10 Years of 'Ram Leela': 'हमारी जिंदगी हमेशा के लिए बदल दी..' रणवीर-दीपिका ने मनाए रामलीला के 10 साल, देखें Inside Photos

10 Years of 'Ram Leela': रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की एक साथ पहली फिल्म रामलीला को 10 साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर दोनों ने फिल्म के सेट से कुछ इनसाइड फोटोज शेयर की हैं। इन फोटोज में राम और लीला यानी दीपिका और रणवीर की आखों में एक दूसरे के लिए प्यार साफ नजर आ रहा है। आइए इन फोटोज पर एक नजर डालते हैं।

01 / 06
Share

रणवीर-दीपिका ने मनाए 'रामलीला' के 10 साल

10 Years of 'Ram Leela': रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की एक साथ पहली फिल्म रामलीला को 10 साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर दोनों ने फिल्म के सेट से कुछ इनसाइड फोटोज शेयर की हैं। इन फोटोज में राम और लीला यानी दीपिका और रणवीर की आखों में एक दूसरे के लिए प्यार साफ नजर आ रहा है। आइए इन फोटोज पर एक नजर डालते हैं।

02 / 06
Share

संजय लीला भंसाली संग तस्वीर

इस तस्वीर में रणवीर सिंह के साथ रामलीला के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली नजर आ रहे हैं।

03 / 06
Share

रणवीर हैं संजय लीला भंसाली के फेवरेट

संजय लीला भंसाली पहले भी इस बात का खुलासा कर चुके हैं रणवीर सिंह उनके फेवरेट एक्टर्स में से एक हैं।

04 / 06
Share

इनसाइड फोटो

दीपिका ने रामलीला के सेट से ये इनसाइड फोटोज शेयर की हैं, जिन्हें फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।

05 / 06
Share

'राम' और 'लीला' का प्यार

शेयर की गई इन तस्वीरों में 'राम' और 'लीला' का प्यार साफ झलक रहा है।

06 / 06
Share

सेट से शुरू हुई लव स्टोरी

दीपिका और रणवीर सिंह की शादी को भी 5 साल पूरे हो चुके हैं। दोनों की लव स्टोरी रामलीला के सेट से ही शुरू हुई थी.