10 Years of 'Ram Leela': 'हमारी जिंदगी हमेशा के लिए बदल दी..' रणवीर-दीपिका ने मनाए रामलीला के 10 साल, देखें Inside Photos

10 Years of 'Ram Leela': रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की एक साथ पहली फिल्म रामलीला को 10 साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर दोनों ने फिल्म के सेट से कुछ इनसाइड फोटोज शेयर की हैं। इन फोटोज में राम और लीला यानी दीपिका और रणवीर की आखों में एक दूसरे के लिए प्यार साफ नजर आ रहा है। आइए इन फोटोज पर एक नजर डालते हैं।

रणवीर-दीपिका ने मनाए रामलीला के 10 साल
01 / 06

रणवीर-दीपिका ने मनाए 'रामलीला' के 10 साल

10 Years of 'Ram Leela': रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की एक साथ पहली फिल्म रामलीला को 10 साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर दोनों ने फिल्म के सेट से कुछ इनसाइड फोटोज शेयर की हैं। इन फोटोज में राम और लीला यानी दीपिका और रणवीर की आखों में एक दूसरे के लिए प्यार साफ नजर आ रहा है। आइए इन फोटोज पर एक नजर डालते हैं। और पढ़ें

संजय लीला भंसाली संग तस्वीर
02 / 06

संजय लीला भंसाली संग तस्वीर

इस तस्वीर में रणवीर सिंह के साथ रामलीला के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली नजर आ रहे हैं।

रणवीर हैं संजय लीला भंसाली के फेवरेट
03 / 06

रणवीर हैं संजय लीला भंसाली के फेवरेट

संजय लीला भंसाली पहले भी इस बात का खुलासा कर चुके हैं रणवीर सिंह उनके फेवरेट एक्टर्स में से एक हैं।

इनसाइड फोटो
04 / 06

इनसाइड फोटो

दीपिका ने रामलीला के सेट से ये इनसाइड फोटोज शेयर की हैं, जिन्हें फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।

राम और लीला का प्यार
05 / 06

'राम' और 'लीला' का प्यार

शेयर की गई इन तस्वीरों में 'राम' और 'लीला' का प्यार साफ झलक रहा है।

सेट से शुरू हुई लव स्टोरी
06 / 06

सेट से शुरू हुई लव स्टोरी

दीपिका और रणवीर सिंह की शादी को भी 5 साल पूरे हो चुके हैं। दोनों की लव स्टोरी रामलीला के सेट से ही शुरू हुई थी.

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited