Kissing सीन में बेकाबू हो गए थे ये स्टार्स, Ranveer Singh- Deepika Padukone ने की थी सारी हदें पार

Bollywood Famous Kissing Scene: बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐसे कई स्टार्स हैं, जो कि बोल्ड सीन्स की शूटिंग के दौरान बेकाबू हो गए थे। इस लिस्ट में रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण से लेकर टाइगर श्रॉफ-जैकलीन फर्नांडिस तक के नाम शामिल हैं।

01 / 08
Share

किसिंग सीन के दौरान बेकाबू हो गए थे ये सितारे

जब भी बोल्ड सीन्स की बात होती है तो बॉलीवुड इंडस्ट्री का नाम सबसे पहले आता है। बॉलीवुड मूवीज में एक से बढ़कर एक बोल्ड सीन्स रहते हैं। इन सीन्स करने के चक्कर में स्टार्स एक दूसरे में खो जाते हैं। ऐसा कई बार देखा गया है कि स्टार्स बोल्ड और किसिंग सीन्स करने के दौरान सारी हदें पार कर देते हैं। आज हम आपको अपनी खास रिपोर्ट में उन सितारों के बारे में बताएंगे जो कि किसिंग के दौरान बेकाबू हो गए थे। आइए नजर डालते हैं इस खास रिपोर्ट पर...

02 / 08
Share

रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण

फिल्म राम लीला में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने कई बोल्ड सीन्स दिए थे। एक सीन की शूटिंग के दौरान दीपिका और रणवीर सिंह बेकाबू हो गए थे। डायरेक्टर के कट बोलने के दौरान भी ये दोनों किस करते रहे थे।

03 / 08
Share

टाइगर श्रॉफ-जैकलीन फर्नांडिस

फिल्म फ्लाइंग जट में टाइगर श्रॉफ-जैकलीन फर्नांडिस ने एक किसिंग सीन की शूटिंग के दौरान कुछ ऐसा किया था कि लोग दंग रह गए थे। ऐसा कहा जाता है कि दोनों बेकाबू हो गए थे।

04 / 08
Share

​रणबीर कपूर-एवलिन शर्मा

फिल्म ये जवानी है दिवानी में डायरेक्टर के कट बोलने के बाद भी रणबीर कपूर और एवनिल शर्मा किस करते रहे थे।

05 / 08
Share

डिंपल कपाड़िया- विनोद खन्ना

'प्रेम धरम' की शूटिंग के दौरान विनोद खन्ना ने सारी हदें पार कर दी थी। एक सीन की शूटिंग के दौरान विनोद खन्ना लगातार, डिंपल कपाड़िया को किस करते रहे थे। इससे डिंपल काफी डर गई थी।

06 / 08
Share

रूसलान मुमताज-चेतना

एक्टर रूसलान मुमताज और चेतना ने फिल्म आई डोन्ट लव यू में कई बोल्ड सीन्स दिए थे। दोनों के इस सीन को देख लोग मदहोश हो गए थे।

07 / 08
Share

रंजीत-माधुरी दीक्षित

प्रतिज्ञा की शूटिंग के दौरान रंजीत ने माधुरी के साथ कुछ ऐसा हुआ था कि सभी लोग दंग रह गए थे। रंजीत का ये अंदाज देख माधुरी भी डर गई थी।

08 / 08
Share

विनोद खन्ना-माधुरी दीक्षित

फिल्म दयावान में एक बार फिर से विनोद खन्ना बेकाबू हो गए थे। माधुरी संग बोल्ड सीन के दौरान विनोद खन्ना होश खो बैठे थे।