रेड ड्रेस में लाल गुलाब सी लगीं रवीना टंडन की लाडली राशा, 19 की उम्र में दिखाया कर्वी फिगर
Rasha Red Dress look: रवीना टंडन की बेटी और एक्ट्रेस राशा ने अभी हाल में अपनी नई फोटोज शेयर की हैं। इन फोटोज में राशा रेड ड्रेस में नजर आ रही हैं। राशा की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर लोगों को काफी पसंद आ रही हैं।
19 की उम्र में बेहद हसीन लगीं राशा, कर्वी फिगर को देखते रह गए लोग
बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी इन दिनों अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म आजाद को लेकर काफी चर्चा में बनी हुई हैं। राशा थडानी की इस फिल्म को लोगों का खूब प्यार मिल रहा है। राशा थडानी फिल्म आजाद के साथ-साथ अपने लुक्स को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं। राशा के लुक्स लोगों का उनका दीवाना बना लेते हैं। इसी बीच राशा थडानी की नई तस्वीरें सामने आई हैं। इन फोटोज में राशा थडानी रेड ड्रेस में नजर आ रही हैं। तो चलिए देखते हैं राशा थडानी की ये धांसू फोटोज।
रेड ड्रेस में दिखीं राशा थडानी
रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी इस तस्वीर में रेड ड्रेस में नजर आ रही हैं। राशा थडानी के इस लुक को उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।
राशा थडानी ने फ्लॉन्ट किए लेग्स
राशा थडानी इस तस्वीर में शॉर्ट ड्रेस पहन अपने टोन्ड लेग्स फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं। राशा थडानी के टोन्ड लेग्स को देखने के बाद लोग देखते रह गए।
राशा थडानी लगीं बला की खूबसूरत
रवीना टंडन की लाडली राशा थडानी अपने नए लुक में बला की खूबसूरत लग रही हैं। राशा थडानी की इस तस्वीर को फैंस जमकर शेयर कर रहे हैं।
राशा थडानी के फिगर ने बनाया दीवाना
एक्ट्रेस राशा थडानी इस तस्वीर में लोगों को कर्वी फिगर का दीदार कराती नजर आईं। राशा थडानी के कर्वी फिगर ने लोगों को उनका दीवाना बना लिया।
राशा थडानी की स्माइल पर लट्टू हुए लोग
इस वायरल हो रही तस्वीर में राशा थडानी के फेस पर प्यारी सी स्माइल देखने को मिली। राशा थडानी की प्यारी सी स्माइल पर लोग लट्टू हो गए।
राशा थडानी की अदा ने लूटा दिल
राशा थडानी की कातिलाना अदाएं लोगों का दिल लूट रही हैं। राशा थडानी की इस तस्वीर पर एक्ट्रेस के फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं।
इस फिल्म के किया डेब्यू
रवीना टंडन की बेटी राशा ने फिल्म आजाद से महज 19 की उम्र में एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा हैं। राशा थडानी की डेब्यू फिल्म को लोगों का खूब प्यार मिल रहा है।
भक्तों से भरा राम दरबार! जयकारों से गूजा अयोध्या धाम; प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ में ऐसा रहा नजारा
छावा ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर लंगड़ाते-लंगड़ाते पहुंची रश्मिका मंदाना, एक टांग पर कूद-कूद कर स्टेज चढ़ती आई नजर
रातों-रात इन हसीनाओं की बदल गई थी चेहरे की रंगत, स्किन टोन के कारण काले कपड़े पहनने में आती थी शर्म
उदास आंखें लेकर सैफ अली खान से मिलने पहुंची मां शर्मिला टैगोर, घर में घुसने से पहले पकड़ी छाती... घबराया जिया
जवानी में ऐसी लगती थीं श्वेता तिवारी, कभी साड़ी तो कभी सूट-मिनी ड्रेस में लूट लेती थीं महफिल, गजब है ट्रांसफॉर्मेशन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited