काम मांगने गई इन TV हसीनाओं की इज्जत पर आई थी आंच, Rashami Desai को भी 16 की उम्र में झेलना पड़ा ये दर्द
TV actress faced casting couch Experience: बॉलीवुड इंडस्ट्री से लेकर टीवी दुनिया तक की बहुत सी हसीनाओं ने 'कास्टिंग काउच' का दर्द झेला हुआ है। इस लिस्ट में टीवी की दिव्यंका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi) से लेकर रश्मि देसाई (Rashami Desai) तक का नाम शामिल है। इन हसीनाओं ने मौके मिलने पर हमेशा अपने इस दर्द के बारे में बयान किया है और आने वाली नई पीढ़ी को आगाह भी किया है। आइए देखते हैं।


इन TV हसीनाओं ने झेला कास्टिंग काउच का दर्द
TV actress faced casting couch experience: टीवी दुनिया की बहुत सी ऐसी हसीनाएं हैं जो काम मांगने के चक्कर में 'कास्टिंग काउच' का दर्द झेल चुकी हैं। कभी किसी को डायरेक्टर ने अपने साथ रहने को कहा तो कभी किसी को 'वन नाइट स्टैन्ड' करने को बोला गया। अब आज रश्मि देसाई (Rashami Desai) ने भी अपने कास्टिंग काउच के भयावह अनुभव को साझा किया है। आइए जानते हैं अब तक किन-किन टीवी हसीनाओं ने कास्टिंग काउच का दर्द झेला है।


दिव्यंका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi)
स्टार प्लस के शो 'ये है मोहब्बतें' से फेमस हुईं दिव्यंका त्रिपाठी नभी कास्टिंग काउच का दर्द झेल चुकीं हैं। एक्ट्रेस ने एक बार बताया था की डायरेक्टर ने उन्हें अपने साथ रहने की जिद्द की थी।
उर्फी जावेद (Urfi Javed)
सोशल मीडिया स्टार उर्फी जावेद अक्सर अपने अतरंगी कपड़ों के चलते लाइमलाइट में बनीं रहती हैं। कुछ समय पहले उर्फी ने भी अपने कास्टिंग काउच के अनुभव को साझा करते हुए कहा था की 'डायरेक्टर ने मुझे अपने घर बुलाकर ऑडिशन के नाम पर उन्हें गले लगाना को कहा था।'
मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma)
राजन शाही के शो अनुपमा से मशहूर हुईं मदालसा शर्मा आज टीवी की दुनिया में बड़ा नाम बन चुकी हैं। रिपोर्ट के मुताबिक एक्ट्रेस ने कास्टिंग काउच के अपने अनुभव पर ज्यादा बात ना करते हुए केवल ये कहा था की 'आज के समय में लड़का या लड़की कोई सेफ नहीं है।'
रश्मि देसाई (Rashami Desai)
टीवी की मशहूर अदाकारा रश्मि देसाई ने आज अपने कास्टिंग काउच के दर्दनाक अनुभव को साझा किया है। एक्ट्रेस ने बताया की उन्हें 'ऑडिशन के नाम पर एक शख्स ने अपने पास बुलाया और मुझे बेहोश करना चाहा। वो समय बहुत बुरा था लेकिन मैं जैसे-तैसे वहाँ से भागने में कामयाब हो गई थी।
माही विज (Mahhi Vij)
टीवी एक्ट्रेस माही विज ने फिलहाल अभिनय की दुनिया से दूरी बना रखी है लेकिन शुरुआती दौर में एक्ट्रेस को भी कास्टिंग काउच का शिकार होना पड़ा था। माही ने बताया था की 'काम के नाम पर एक डायरेक्टर ने एक बार उनका रेट कार्ड बनाने की बात कही थी।"
जैस्मिन भसीन (Jasmine Bhasin)
टीवी एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन का कास्टिंग काउच का अनुभव बेहद दर्दनाक था। एक्ट्रेस ने बताया था की 'एक डायरेक्टर ने उन्हें कपड़े उतारने को बोल दिया था। हालांकि जैस्मिन से वहाँ से बच निकलने में कामयाब रहीं थीं।
शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde)
बिग बॉस 11 फ़ेम शिल्पा शिंदे भी अपने कास्टिंग काउच का दर्द साझा कर चुकी हैं। एक्ट्रेस ने 'भाभी जी घर ओर हैं' के मेकर्स पर यौन शोषण का इल्जाम लगाया था।
12वीं के बाद नौकरी के लिए बेस्ट हैं ये 5 डिप्लोमा कोर्स, मिलेगी लाखों वाली नौकरी
अंडर -19 के इन खिलाड़ियों की टीम इंडिया में जल्द हो सकती है एंट्री
10 दिन दक्षिण भारत घूमेंगे आप, तिरुपति से रामेश्वरम तक के होंगे दर्शन, देखें IRCTC का ये शानदार टूर पैकेज
रामायण की 'सीता' साई पल्लवी के कण-कण में बसी है सादगी, इन खूबियों के कारण नितेश तिवारी ने चुनी सर्वगुणसम्पन्न अभिनेत्री
शुभमन गिल दोहरा शतक जड़कर बदला 93 साल का एशियाई क्रिकेट इतिहास
DPL 2025: ऑक्शन से पहले रिटेन हुए ऋषभ पंत, इस टीम के लिए जारी रखेंगे सफर
AAP का कांग्रेस से कोई समझौता नहीं, 'इंडिया' गठबंधन केवल लोकसभा चुनाव के लिए था..' बोले केजरीवाल
केंद्रीय मंत्री गडकरी की 'रांची' जाने वाली फ्लाइट को 'गया' किया गया डायवर्ट, भारी बारिश बनी वजह
Home Garden: छोटे से गमले में भी उग सकता है आंवले का पेड़, जानें खूबसूरती का पेड़ लगाने और देखभाल का आसान तरीका
'भविष्य में हमला नहीं होगा, पुख्ता गारंटी दे US तभी बातचीत की टेबल पर आएंगे', वार्ता के लिए ईरान ने रखी शर्त
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited