Rashmika Mandanna Broken Engagement: 13 साल बड़े एक्टर के हाथ में सगाई की अंगूठी पहना चुकी थीं रश्मिका, फेरे लेने से चंद महीने पहले टूटा रिश्ता

Rashmika Mandanna Broken Engagement: नेशनल क्रश का खिताब जीत चुकी रश्मिका मंदाना की निजी जिंदगी विवादों से बची नहीं रही है। एक समय था जब एक्ट्रेस शादी करने वाली थी और अपने को स्टार के हाथ में अंगूठी भी पहना चुकी थी, लेकिन ऐसा क्या हुआ कि दोनों का रिश्ता टूट गया। यहां पढ़िए उनकी पूरी कहानी।

कैसे टूटा रश्मिका-रक्षित का रिश्ता
01 / 08

कैसे टूटा रश्मिका-रक्षित का रिश्ता

रश्मिका मँदाना जो लाखों फैंस के दिलों की धड़कन है वह रक्षित शेट्टी पर अपना दिल हार बैठी थी। उन्होंने अपने पहले को स्टार रक्षित से सगाई तक कर ली थी , दोनों की शादी होने वाली थी। लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ की यह रिश्ता टूट गया। आइए आपको बताते हैं इनकी कहानी

पहले हीरो पर आया दिल
02 / 08

पहले हीरो पर आया दिल

रश्मिका मंदाना की पहली फिल्म थी ' क्रिकी पार्टी' इस मूवी में वह साउथ स्टार रक्षित शेट्टी के साथ नजर आई थी। रक्षित और रश्मिका पहले से ही दोस्त थे। दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया।

उम्र का फासला
03 / 08

उम्र का फासला

रक्षित और रश्मिका की उम्र में 13 साल का अंतर थे रश्मिका की जब पहली फिल्म आई वह महज 20 साल की थी । करियर की शुरुआत में ही रश्मिका ने रक्षित के साथ घर बसाने का फैसला कर लिया था।

परिवार से मिलवाया
04 / 08

परिवार से मिलवाया

रश्मिका ने रक्षित को अपने परिवार से मिलवाया और उसे घर का सदस्य बनाया। दोनों एक-दूसरे के साथ समय बिताने लगे और अपने रिश्ते को आगे बढ़ाने का फैसला किया। रश्मिका ने रक्षित की एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर साझा की थी।

2017 में की सगाई
05 / 08

2017 में की सगाई

रश्मिका ने रक्षित से सगाई करने का फैसला किया और दोनों ने एक प्राइवेट सगाई इवेंट रखा। साल 2017 में रक्षित और रश्मिका ने सगाई कर ली और इनकी तस्वीरें आग की तरह फैल गई।

फैंस हुए हैरान
06 / 08

फैंस हुए हैरान

रश्मिका की सगाई के खबर सुनकर फैंस एकदम हैरान हो गए थे। क्योंकि रश्मिका केवल 21 साल की थी और अभी उनका करियर शुरू हुआ था और वह इतनी जल्दी शादी कैसी कर सकती है।

एकदम से टूटा रिश्ता
07 / 08

एकदम से टूटा रिश्ता

सगाई के कुछ समय बाद ही दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया था। दोनों अलग नजर आने लगे थे, जिसके बाद इनके रिश्ते के टूटने की खबर फैलने लगी थी। दोनों ने एक-दूसरे को सोशल मीडिया से हटा दिया था और तस्वीरें डिलीट कर दी थी।

रश्मिका ने तोड़ दिया रिश्ता
08 / 08

रश्मिका ने तोड़ दिया रिश्ता

कुछ दिन बाद रश्मिका ने रक्षित संग रिश्ता तोड़ दिया और अपने मंगेतर से दूरी बना ली। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रश्मिका अपने करियर पर फोकस करना चाहती थी और रक्षित भी इस रिश्ते को आगे नहीं बढ़ाना चाहते थे। दोनों ने सहमति से रिश्ता तोड़ दिया।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited