Randeep Hooda-Lin Laishram की रिसेप्शन पार्टी में इन स्टार्स ने लगाई हाजरी, तमन्ना-विजय ने लूटी लाइमलाइट

Randeep Hooda-Lin Laishram Reception Party Pics: बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा और पत्नी लिन लैशराम ने अब शादी के बाद बीती रात मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन दिया था। ऐसे में बॉलीवुड के कई बड़े चेहरों ने पार्टी में शामिल होकर दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद दिया।

रणदीप हुड्डा-लिन लैशराम की रब ने बनाई जोड़ी
01 / 09

रणदीप हुड्डा-लिन लैशराम की रब ने बनाई जोड़ी

कल मुंबई में हाल ही में शादीशुदा कपल रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम ने रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया। ऐसे में दोनों एक दूसरे के साथ खूब जंच रहे थे, ऐसे में फैंस दोनों की खूब तारीफ भी कर रहे हैं। इसी के साथ पार्टी में बॉलीवुड के कई बड़ी हस्तियां शामिल हुई, साथ ही विजय वर्मा और तमन्ना भाटिया ने मानो महफ़िल लूट ली हो। टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में देखिए रिसेप्शन से जुडी कुछ खूबसूरत तस्वीरें। और पढ़ें

रणदीप हुड्डा-लिन लैशराम Randeep Hooda-Lin Laishram
02 / 09

रणदीप हुड्डा-लिन लैशराम (Randeep Hooda-Lin Laishram)

जहां रणदीप हुड्डा ने पार्टी के लिए ब्लैक टॉक्सिडो वहीं लिन लैशराम ने रेड सीक्वेंस साड़ी पहनी थी। दोनों के दूसरे के साथ काफी ज्यादा प्यारे लग रहे थे।

उर्वशी रौतेला Urvashi Rautela
03 / 09

उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela)

पार्टी में कैमरा के आगे उर्वशी रौतेला ने जमकर पोज दिए, साथ ही अपनी बैकलेस ड्रेस फ्लॉन्ट करती हुई नजर आईं।

प्रियंका चाहर चौधरी priyanka Chahar Choudhary
04 / 09

प्रियंका चाहर चौधरी (priyanka Chahar Choudhary)

हाल ही में रणदीप हुड्डा के साथ म्यूजिक वीडियो कर चुकी टीवी एक्ट्रेस प्रियंका चाहर चौधरी भी अप्सरा बन पार्टी में पहुंची थीं।

डेजी शाह Daizy Shah
05 / 09

डेजी शाह (Daizy Shah)

बॉलीवुड एक्ट्रेस डेजी शाह भी डिजाइन ड्रेस में काफी ज्यादा खूबसूरत लग रही थीं। इन दिनों एक्ट्रेस गुजराती फिल्म में काम कर रही हैं।

विजय वर्मा-तमन्ना भाटिया Vijay Varma-Tamannaah Bhatia
06 / 09

विजय वर्मा-तमन्ना भाटिया (Vijay Varma-Tamannaah Bhatia)

रिसेप्शन पार्टी में बॉलीवुड के मोस्ट फेवरेट कपल विजय वर्मा और तमन्ना भाटिया ने एंट्री ली। दोनों के दूजे की आंखों में इस कदर खोये थे की कुछ और दिखाई नहीं दिया।

लूलिया वंतूर  Iulia Vntur
07 / 09

लूलिया वंतूर (Iulia Vântur)

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की रूमर्ड गर्लफ्रेंड लूलिया वंतूर ने भी रिसेप्शन पार्टी में बला की खूबसूरत बन एंट्री ली।

रसिका दुगल Rasika Dugal
08 / 09

रसिका दुगल (Rasika Dugal)

रणदीप हुड्डा की दोस्त और एक्ट्रेस रसिका दुग्गल कांचीवरम साड़ी में मानो कहर ढा रही थीं। इन दिनों एक्ट्रेस ओटीटी प्लेटफार्म पर धमाल मचा रही हैं।

चंकी पांडे-जावेद जाफरी Chunky Panday-Jaaved Jaffrey
09 / 09

चंकी पांडे-जावेद जाफरी (Chunky Panday-Jaaved Jaffrey)

चंकी पांडे और जावेद जाफरी भी साथ में मस्ती करते हुए नजर आए, दोनों ही काफी हैंडसम लग रहे थे।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited