भगवान को नहीं मानते ये नास्तिक बॉलीवुड सितारे, भारतीय संस्कृति को बता डाला पागलपन

बॉलीवुड की चकाचौंध में ऐसे कई सितारे भी हैं, जो न सिर्फ भारतीय संस्कृति का मजाक उड़ा चुके हैं, बल्कि इन्होंने तो भगवान को मानने से भी इनकार कर दिया था। रत्ना पाठक शाह ने जहां करवा चौथ का व्रत रखने को पागलपन बता दिया था। वहीं सोनम कपूर ने हिंदू रीति-रिवाज को मानने से भी मना कर दिया है। इस वजह ने इन बॉलीवुड सितारों को जमकर ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा है, बावजूद इसके यह जनता में काफी पॉप्यूलर भी हैं। आइए ऐसे सितारों की लिस्ट पर नजर डालते हैं जो खुद को नास्तिक करार दे चुके हैं।

01 / 08
Share

भगवान में नहीं मानते ये स्टार्स

ऐसे कई स्टार्स हैं जो भगवान को मानने नहीं मानते हैं। रत्ना पाठक शाह ने जहां करवा चौथ का व्रत रखने को पागलपन बता दिया वहीं सोनम कपूर ने हिंदू रीति-रिवाज को मानने से भी मना कर दिया है। इस लिस्ट में ऐसे भी कई स्टार्स का नाम भी शामिल है जो खुद पूजा पाठ में विश्वास नहीं करते लेकिन उन लोगों के खिलाफ भी नहीं हैं जो भगवान को पूजते हैं। आइए इस लिस्ट पर एक नजर डालते हैं।

02 / 08
Share

कमल हासन (Kamal Hassan)

पैन इंडिया सुपरस्टार कमल हासन पहले ही भगवान में अपने विश्वास के बारे में बात कर चुके हैं। उन्होंने साफ कर दिया था कि वह विश्वास नहीं करते पूजा पाठ में पर उन्हें इससे कोई दिक्कत भी नहीं है।

03 / 08
Share

राहुल बोस (Rahul Bose)

एक्टर राहुल बोस बॉलीवुड के जाने माने चेहरे हैं, हालांकि उन्होंने काफी पहले ही भगवान में अपने विश्वास को लेकर साफ बात की थी, उन्होंने कहा था कि वह पूजा-पाठ में विश्वास नहीं करते हैं।

04 / 08
Share

जावेद अख्तर (Javed Akhtar)

जावेद अख्तर बॉलीवुड का एक जाना-माना चेहरा हैं, जावेद भगवान में विश्वास नहीं करते हैं, उनका मानना है कि हमें बस अच्छे कर्म करते रहना चाहिए।

05 / 08
Share

फरहान अख्तर (Farhan Akhtar)

एक्टर फरहान अख्तर भी भगवान में विश्वास नहीं रखते हैं,उन्होंने खुद को नास्तिक बताया है, ईरानी पारसी परिवार में पैदा हुए अख्तर ने कहा है कि वह नास्तिक हैं और किसी धर्म में विश्वास नहीं करते हैं।

06 / 08
Share

सोनम कपूर ने कही ये बात

सोनम कपूर ने अपने बेटे वायु के अन्नप्राशन का एक किस्सा सुनाया, जिसमें उन्होंने पंडित जी को अपने बेटे को शहद खिलाने से साफ इनकार कर दिया। एक्ट्रेस ने कहा वह रीति-रिवाजों के नाम पर कुछ भी नहीं कर सकती हैं।

07 / 08
Share

रतना पाठक शाह (Ratna Pathak Shah)

बॉलीवुड एक्ट्रेस रतना पाठक शाह ने करवा चौथ का व्रत रखने के सवाल पर कहा था कि वह पागल हैं जो अपने प्यार को प्रूव करने के लिए भूखीं रहेंगी। वह एक पढ़ी लिखीं औरत हैं जो ऐसा नहीं करेगी।

08 / 08
Share

जॉन अब्राहम (John Abraham)

एक्टर जॉन अब्राहम भी किसी तरह के भगवान में विश्वास नहीं करते हैं, एक्टर ने साफ कर दिया था कि उन्हें उन लोगों से भी कोई दिक्कत नहीं है जो भगवान की पूजा अर्चना करते हैं।