Rasha ने खूबसूरती के मामले में मां रवीना टंडन को दी कड़ी टक्कर, एक्ट्रेस की लाडली आपको भी बना देगी दीवाना
Raveena-Rasha Photos: एक्ट्रेस रवीना टंडन और उनकी बेटी राशा की नई तस्वीरें सामने आई हैं। इन तस्वीरों में राशा और रवीना टंडन बेहद हसीन लग रही हैं। तो चलिए देखते हैं रवीना टंडन की ये फोटोज।

रवीना-राशा ने शेयर की नई तस्वीरें
बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने अभी हाल ही में अपनी नई तस्वीरें शेयर की हैं। तो वहीं एक्ट्रेस की बेटी राशा ने भी अपनी कुछ नई फोटोज शेयर की हैं। इन फोटोज में रवीना टंडन और राशा बेहद हसीन लग रही हैं। राशा और रवीना टंडन की तस्वीरों को उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। तो चलिए देखते हैं रवीना टंडन और राशा वो जो सोशल मीडिया पर गदर काट रही हैं।

नए लुक में नजर आईं रवीना
रवीना टंडन इस तस्वीर में नए लुक में नजर आ रही हैं। रवीना टंडन का नया लुक सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

राशा ने पानी में लगाई आग
राशा बोल्ड ड्रेस में पानी में नजर आईं। राशा की ये तस्वीर पानी में आग लगा रही है। राशा की इस तस्वीर को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।

राशा ने फ्लॉन्ट किए लेग्स
राशा इस तस्वीर में अपने टोन्ड लेग्स फ्लॉन्ट करती हुई नजर आ रही हैं। राशा की इस तस्वीर को देखने के बाद फैंस देखते रह गए।

राशा के लुक ने लूटा दिल
राशा का ये नया लुक फैंस का दिल लूट रहा है। राशा का नया लुक सोशल मीडिया पर आते ही छा गया है।

रवीना टंडन ने दिए पोज
रवीना टंडन इस तस्वीर में किलर पोज देती हुई नजर आ रही हैं। रवीना टंडन के इस लुक की फैंस खूब तारीफ कर रहे हैं।

राशा के फिगर ने खींचा ध्यान
राशा इस तस्वीर में अपना कर्वी फिगर फ्लॉन्ट करती हुई नजर आईं। राशा की इस तस्वीर पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं।

छोटी-छोटी बातों पर ता है गुस्सा, सैकेंड्स में हो जाते हैं चिड़चिड़े तो शरीर में हो सकती है इस विटामिन की कमी

गरीबी की मोटी जंजीर तोड़कर बुलंदियों के शिखर पर पहुंचे ये टीवी सेलेब्स, खुद के दमपर खड़ा किया साम्राज्य

Throwback: 12 साल बड़ी पत्नी को एलिमनी देने पर इस एक्टर के छूट गए थे पसीने, कहा था-'मैं शाहरुख खान नहीं हूं...'

3 नए नियमों के साथ होगा IPL 2025 का आगाज

Top 7 TV Gossips: शिवांगी-हर्षद के नए शो में हुई GHKKPM एक्टर की एंट्री, 2022 में अलग हुए थे धनश्री और युजवेंद्र

Purple Cap IPL 2025: फिर मचेगी पर्पल कैप को हासिल करने की होड़, अपने नाम अबतक कर चुके हैं ये प्लेयर, जानिए कुछ रोचक तथ्य

Nagpur Violence: शुक्रवार को 14 लोग और हुए गिरफ्तार, 3 नए केस दर्ज; पढ़िए नागपुर हिंसा में अबतक क्या-क्या हुआ

मलिहाबाद मर्डर केस का आरोपी अजय पुलिस एनकाउंटर में ढेर, अपहरण कर महिला को दिया था मार; दर्ज थे 23 मामले

जस्टिस यशवंत वर्मा कैश केस: बोले हरीश साल्वे- इस तरह के आरोप न्यायपालिका में लोगों के विश्वास के डिगा देते हैं

हमास का वरिष्ठ कमांडर राशिद जहजौह और इस्लामिक जिहाद का नेता अयमान अत्सिला को इजरायली सैन्य बलों ने किया ढेर, IDF ने दी जानकारी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited