काले घोड़े के साथ राशा थड़ानी ने दिए कातिल पोज, रवीना की बेटी को एकटक निहारते रह गए अजय देवगन और अमन

आज दोपहर को अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म आजाद का ट्रेलर लॉन्च हुआ है। ट्रेलर लॉन्च इवेंट में फिल्म की पूरी स्टारकास्ट एक साथ नजर आई। इस मौके पर अभिनेत्री राशा थड़ानी आजाद घोड़े के साथ ढेर सारे पोज दिए। आइए दिखाते हैं आपको ये तस्वीरें

01 / 07
Share

राशा थड़ानी ने लुटाया आजाद घोड़े पर प्यार

बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन की बेटी राशा थड़ानी फिल्म आजाद से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही है। आज फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है जिसमें हसीना कमाल की लग रही है। ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान राशा थड़ानी ने घोड़े आजाद के साथ जमकर पोज दिए। ब्लैक ड्रेस में राशा बला सी खूबसूरत लग रही है। आइए आपको दिखाते हैं राशा की लेटेस्ट तस्वीरें

02 / 07
Share

ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर आई राशा थड़ानी

रवीना टंडन की बेटी राशा थड़ानी की ये पहली फिल्म है। अपनी इस फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत बनकर आई थी। राशा ने ब्लैक एण्ड व्हाइट ड्रेस पहनी हुई थी।

03 / 07
Share

आजाद की पूरी टीम एक साथ

आज अजय देवगन की फिल्म के लिए बड़ा दिन था। आजाद के ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर अजय देवगन के साथ अभिनेत्री डायना पेन्टी, अमन देवगन, राशा थड़ानी , मोहित मलिक जैसे स्टार नजर आए। सबने पार्टी के लिए ब्लैक ड्रेस कोड रखा था।

04 / 07
Share

घोड़े से नहीं भर रहा था राशा का मन

इस ट्रेलर लॉन्च इवेंट की शान आजाद घोड़ा था। जिसका फिल्म में अहम किरदार है। स्टेज पर जैसे ही उसे बुलाया गया राशा बार-बार उससे खेल रही थी।

05 / 07
Share

राशा से नहीं हट रही थी नजरें

ट्रेलर लॉन्च इवेंट में राशा बेहद खूबसूरत लग रही थी। ब्लैक ड्रेस में उनका रूप निखरकर आ रहा था। जब वह अमन देवगन और अजय देवगन के साथ पोज दे रही थी तो लोगों की नजरें उनसे हट नहीं रही थी।

06 / 07
Share

घोड़े के साथ दिए पोज

राशा ने काले घोड़े आजाद के साथ ढेर सारी तस्वीरें ली। कभी उसे निहारते हुए तो उसे खिलाते हुए राशा ने जमकर पोज दिए।

07 / 07
Share

आजाद को दुलार रही राशा

फिल्म में इसी घोड़े का नाम आजाद है। ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर राशा बार-बार आजाद का माथा चूम रही थी। वहीं उसे अटखेलियाँ करते हुए सभी देख रहे थे।