इस हसीना के हाथ लगी रणवीर सिंह की 'शक्तिमान', हाथ मलती रह गईं आलिया-कियारा सहित ये अदाकाराएं
Wamiqa Gabbi in Shaktimaan: आलिया भट्ट से लेकर कियारा आडवाणी सहित कई हसीनाओं के हाथों के साथ अब वामिका गब्बी ने रणवीर सिंह की सुपर हीरो बेस्ड मूवी 'शक्तिमान' छीन ली है। आइए इस लिस्ट पर डालें एक नजर...
इन हसीनाओं के जबड़े से वामिका गब्बी ने निकाली रणवीर सिंह की 'शक्तिमान'...
Wamiqa Gabbi in Shaktimaan: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह की फिल्म 'शक्तिमान' लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। इस फिल्म में लीड रोल निभाने के लिए मेकर्स कई एक्ट्रेसेस से बातचीत कर रहे थे। अब जो रिपोर्ट्स सामने आई हैं उनके मुताबिक बड़ी-बड़ी अदाकाराओं के हाथों से 'बेबी जॉन' फेम वामिका गब्बी ने रणवीर सिंह की 'शक्तिमान' छीन ली है। आइए देखें इस फिल्म को पाने के लिए कौन-कौन सी अदाकाराएं लाइन लगाए बैठी थीं। डालें एक नजर...
जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor)
जान्हवी कपूर भी 'शक्तिमान' में नजर आने वाली थीं। लेकिन आखिरी मौके पर भी ही मेकर्स ने जान्हवी कपूर को साइडलाइन कर वामिका गब्बी को कास्ट किया है।
श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor)
श्रद्धा कपूर भी रणवीर सिंह की फिल्म 'शक्तिमान' में नजर आ सकती थीं। इस मूव में रणवीर सिंह के साथ श्रद्धा कपूर का नाम भी सामने आया था लेकिन अब इस मूवी से उनका पत्ता साफ हो गया है।
कृति सेनॉन (Kriti Sanon)
रणवीर सिंह और कृति सेनॉन को जोड़ी 'शक्तिमान' मूवी में कमाल लगती लेकिन अब फैन्स का इस जोड़ी को बड़े परदे पर देखने का सपना ही रह गया है। फिल्म से कृति सेनॉन का नाम हटा दिया गया है।
कियारा आडवाणी (Kiara Advani)
कियरा आडवाणी को लेकर मेकर्स रणवीर सिंह के अपोजिट फिल्म 'शक्तिमान' में कास्ट करने के लिए बेताब थे लेकिन अब उन्होंने अपना मूड बदलकर वामिका गब्बी को कास्ट किया है।
आलिया भट्ट (Alia Bhatt)
रणवीर सिंह के साथ आलिया भट्ट की जोड़ी पहले भी कई फिल्मों में धमाल मचा चुकी है। ऐसे में फिल्म 'शक्तिमान' के लिए भी आलिया भट्ट एकदम परफेक्ट साबित होती लेकिन अब इस मूवी से उनका पत्ता साफ हो गया है।
अनन्या पांडे (Ananya Panday)
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अनन्या पांडे का नाम भी 'शक्तिमान' फिल्म के लिए सामने आया था। इस मूवी से निर्माताओं ने अनन्या पांडे को भी बाहर कर दिया है।
वामिका गब्बी (Wamiqa Gabbi)
रणवीर सिंह की 'शक्तिमान' में उनके अपोजिट लीड रोल निभाने के लिए मेकर्स ने वामिका गब्बी को फाइनल किया है। फिल्म में दोनों की जोड़ी ऑनस्क्रीन नजर आएगी।
K अक्षर से बेबी गर्ल के लिए क्यूट नाम
Jan 15, 2025
फ्लाइट से कम नहीं स्लीपर वंदे भारत ट्रेन, इंटीरियर देख चौंधिया जाएंगी आंखें; 180 KM की रफ्तार में मिलेगा लग्जरी सफर
अंदर से ऐसा दिखता है वामिका-अकाय का अलीबाग वाला घर, पापा विराट ने खरीदा था इतने करोड़ का महल, बेडरूम-पूल से ही टपकती है रईसी
फटा हुआ ढोल बना वरुण धवन-अर्जुन कपूर समेत इन एक्टर्स का करियर, बड़े-बड़े डायरेक्टर के भी छूटे पसीने
Top 7 TV Gossips: अभिरा का हीरो बन YRKKH में कदम रखेगा ये हैंडसम हंक, ईशा सिंह को चाहत पांडे ने कहा 'घटिया'
काली-घनी जुल्फें लहराती हैं जया किशोरी, शैम्पू नहीं इस देसी चीज से धोती हैं बाल, गजब है लंबे बालों का राज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited