काम मांगने गई इन TV हसीनाओं की इज्जत पर आई थी आंच, Rashami Desai को भी 16 की उम्र में झेलना पड़ा ये दर्द
TV actress faced casting couch Experience: बॉलीवुड इंडस्ट्री से लेकर टीवी दुनिया तक की बहुत सी हसीनाओं ने 'कास्टिंग काउच' का दर्द झेला हुआ है। इस लिस्ट में टीवी की दिव्यंका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi) से लेकर रश्मि देसाई (Rashami Desai) तक का नाम शामिल है। इन हसीनाओं ने मौके मिलने पर हमेशा अपने इस दर्द के बारे में बयान किया है और आने वाली नई पीढ़ी को आगाह भी किया है। आइए देखते हैं।

इन TV हसीनाओं ने झेला कास्टिंग काउच का दर्द
TV actress faced casting couch experience: टीवी दुनिया की बहुत सी ऐसी हसीनाएं हैं जो काम मांगने के चक्कर में 'कास्टिंग काउच' का दर्द झेल चुकी हैं। कभी किसी को डायरेक्टर ने अपने साथ रहने को कहा तो कभी किसी को 'वन नाइट स्टैन्ड' करने को बोला गया। अब आज रश्मि देसाई (Rashami Desai) ने भी अपने कास्टिंग काउच के भयावह अनुभव को साझा किया है। आइए जानते हैं अब तक किन-किन टीवी हसीनाओं ने कास्टिंग काउच का दर्द झेला है।

दिव्यंका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi)
स्टार प्लस के शो 'ये है मोहब्बतें' से फेमस हुईं दिव्यंका त्रिपाठी नभी कास्टिंग काउच का दर्द झेल चुकीं हैं। एक्ट्रेस ने एक बार बताया था की डायरेक्टर ने उन्हें अपने साथ रहने की जिद्द की थी।

उर्फी जावेद (Urfi Javed)
सोशल मीडिया स्टार उर्फी जावेद अक्सर अपने अतरंगी कपड़ों के चलते लाइमलाइट में बनीं रहती हैं। कुछ समय पहले उर्फी ने भी अपने कास्टिंग काउच के अनुभव को साझा करते हुए कहा था की 'डायरेक्टर ने मुझे अपने घर बुलाकर ऑडिशन के नाम पर उन्हें गले लगाना को कहा था।'

मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma)
राजन शाही के शो अनुपमा से मशहूर हुईं मदालसा शर्मा आज टीवी की दुनिया में बड़ा नाम बन चुकी हैं। रिपोर्ट के मुताबिक एक्ट्रेस ने कास्टिंग काउच के अपने अनुभव पर ज्यादा बात ना करते हुए केवल ये कहा था की 'आज के समय में लड़का या लड़की कोई सेफ नहीं है।'

रश्मि देसाई (Rashami Desai)
टीवी की मशहूर अदाकारा रश्मि देसाई ने आज अपने कास्टिंग काउच के दर्दनाक अनुभव को साझा किया है। एक्ट्रेस ने बताया की उन्हें 'ऑडिशन के नाम पर एक शख्स ने अपने पास बुलाया और मुझे बेहोश करना चाहा। वो समय बहुत बुरा था लेकिन मैं जैसे-तैसे वहाँ से भागने में कामयाब हो गई थी।

माही विज (Mahhi Vij)
टीवी एक्ट्रेस माही विज ने फिलहाल अभिनय की दुनिया से दूरी बना रखी है लेकिन शुरुआती दौर में एक्ट्रेस को भी कास्टिंग काउच का शिकार होना पड़ा था। माही ने बताया था की 'काम के नाम पर एक डायरेक्टर ने एक बार उनका रेट कार्ड बनाने की बात कही थी।"

जैस्मिन भसीन (Jasmine Bhasin)
टीवी एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन का कास्टिंग काउच का अनुभव बेहद दर्दनाक था। एक्ट्रेस ने बताया था की 'एक डायरेक्टर ने उन्हें कपड़े उतारने को बोल दिया था। हालांकि जैस्मिन से वहाँ से बच निकलने में कामयाब रहीं थीं।

शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde)
बिग बॉस 11 फ़ेम शिल्पा शिंदे भी अपने कास्टिंग काउच का दर्द साझा कर चुकी हैं। एक्ट्रेस ने 'भाभी जी घर ओर हैं' के मेकर्स पर यौन शोषण का इल्जाम लगाया था।

IQ Test: 100 की भीड़ में 180 ढूंढ़ लिया तो कहलाएंगे सिकंदर, दम है खोजकर दिखाएं

दिल्ली की ये 6 जगह घूम सकते हैं बिल्कुल FREE, टिकट के भी नहीं लगेंगे एक भी पैसे, ऐसे करें प्लान

जया किशोरी की फिटनेस का राज है ये बात, सुबह इतने बजे उठती हैं, करती हैं यह काम

एक केला खाकर अश्वनी कुमार ने लगा दी KKR की लंका, डेब्यू पर रचा इतिहास

IPL के पहले ओवर में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

Gold-Silver Price Today 1 April 2025: आज सुबह क्या है सोना-चांदी का रेट, देखें अपने शहर का भाव

Bank Holidays April 2025: अप्रैल में 16 दिन बंद रहेंगे बैंक ! आपका है कोई काम तो चेक कर लें लिस्ट

UP Weather Today: यूपी में तपाने वाली गर्मी की शुरुआत, 40 के पार पहुंचा कई जिलों का तापमान, धूप में जलने-भुनने के लिए हो जाएं तैयार

RBI की स्थापना और एप्पल की शुरुआत... जानिए एक अप्रैल को और क्या-क्या हुआ

April Fool Day 2025 Quotes, History: स्कूल में इन कोट्स के साथ मनाएं अप्रैल फूल डे, एक क्लिक पर पढ़ें इतिहास
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited