काम मांगने गई इन TV हसीनाओं की इज्जत पर आई थी आंच, Rashami Desai को भी 16 की उम्र में झेलना पड़ा ये दर्द

TV actress faced casting couch Experience: बॉलीवुड इंडस्ट्री से लेकर टीवी दुनिया तक की बहुत सी हसीनाओं ने 'कास्टिंग काउच' का दर्द झेला हुआ है। इस लिस्ट में टीवी की दिव्यंका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi) से लेकर रश्मि देसाई (Rashami Desai) तक का नाम शामिल है। इन हसीनाओं ने मौके मिलने पर हमेशा अपने इस दर्द के बारे में बयान किया है और आने वाली नई पीढ़ी को आगाह भी किया है। आइए देखते हैं।

इन TV हसीनाओं ने झेला कास्टिंग काउच का दर्द
01 / 08

इन TV हसीनाओं ने झेला कास्टिंग काउच का दर्द

TV actress faced casting couch experience: टीवी दुनिया की बहुत सी ऐसी हसीनाएं हैं जो काम मांगने के चक्कर में 'कास्टिंग काउच' का दर्द झेल चुकी हैं। कभी किसी को डायरेक्टर ने अपने साथ रहने को कहा तो कभी किसी को 'वन नाइट स्टैन्ड' करने को बोला गया। अब आज रश्मि देसाई (Rashami Desai) ने भी अपने कास्टिंग काउच के भयावह अनुभव को साझा किया है। आइए जानते हैं अब तक किन-किन टीवी हसीनाओं ने कास्टिंग काउच का दर्द झेला है। और पढ़ें

दिव्यंका त्रिपाठी Divyanka Tripathi
02 / 08

दिव्यंका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi)

स्टार प्लस के शो 'ये है मोहब्बतें' से फेमस हुईं दिव्यंका त्रिपाठी नभी कास्टिंग काउच का दर्द झेल चुकीं हैं। एक्ट्रेस ने एक बार बताया था की डायरेक्टर ने उन्हें अपने साथ रहने की जिद्द की थी।

उर्फी जावेद Urfi Javed
03 / 08

उर्फी जावेद (Urfi Javed)

सोशल मीडिया स्टार उर्फी जावेद अक्सर अपने अतरंगी कपड़ों के चलते लाइमलाइट में बनीं रहती हैं। कुछ समय पहले उर्फी ने भी अपने कास्टिंग काउच के अनुभव को साझा करते हुए कहा था की 'डायरेक्टर ने मुझे अपने घर बुलाकर ऑडिशन के नाम पर उन्हें गले लगाना को कहा था।'

मदालसा शर्मा Madalsa Sharma
04 / 08

मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma)

राजन शाही के शो अनुपमा से मशहूर हुईं मदालसा शर्मा आज टीवी की दुनिया में बड़ा नाम बन चुकी हैं। रिपोर्ट के मुताबिक एक्ट्रेस ने कास्टिंग काउच के अपने अनुभव पर ज्यादा बात ना करते हुए केवल ये कहा था की 'आज के समय में लड़का या लड़की कोई सेफ नहीं है।'

रश्मि देसाई Rashami Desai
05 / 08

रश्मि देसाई (Rashami Desai)

टीवी की मशहूर अदाकारा रश्मि देसाई ने आज अपने कास्टिंग काउच के दर्दनाक अनुभव को साझा किया है। एक्ट्रेस ने बताया की उन्हें 'ऑडिशन के नाम पर एक शख्स ने अपने पास बुलाया और मुझे बेहोश करना चाहा। वो समय बहुत बुरा था लेकिन मैं जैसे-तैसे वहाँ से भागने में कामयाब हो गई थी।

माही विज Mahhi Vij
06 / 08

माही विज (Mahhi Vij)

टीवी एक्ट्रेस माही विज ने फिलहाल अभिनय की दुनिया से दूरी बना रखी है लेकिन शुरुआती दौर में एक्ट्रेस को भी कास्टिंग काउच का शिकार होना पड़ा था। माही ने बताया था की 'काम के नाम पर एक डायरेक्टर ने एक बार उनका रेट कार्ड बनाने की बात कही थी।"

जैस्मिन भसीन Jasmine Bhasin
07 / 08

जैस्मिन भसीन (Jasmine Bhasin)

टीवी एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन का कास्टिंग काउच का अनुभव बेहद दर्दनाक था। एक्ट्रेस ने बताया था की 'एक डायरेक्टर ने उन्हें कपड़े उतारने को बोल दिया था। हालांकि जैस्मिन से वहाँ से बच निकलने में कामयाब रहीं थीं।

शिल्पा शिंदे Shilpa Shinde
08 / 08

शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde)

बिग बॉस 11 फ़ेम शिल्पा शिंदे भी अपने कास्टिंग काउच का दर्द साझा कर चुकी हैं। एक्ट्रेस ने 'भाभी जी घर ओर हैं' के मेकर्स पर यौन शोषण का इल्जाम लगाया था।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited