काले घोड़े के साथ राशा थड़ानी ने दिए कातिल पोज, रवीना की बेटी को एकटक निहारते रह गए अजय देवगन और अमन
आज दोपहर को अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म आजाद का ट्रेलर लॉन्च हुआ है। ट्रेलर लॉन्च इवेंट में फिल्म की पूरी स्टारकास्ट एक साथ नजर आई। इस मौके पर अभिनेत्री राशा थड़ानी आजाद घोड़े के साथ ढेर सारे पोज दिए। आइए दिखाते हैं आपको ये तस्वीरें
राशा थड़ानी ने लुटाया आजाद घोड़े पर प्यार
बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन की बेटी राशा थड़ानी फिल्म आजाद से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही है। आज फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है जिसमें हसीना कमाल की लग रही है। ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान राशा थड़ानी ने घोड़े आजाद के साथ जमकर पोज दिए। ब्लैक ड्रेस में राशा बला सी खूबसूरत लग रही है। आइए आपको दिखाते हैं राशा की लेटेस्ट तस्वीरें
ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर आई राशा थड़ानी
रवीना टंडन की बेटी राशा थड़ानी की ये पहली फिल्म है। अपनी इस फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत बनकर आई थी। राशा ने ब्लैक एण्ड व्हाइट ड्रेस पहनी हुई थी।
आजाद की पूरी टीम एक साथ
आज अजय देवगन की फिल्म के लिए बड़ा दिन था। आजाद के ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर अजय देवगन के साथ अभिनेत्री डायना पेन्टी, अमन देवगन, राशा थड़ानी , मोहित मलिक जैसे स्टार नजर आए। सबने पार्टी के लिए ब्लैक ड्रेस कोड रखा था।
घोड़े से नहीं भर रहा था राशा का मन
इस ट्रेलर लॉन्च इवेंट की शान आजाद घोड़ा था। जिसका फिल्म में अहम किरदार है। स्टेज पर जैसे ही उसे बुलाया गया राशा बार-बार उससे खेल रही थी।
राशा से नहीं हट रही थी नजरें
ट्रेलर लॉन्च इवेंट में राशा बेहद खूबसूरत लग रही थी। ब्लैक ड्रेस में उनका रूप निखरकर आ रहा था। जब वह अमन देवगन और अजय देवगन के साथ पोज दे रही थी तो लोगों की नजरें उनसे हट नहीं रही थी।
घोड़े के साथ दिए पोज
राशा ने काले घोड़े आजाद के साथ ढेर सारी तस्वीरें ली। कभी उसे निहारते हुए तो उसे खिलाते हुए राशा ने जमकर पोज दिए।
आजाद को दुलार रही राशा
फिल्म में इसी घोड़े का नाम आजाद है। ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर राशा बार-बार आजाद का माथा चूम रही थी। वहीं उसे अटखेलियाँ करते हुए सभी देख रहे थे।
ये हैं दुनिया के 10 सबसे बड़े युद्धपोत वाले देश
Jan 8, 2025
पूरा होगा सपना, 10 हजार से कम में होगा हवाई सफर, ये हैं वो 3 देश
ICC चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया में हो सकती है इन 3 IPL स्टार्स की एंट्री
बालकनी में दोबारा कभी नज़र नहीं आएंगे कबूतर, इन पौधों को लगाते ही रफचक्कर होंगे Pigeons
शरीर को बीमारियों का घर बनाती हैं रात के खाने की ये 4 गलतियां, धीरे-धीरे फूलने लगता है शरीर
दुनिया ने किया था नजरअंदाज, दक्षिण अफ्रीकी कप्तान ने तोड़ डाला 74 साल पुराना रिकॉर्ड
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited