Rasha ने मुखौटे ले छुपाया चांद से मुखड़ा, रवीना टंडन की लाडली के कर्वी फिगर को देख लुट पुट गया लोगों का दिल

Rasha Latest Photos: रवीना टंडन की लाडली राशा ने अभी हाल ही में अपने इंस्टग्राम हैंडल से नई फोटोज शेयर की हैं। इन फोटोज में राशा नए बेहद हसीन लग रही हैं। राशा के नए लुक को उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।

01 / 07
Share

​राशा थडानी के नए लुक पर लट्टू हुए लोग

Rasha New Look: बॉलीवुड एक्ट्रेस रवनी टंडन की बेटी राशा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। राशा अक्सर फैंस के लिए नई फोटोज और वीडियो शेयर करती रहती हैं। इसी बीच राशा ने अपनी नई फोटोज शेयर की हैं। इन फोटोज में राशा अपने नए लुक में नजर आ रही हैं। राशा के नए लुक को देखने के बाद फैंस देखते रह गए। राशा के नए लुक को उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। तो चलिए देखते हैं राशा की नई फोटोज।

02 / 07
Share

ब्लैक ड्रेस में दिखीं राशा

राशा इस तस्वीर में ब्लैक ड्रेस में नजर आ रही हैं। राशा की ड्रेस को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।

03 / 07
Share

राशा ने शेयर की खाने की फोटो

राशा इस तस्वीर में अपने खाने के साथ नजर आ रही हैं। राशा की इस तस्वीर को फैंस जमकर शेयर कर रहे हैं।

04 / 07
Share

राशा ने छुपाया चेहरा

राशा इस तस्वीर में मुखौटे से अपने फेस को छुपाती हुई नजर आईं। राशा की अदा पर लोग फिदा हो गए।

05 / 07
Share

राशा ने जमकर की मस्ती

राशा इस तस्वीर में पानी में जमकर मस्ती करती हुई नजर आ रही हैं। राशा की इस तस्वीर पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं।

06 / 07
Share

राशा के फिगर ने बनाया दीवाना

राशा के लुक के साथ-साथ उनका फिगर भी लोगों को रवीना टंडन की लाडली का दीवाना बना रहा है।

07 / 07
Share

बेहद हसीन लग रही थीं राशा

राशा इस तस्वीर में बेहद हसीन लग रही हैं। राशा की तस्वीर पर देखने के बाद फैंस देखते रह गए।