Stars Spotted Today: नानी सोनी राजदान संग घूमी घूमी करने निकली राहा कपूर, राशा-तृप्ति डिमरी के देसी लुक ने खींचा ध्यान
Bollywood Stars Spotted Today: रवीना टंडन की लाडली राशा ने आज अपने देसी लुक से लोगों का दिल जीत लिया। तो वहीं रणबीर कपूर की बेटी अपनी नानी के साथ कार में घूमती नजर आईं। तो चलिए देखते हैं आज कौन-कौन से स्टार्स स्पॉट हुए हैं।
08 अगस्त को स्पॉट हुए ये बॉलीवुड स्टार्स
Bollywood Stars Spotted Today 08 August: आज यानी 08 आगस्त के दिन बॉलीवुड के कई स्टार्स स्पॉट हुए। कई बॉलीवुड स्टार्स के लुक सोशल मीडिया पर आते ही छा गए। रवीना टंडन की बेटी राशा अपने देसी लुक में नजर आईं। तो वहीं रणबीर कपूर और आलिया भट्ट बेटी राशा अपनी नानी के साथ नजर आईं। इसके अलावा संजय दत्त और सैफ अली खान जैसे स्टार्स भी पैप्स के कैमरे कैद हुए। तो चलिए देखते हैं कौन-कौन से बॉलीवुड स्टार्स पैप्स के कैमरे में कैद हुए।
काला कुर्ता पहने स्पॉट हुए संजय दत्त
संजय दत्त आज ब्लैक कुर्ते में स्पॉट हुए। संजय दत्त का ये धांसू लुक आते ही वायरल हो गया।
सूट पहने नजर आईं राशा
रवीना टंडन की बेटी राशा आज सूट पहने नजर आईं। राशा का देसी लुक फैंस का दिल लूट रहा है।
तृप्ति डिमरी के लुक ने लूटा दिल
तृप्ति डिमरी आज अपने देसी लुक में नजर आईं। तृप्ति डिमरी का देसी लुक फैंस का दिल लूट रहा है।
नानी के साथ दिखीं राहा कपूर
राहा कपूर आज अपनी नानी सोनी राजदान के साथ नजर आईं। इस दौरान राहा कपूर कार में बैठी दिखीं।
एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए सैफ अली खान
आज सैफ अली खान एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए। सैफ अली खान एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए। सैफ अली खान का ये लुक खूब वायरल हो रहा है।
सारा अली खान के लुक ने खींचा ध्यान
सारा अली खान का नया लुक फैंस का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है। सारा अली खान आज सूट पहने नजर आईं।
बेहद खुश नजर आईं श्रद्धा कपूर
श्रद्धा कपूर की ये तस्वीर आज खूब वायरल हुईं। श्रद्धा कपूर इस तस्वीर में बेहद खुश नजर आ रही हैं।
किन शहरों में लगता है कुंभ? जान लीजिए सबके नाम
Jan 7, 2025
70 विधायक, 1.55 करोड़ वोटर्स और 13 हजार से ज्यादा मतदान केंद्र, दिल्ली के चुनावी महापर्व में और क्या-क्या, जानिए सबकुछ
अब करेले भी चटखारे लेकर खाएंगे बच्चे-बूढ़े, कड़वाहट हटाने के लिए अपनाएं ये ट्रिक, पाव की जगह खरीदने पड़ेंगे किलो
किसी ने सोचा भी नहीं था, शेन वॉर्न की 11 साल पुरानी भविष्यवाणी सच साबित हुई
एक में तैमूर दूसरे हाथ में जेह, बच्चों को संभालने में परेशान हुए सैफ, फैशन दिखाते हुए मटक-मटकर चली करीना
किस अंबानी भाई की लाइफस्टाइल है ज्यादा लग्जरी, घर-गाड़ी से लेकर इन चीजों का है शौक, बहुरानी के गहने-कपड़े देख लग जाएगा रईसी का पता
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited