इस हसीना के हाथ लगी रणवीर सिंह की 'शक्तिमान', हाथ मलती रह गईं आलिया-कियारा सहित ये अदाकाराएं
Wamiqa Gabbi in Shaktimaan: आलिया भट्ट से लेकर कियारा आडवाणी सहित कई हसीनाओं के हाथों के साथ अब वामिका गब्बी ने रणवीर सिंह की सुपर हीरो बेस्ड मूवी 'शक्तिमान' छीन ली है। आइए इस लिस्ट पर डालें एक नजर...
इन हसीनाओं के जबड़े से वामिका गब्बी ने निकाली रणवीर सिंह की 'शक्तिमान'...
Wamiqa Gabbi in Shaktimaan: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह की फिल्म 'शक्तिमान' लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। इस फिल्म में लीड रोल निभाने के लिए मेकर्स कई एक्ट्रेसेस से बातचीत कर रहे थे। अब जो रिपोर्ट्स सामने आई हैं उनके मुताबिक बड़ी-बड़ी अदाकाराओं के हाथों से 'बेबी जॉन' फेम वामिका गब्बी ने रणवीर सिंह की 'शक्तिमान' छीन ली है। आइए देखें इस फिल्म को पाने के लिए कौन-कौन सी अदाकाराएं लाइन लगाए बैठी थीं। डालें एक नजर...और पढ़ें
जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor)
जान्हवी कपूर भी 'शक्तिमान' में नजर आने वाली थीं। लेकिन आखिरी मौके पर भी ही मेकर्स ने जान्हवी कपूर को साइडलाइन कर वामिका गब्बी को कास्ट किया है।
श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor)
श्रद्धा कपूर भी रणवीर सिंह की फिल्म 'शक्तिमान' में नजर आ सकती थीं। इस मूव में रणवीर सिंह के साथ श्रद्धा कपूर का नाम भी सामने आया था लेकिन अब इस मूवी से उनका पत्ता साफ हो गया है।
कृति सेनॉन (Kriti Sanon)
रणवीर सिंह और कृति सेनॉन को जोड़ी 'शक्तिमान' मूवी में कमाल लगती लेकिन अब फैन्स का इस जोड़ी को बड़े परदे पर देखने का सपना ही रह गया है। फिल्म से कृति सेनॉन का नाम हटा दिया गया है।
कियारा आडवाणी (Kiara Advani)
कियरा आडवाणी को लेकर मेकर्स रणवीर सिंह के अपोजिट फिल्म 'शक्तिमान' में कास्ट करने के लिए बेताब थे लेकिन अब उन्होंने अपना मूड बदलकर वामिका गब्बी को कास्ट किया है।
आलिया भट्ट (Alia Bhatt)
रणवीर सिंह के साथ आलिया भट्ट की जोड़ी पहले भी कई फिल्मों में धमाल मचा चुकी है। ऐसे में फिल्म 'शक्तिमान' के लिए भी आलिया भट्ट एकदम परफेक्ट साबित होती लेकिन अब इस मूवी से उनका पत्ता साफ हो गया है।
अनन्या पांडे (Ananya Panday)
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अनन्या पांडे का नाम भी 'शक्तिमान' फिल्म के लिए सामने आया था। इस मूवी से निर्माताओं ने अनन्या पांडे को भी बाहर कर दिया है।
वामिका गब्बी (Wamiqa Gabbi)
रणवीर सिंह की 'शक्तिमान' में उनके अपोजिट लीड रोल निभाने के लिए मेकर्स ने वामिका गब्बी को फाइनल किया है। फिल्म में दोनों की जोड़ी ऑनस्क्रीन नजर आएगी।
यह रंगीन मिजाज राजा पहनता था दुनिया का सबसे महंगा हार, हीरे इतने कि गिनते-गिनते थक जाएं
ऑफिस टेबल पर रखें ये खास चीजें, प्रमोशन की बढ़ेगी संभावना
सेब का सिरका या ग्रीन टी वेट लॉस के लिए क्या है बेहतर? वजन कम करने के लिए सही चुनाव है जरूरी
महाकुंभ में कहां छिपकर बैठा है कुंभकर्ण, दम है तो 10 सेकंड में ढूंढकर दिखाइए
7 खास मोमेंट जिसने वानखेड़े को बना दिया ऐतिहासिक मैदान
जेल से बाहर आने के बाद कहां पहुंचा आसाराम? बलात्कार मामले में राजस्थान हाईकोर्ट ने दी है अंतरिम जमानत
Bigg Boss 18: फिनाले से चार दिन पहले इस हसीना का कटा पत्ता, लाख कोशिशों के बाद भी चूर हुआ विजेता बनने का सपना
Indian Army Day 2025: 15 जनवरी को ही क्यों मनाया जाता है थल सेना दिवस, क्या है इसका इतिहास, जानें इस साल की थीम
Game Changer box office Day 5: 100 करोड़ के क्लब में राम चरण स्टारर ने ली एंट्री, निर्माताओं को भी मिला सुकून
हवाई और रेल सफर पर कोहरे की मार.. दिल्ली एयरपोर्ट से 75 फ्लाइट्स लेट, 26 ट्रेनें भी देरी से चल रही
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited