अपने से 30-35 साल छोटी उम्र की हीरोइनों के कंधे पर बैठकर करियर को संभालेंगे Salman Khan, इन फिल्मों से भाईजान करेंगे बॉक्स ऑफिस पर राज

सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म पर काम कर रहे हैं। एक्टर के पास कई प्रोजेक्ट पाइपलाइन में हैं। आइए एक्टर के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के बारे में जानते हैं।

अपने से 30-35 साल छोटी उम्र की हीरोइनों के कंधे पर बैठकर करियर को संभालेंगे Salman Khan इन फिल्मों से भाईजान करेंगे बॉक्स ऑफिस पर राज
01 / 08

​​अपने से 30-35 साल छोटी उम्र की हीरोइनों के कंधे पर बैठकर करियर को संभालेंगे Salman Khan, इन फिल्मों से भाईजान करेंगे बॉक्स ऑफिस पर राज​

सलमान खान अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर चर्चा में हैं। एक्टर इन दिनों अपनी फिल्म सिकंदर के शूटिंग में बिजी है। इस फिल्म में रश्मिका मंदाना लीड रोल में हैं। रश्मिका- सलमान से 30 साल छोटी है। दोनों को पर्दे पर साथ में देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं। आइए भाईजान की अपकमिंग फिल्मों के बारे में जानते हैं।और पढ़ें

सिकंदर
02 / 08

सिकंदर

सलमान खान रश्मिका के साथ सिकंदर में दिखाई देंगे। भाईजान ने इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है।

बजरंगी भाईजान 2
03 / 08

बजरंगी भाईजान 2

बजरंगी भाईजान 2 की स्क्रिप्ट पूरी हो चुकी है। मेकर्स जल्द ये स्क्रिप्ट सलमान खान को सुनाएंगे। एक्टर ने कहा था मैं इस फिल्म का सीक्वल जरूर करूंगा।

टाइगर वर्सेज पठान
04 / 08

टाइगर वर्सेज पठान

टाइगर वर्सेज पठान में शाहरुख खान और सलमान खान लीड रोल में होंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फिल्म में दीपिका पादुकोण और कैटरीना कैफ मुख्य भूमिका में होंगी।

इंशाअल्लाह
05 / 08

इंशाअल्लाह

आलिया भट्ट सलमान के साथ इंशाअल्लाह में नजर आ सकती हैं। मेकर्स ने अभी तक कुछ भी कंफर्म नहीं किया है।

द बुल
06 / 08

द बुल

तृषा कृष्णन सलमान खान के साथ द बुल में नजर आएंगी। हालांकि ये सभी अभी अटकलें हैं कुछ भी कंफर्म नहीं है।

टाइगर 3
07 / 08

टाइगर 3

सलमान खान आखिरी बार टाइगर 3 में कैटरीना के साथ नजर आए थे। एक्टर की फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी।

किसी का भाई किसी की जान
08 / 08

किसी का भाई किसी की जान

इस फिल्म में एक्टर पूजा हेगड़े के साथ नजर आए थे। ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गई थी।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited