'पठान' की गद्दी छीन सिनेमाजगत की दूसरी टॉप ओपनर बनी रणबीर की Animal, आखिरी पायदान पर आई 'बाहूबली 2'
Top 10 Opener Films Of India: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर रणबीर कपूर की 'एनिमल' ने पहले दिन ही 60 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करते हुए भारत की टॉप 10 ओपनर में दूसरे नंबर पर जगह बनाई है। हालांकि पहले नंबर पर अभी भी शाहरुख खान की 'जवान' टिकी हुई है।
'पठान' की गद्दी छीन सिनेमाजगत की दूसरी टॉप ओपनर बनी रणबीर की Animal, आखिरी पायदान पर आई 'बाहूबली 2'
Top 10 Opener Films Of India: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर रणबीर कपूर की 'एनिमल' रिलीज हो गई है और रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर झंडे भी गाड़ रही है। फिल्म ने आज ताबड़तोड़ कमाई के साथ धांसू ओपनिंग भी की है। बताया जा रहा है कि पहले दिन ही मूवी 60 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करते हुए भारत की टॉप 10 ओपनर में दूसरे नंबर पर आ गई है। हालांकि पहले नंबर पर अभी भी शाहरुख खान की 'जवान' टिकी हुई है। तो चलिए इस आर्टिकल के जरिए एक नजर डालते हैं उन टॉप 10 फिल्मों पर, जिन्होंने धाकड़ ओपनिंग के साथ खाता खोला था।और पढ़ें
जवान
शाहरुख खान की 'जवान' ने 75 करोड़ रुपये के साथ धांसू ओपनिंग की थी। फिल्म ने वैश्विक स्तर पर भी 126 करोड़ रुपये कमाए थे।और पढ़ें
एनिमल
रणबीर कपूर की 'एनिमल' 63 करोड़ रुपये के साथ दूसरी सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बनी। इस फिल्म ने वैश्विक स्तर पर भी 116 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली है।और पढ़ें
पठान
शाहरुख खान की 'पठान' 'एनिमल' के कारण तीसरे नंबर पर खिसक गई है। फिल्म ने 57 करोड़ रुपये के साथ धांसू ओपनिंग की थी।और पढ़ें
केजीएफ 2
यश स्टारर 'केजीएफ 2' को लेकर लोगों में बहुत क्रेज था। फिल्म ने 2022 में 53.95 करोड़ रुपये के साथ धांसू ओपनिंग की थी। और पढ़ें
वॉर
ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की 'वॉर' चंद आंकड़ों की वजह से चौथे नंबर पर आने से चूक गई। फिल्म ने पहले दिन 53.35 करोड़ रुपये के साथ खाता खोला था।और पढ़ें
ठग्स ऑफ हिंदुस्तान
आमिर खान की इस फिल्म ने भले ही 52.25 करोड़ रुपये के साथ धाकड़ ओपनिंग की थी। लेकिन मूवी ज्यादा दिनों तक बॉक्स ऑफिस पर नहीं टिक पाई और बुरी तरह फ्लॉप हुई।और पढ़ें
हैप्पी न्यूईयर
शाहरुख खान की 'हैप्पी न्यूईयर' भी टॉप 10 ओपनर फिल्म में शामिल है। मूवी ने 44.97 करोड़ रुपये के साथ धमाकेदार ओपनिंग की थी।और पढ़ें
टाइगर 3
सलमान खान की 'टाइगर 3' ने 44.50 करोड़ रुपये के साथ बॉक्स ऑफिस पर खाता खोला था। फिल्म वैश्विक स्तर पर भी 400 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर गई है।और पढ़ें
भारत
सलमान खान की भारत भी सिनेमाजगत की टॉप 10 ओपनर फिल्मों में शामिल है। 'भारत' ने 42.10 करोड़ रुपये के साथ बॉक्स ऑफिस पर खाता खोला था।और पढ़ें
बाहूबली 2
प्रभास की 'बाहूबली 2' 41 करोड़ रुपये के साथ धाकड़ ओपनिंग करने के बाद भी टॉप 10 में आखिरी पायदान पर आ गई है। और पढ़ें
खून बढ़ाने में चुकंदर अनार को भी फेल करता है ये सस्ते फल, खाकर रग-रग में दौड़ेगा ब्लड, हीमोग्लोबिन बढ़ाने की है मशीन
फॉर्म से जूझ रहे विराट को एबी डिविलियर्स की खास सलाह
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका
क्रिकेट की दुनिया का सबसे अनलकी खिलाड़ी
Photos: हेलीकॉप्टर जैसी उड़ान भरता है ये परिंदा, महज 1 सेकंड में सैकड़ों बार फड़फड़ाता है पंख
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited