया की न्यूईयर पिक्स पर फैंस जमकर प्यार बरसा रहे हैं और उनके परिवार की खुशियों के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।
आलिया भट्ट ने फैंस को दी नए साल की शुभकामनाएं
अदाकारा आलिया भट्ट ने कुछ देर पहले ही इंस्टाग्राम पर नए साल की तस्वीरें शेयर की हैं, जिनके माध्यम से उन्होंने फैंस को हैप्पी न्यूईयर बोला है।
आलिया भट्ट ने बेटी राहा कपूर के साथ देखा साल का पहला सनसेट
आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो बेटी राहा कपूर के साथ साल 2025 का पहला सनसेट निहारती दिखाई दे रही हैं।
राहा कपूर की क्यूट आंखों ने खींचा सबका ध्यान
आलिया भट्ट ने जो फोटोज शेयर की हैं, उनमें से एक में वो राहा कपूर और रणबीर के साथ दिखाई दे रही हैं। इस तस्वीर की सबसे खास बात राहा की क्यूट आंखें हैं, जिन्होंने सबका ध्यान खींचा है।
फैमिली टाइम बिताते दिखे रणबीर कपूर और आलिया भट्ट
नए साल के जश्न के दौरान भी रणबीर कपूर और आलिया भट्ट फैमिली टाइम बिताना नहीं भूले। रणबीर-आलिया ने राहा को गोद में बैठाकर हमेशा याद रहे वाली ये फोटो शेयर की है।
सास नीतू और ननद रिद्धिमा संग दिखी आलिया की जबरदस्त बॉन्डिंग
नए साल के दौरान आलिया भट्ट की सास नीतू कपूर और ननद रिद्धिमा कपूर के साथ जबरदस्त बॉन्डिंग देखने को मिली है। इन तीनों ने साथ में ये प्यारी की सेल्फी ली, जो फैंस को काफी पसंद आ रही है।
बेटी राहा के सामने रणबीर ने किया आलिया को किस
रणबीर-आलिया ने एक प्यारी सी फोटो ली है, जिसमें वो बेटी राहा के सामने पत्नी आलिया को किस करते दिख रहे हैं। इस तस्वीर में राहा का एक्सप्रेशन देखने वाला है।
विकी डोनर की नई गाड़ी है सड़क पर चलता महल, अंदर से देख चौंक जाएंगे
Kareena-Saif PICS: गोल्डन ड्रेस पहन यूं इतराईं पटौदी खानदान की बहू करीना कपूर, नवाब सैफ अली खान भी लगें जेंटलमैन
काले घोड़े के साथ राशा थड़ानी ने दिए कातिल पोज, रवीना की बेटी को एकटक निहारता रह गया अजय देवगन का बेटा अमन
पत्नियों के साथ रहने का ढोंग करते हैं गोविंदा समेत ये सितारे, घर की दीवारों के पीछे दफन हैं ये राज
इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में जसप्रीत बुमराह को रिप्लेस कर सकते हैं ये 3 खिलाड़ी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited