10 Years of 'Ram Leela': 'हमारी जिंदगी हमेशा के लिए बदल दी..' रणवीर-दीपिका ने मनाए रामलीला के 10 साल, देखें Inside Photos
10 Years of 'Ram Leela': रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की एक साथ पहली फिल्म रामलीला को 10 साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर दोनों ने फिल्म के सेट से कुछ इनसाइड फोटोज शेयर की हैं। इन फोटोज में राम और लीला यानी दीपिका और रणवीर की आखों में एक दूसरे के लिए प्यार साफ नजर आ रहा है। आइए इन फोटोज पर एक नजर डालते हैं।
रणवीर-दीपिका ने मनाए 'रामलीला' के 10 साल
10 Years of 'Ram Leela': रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की एक साथ पहली फिल्म रामलीला को 10 साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर दोनों ने फिल्म के सेट से कुछ इनसाइड फोटोज शेयर की हैं। इन फोटोज में राम और लीला यानी दीपिका और रणवीर की आखों में एक दूसरे के लिए प्यार साफ नजर आ रहा है। आइए इन फोटोज पर एक नजर डालते हैं।
संजय लीला भंसाली संग तस्वीर
इस तस्वीर में रणवीर सिंह के साथ रामलीला के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली नजर आ रहे हैं।
रणवीर हैं संजय लीला भंसाली के फेवरेट
संजय लीला भंसाली पहले भी इस बात का खुलासा कर चुके हैं रणवीर सिंह उनके फेवरेट एक्टर्स में से एक हैं।
इनसाइड फोटो
दीपिका ने रामलीला के सेट से ये इनसाइड फोटोज शेयर की हैं, जिन्हें फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।
'राम' और 'लीला' का प्यार
शेयर की गई इन तस्वीरों में 'राम' और 'लीला' का प्यार साफ झलक रहा है।
सेट से शुरू हुई लव स्टोरी
दीपिका और रणवीर सिंह की शादी को भी 5 साल पूरे हो चुके हैं। दोनों की लव स्टोरी रामलीला के सेट से ही शुरू हुई थी.
Bihar Bullet Train: बिहार में गर्दा उड़ाएगी बुलेट ट्रेन, 250 किमी. से भरेगी रफ्तार; किसानों की रुपयों से भर जाएगी झोली
मुंह से बड़े झुमके लटकाए फिरती हैं दीपिका पादुकोण, कुछ की साइज तो बेटी दुआ से भी होगी ज्यादा
Saif Ali Khan Reach Home: अस्पताल से फिट होकर टशन में लौटे सैफ अली खान, स्वैग देख हमलावर के उड़े तोते
Top 7 TV Gossips: करण को सपोर्ट करने के चक्कर में इस स्टार को मिली धमकी, TV के 'बालवीर' की हुई सगाई
सानिया मिर्जा से रिश्ता तोड़ने वाले शोएब मलिक का तीसरी पत्नी से उम्र में कितना फर्क
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited