Bigg Boss के घर के मास्टरमाइंड होकर भी इन 6 सितारों को मिला ठेंगा, ट्रॉफी के नजदीक आकर चूर हुआ सपना
Mastermind of Bigg Boss house who failed to win trophy: बिग बॉस ओटीटी 3 को सना मकबूल के तौर पर अपना विजेता मिल गया है। अब आइए अब तक बिग बॉस के घर के उन मास्टरमाइन्ड की बात करें जो दिमाग से चालाक और गेम में बेस्ट होकर भी ट्रॉफी नहीं जीत पाए।
Bigg Boss के घर के मास्टरमाइंड होकर भी इन 6 सितारों को मिला ठेंगा
Mastermind of Bigg Boss house who failed to win trophy: बिग बॉस ओटीटी 3 को सना मकबूल के तौर पर अपना विजेता मिल गया है। अब आइए अब तक बिग बॉस के घर के उन मास्टरमाइन्ड की बात करें जो दिमाग से चालाक और गेम में बेस्ट होकर भी ट्रॉफी नहीं जीत पाए। इस लिस्ट में विकास गुप्ता, विक्की जैन, और अब रणवीर शोरे से लेकर कई लोगों का नाम शामिल है। आइए इस रिपोर्ट को देखते हैं। और पढ़ें
रणवीर शोरे (Ranvir Shorey)
अभिनेता रणवीर शोरे ने बिग बॉस ओटीटी 3 सीजन में भाग लिया था। इस दौरान उनका गेम लोगों को काफी पसंद आया था। हालांकि वह ट्रॉफी हसील करने में नाकाम रह गए।
विक्की जैन (Vicky Jain)
पवित्र रिश्ता फेम अंकिता लोखंडे के पति विक्की जैन ने बिग बॉस 17 में हिस्सा लिया था। इस दौरान उनके शातिर दिमाग ने फैंस को काफी प्रभावित किया था। लेकिन यह भी ट्रॉफी अपने नाम नहीं कर पाए थे।
विकास गुप्ता (Vikas Gupta)
विकास गुप्ता ने बिग बॉस 14 में भाग लिया था। वह भी घर मे एक मास्टरमाइन्ड थे। उनका गेम भी काफी अच्छा था। हालांकि वह भी ट्रॉफी नहीं जीत पाए थे।
शिव ठाकरे (Shiv Thakre)
शिव ठाकरे ने बिग बॉस 16 में भाग लिया था। उनका मास्टरमाइन्ड और दिमाग भी फैंस को काफी पसंद था। पर शिव भी ट्रॉफी नहीं जीत पाए थे।
मनु पंजाबी (Manu Punjabi)
मनु पंजाबी ने बिग बॉस 10 में हिस्सा लिया था। उनका गेम भी फैंस को काफी पसंद था लेकीन बीमारी के चलते उन्हें घर से बाहर आना पड़ा था।
निशांत भट (Nishant Bhat)
निशांत भट ने बिग बॉस 15 में हिस्सा लिया था। उनका मास्टरमाइन्ड भी फैंस को काफी पसंद था लेकिन वह फाइनल रेस से बाहर हो गए थे।
नए साल में टीम इंडिया के प्रिंस की नई पारी
Jan 18, 2025
Astro Tips for Exams: बोर्ड एग्जाम में मिलेंगे बढ़िया मार्क्स, लगेगा पढ़ाई में मन, देखिए परीक्षा के ज्योतिषीय उपाय
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टीम इंडिया स्क्वॉड की 5 बड़ी बातें
चैम्पियंस ट्रॉफी में ऐसी होगी टीम इंडिया की मजबूत प्लेइंग-11
ब्यूटी विद ब्रेन हैं IFS ऐश्वर्या, मॉडलिंग छोड़ पहले प्रयास में UPSC पर साधा निशाना
डायबिटीज के मरीज जरूर पिएं ये 5 तरह की हर्बल चाय, ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल करने के लिए नहीं पड़ेगी किसी दवा की जरूरत
कोटक महिंद्रा बैंक का शुद्ध लाभ दिसंबर तिमाही में 10% बढ़कर 4701 करोड़ रुपये हुआ
JEE Main Admit Card 2025 OUT: जेईई मेन का एडमिट कार्ड जारी, यहां डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड
घूमने-फिरने के शौकीन लोगों के लिए बेस्ट है असम, खासियत जानकर बना लो ट्रैवल प्लान
सरकार ने FCI चावल की कीमत 550 रुपये प्रति क्विंटल घटाई, जानिए क्यों?
दोस्ती शर्मसार! नाबालिग से उनके अपने दोस्तों ने की गंदी हरकतें, मेडिकल कॉलेज में चल रहा इलाज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited