करोड़ों छापकर भी कंगाली का मुंह देख चुके हैं TV सितारे, घर में पड़ गए थे दाने-दाने के लाले

TV stars who went bankrupt: टीवी इंडस्ट्री में ऐसे कई स्टार्स हैं, जिन्होंने पैसे तो खूब कमाए लेकिन आगे चलकर ये कंगाल हो गए। इस लिस्ट में रश्मि देसाई से लेकर उर्वशी ढोलकिया तक के नाम शामिल हैं।

कंगना हो गए थे ये टीवी स्टार्स
01 / 08

कंगना हो गए थे ये टीवी स्टार्स

समय से ज्यादा बलवान कोई नहीं है। अगर आपका समय ठीक चल रहा है तो आप एक झटके में राजा बन सकते हैं लेकिन अगर समय खराब हो तो कोई राजा भी रंक बन सकता है। टीवी इंडस्ट्री में ऐसे कई स्टार्स हैं, जिन्होंने पैसा तो खूब कमाया लेकिन इस दौलत शोहरत को ये लोग संभाल नहीं पाए। समय का पहिया ऐसा घूमा कि करोड़ों में खेलने टीवी स्टार्स कंगाल हो गए। आइए नजर डालते हैं इस लिस्ट पर....और पढ़ें

करणवीर बोहरा
02 / 08

करणवीर बोहरा

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम टीवी एक्टर करणवीर बोहरा का आता है। कंगना रनौत के शो लॉकअप में एक्टर ने ये खुलासा किया था कि साल 2015 में वो पैसों की तंगी झेल रहे थे। हालांकि अब सबकुछ ठीक हो गया।

उर्वशी ढोलकिया
03 / 08

उर्वशी ढोलकिया

टीवी अदाकारा उर्वशी ढोलकिया ने बताया था कि वो कंगाल हो गई थी उनके पास बच्चों को पढ़ाने के लिए भी पैसे नहीं थे।

सायंतनी घोष
04 / 08

सायंतनी घोष

टीवी शो नागिन से धमाल मचाने वाली एक्ट्रेस सायंतनी घोष ने एक इंटरव्यू में अपने पैसों की तंगी के बारे में बताया था। उन्होंने कहा था कि उनके बहुत सारे अटके हुए है।

आशीष रॉय
05 / 08

आशीष रॉय

टीवी एक्टर आशीष रॉय आर्थिक तंगी के कारण हॉस्पिटल के ट्रीटमेंट का खर्च नहीं उठा पाए थे। उन्हें किडनी से जुड़ी बिमारी थी। बता दें कि बाद में उनकी मौत हो गई।

शार्दुल पंडित
06 / 08

शार्दुल पंडित

इस लिस्ट में टीवी एक्टर शार्दुल पंडित का नाम भी शामिल है। बिग बॉस 14 में उन्होंने बताया था कि वो करियर के शुरुआत में अपी दवाइयां भी नहीं खरीद पाते थे।

मनमीत ग्रेवाल
07 / 08

मनमीत ग्रेवाल

32 साल के टीवी एक्टर मनमीत ग्रेवाल ने 15 मई को आत्महत्या कर ली थी। पैसों की कमी की वजह से उन्होंने ये कदम उठाया था। वो आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे।

रश्मि देसाई
08 / 08

रश्मि देसाई

टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो तलाक के बाद कंगाल हो गई थीं। उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। उनके ऊपर करोड़ों का कर्जा था। ​

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited