16 की उम्र में 26 की लगी ये हसीनाएं, कच्ची उम्र में एक्टिंग से बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस को छोड़ दिया पीछे

​राशा थडानी से लेकर नितांशी गोयल तक इन हसीनाओं ने कच्ची उम्र में बॉलीवुड में डेब्यू किया है। इन हसीनाओं ने बेहद कम उम्र में ही बेहतरीन काम कर अच्छी-अच्छी एक्ट्रेस को पीछे छोड़ दिया था। आइय बताते हैं इस लिस्ट में किस एक्ट्रेस का नाम शामिल है।

कच्ची उम्र में छा गई ये हसीनाएं
01 / 07

कच्ची उम्र में छा गई ये हसीनाएं

बॉलीवुड में कुछ स्टार्स ऐसे होते हैं जो बेहद कम उम्र में डेब्यू करते हैं। लोगों को लगता है कि इतनी कम उम्र में कोई क्या एक्टिंग कर सकता हैं। लेकिन कुछ स्टार्स ऐसे हैं जिन्होंने खुद को इस तरीके से तैयार किया कि जब वह पर्दे पर आए तो वह छा गए। इन स्टार्स ने बेहद कम उम्र में ही अपनी काबिलियत को साबित कर दिखाया। इस लिस्ट में अब राशा थडानी का नाम जुड़ गया है। आइए बताते हैं और कौन है वो एक्ट्रेस और पढ़ें

नितांशी गोयल  Nitanshi Goel
02 / 07

नितांशी गोयल ( Nitanshi Goel)

नितांशी गोयल फिल्म लापता लेडीज में नजर आई थी। इस फिल्म में अभिनेत्री ने कमाल का काम किया था। आपको जानकार हैरानी होगी कि वह केवल 17 साल की हैं और जब वह ये फिल्म शूट कर रही थी तो वह केवल 16 साल की थी।

राशा थडानी  Rasha Thandani
03 / 07

राशा थडानी ( Rasha Thandani)

राशा थडानी ने हाल ही में फिल्म आजाद से बॉलीवुड डेब्यू किया है। इस समय वह केवल 19 साल की है। हालांकि राशा को देखकर लगता है कि वह अपनी उम्र से कहीं ज्यादा बड़ी है।

कंगना रनौत  Kangana Ranaut
04 / 07

कंगना रनौत ( Kangana Ranaut)

कंगना रनौत जब पहली फिल्म गैंगस्टर में नजर आई थी तब वह महज 17 साल की थी। यह उनकी पहली फिल्म थी और बेहद कम उम्र में कंगना ने अपनी काबिलियत साबित कर दिखाई थी।

आलिया भट्ट  Alia Bhatt
05 / 07

आलिया भट्ट ( Alia Bhatt)

आलिया भट्ट ने बेहद कम उम्र में बॉलीवुड में डेब्यू कर लिया था। वह केवल 19 साल की थी जब वह फिल्म स्टूडेंट ऑफ दी ईयर में आई थी। आलिया भट्ट ने अपनी काबिलियत से साबित कर दिया था कि वह किसी से कम नहीं हैं।

अनन्या पांडे  Ananya Pandey
06 / 07

अनन्या पांडे ( Ananya Pandey)

अभिनेत्री अनन्या पांडे ने महज 18 साल की उम्र में बॉलीवुड में डेब्यू किया था। वह पहली बार स्टूडेंट ऑफ दी ईयर 2 में नजर आई थी। अनन्या को पहली फिल्म के लिए सरहाना भी मिली थी।

फातिमा सना शेख  Fatima Sana Shaikh
07 / 07

फातिमा सना शेख ( Fatima Sana Shaikh)

वैसे तो अभिनेत्री ने 4 साल की उम्र में बॉलीवुड डेब्यू किया था। हालांकि उन्हें असली पहचान दंगल फिल्म से मिली। वह दंगल फिल्म में 24 साल की थी। लेकिन अपने काम के आगे वह 30 साल की अनुभवी लग रही थी।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited