Rasha Thadani ने क्यूटनेस के मामले में मां रवीना टंडन को पिलाया पानी, किलर अदाओं की दुनिया हुई दीवानी
Rasha Thadani Latest Look Photos: रवीना टंडन की बेटी राशा का नया लुक आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है। राशा का नया लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है।
राशा के नए लुक ने मचाया तहलका
Rasha Thadani Latest Look Photos: बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस रवीना टंडन के साथ-साथ उनकी बेटी राशा भी काफी चर्चा में रहती हैं। राशा इंस्टाग्राम पर अपनी रोज-रोज नई तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। इसी बीच राशा की नई फोटोज सामने आई है। राशा की नई फोटोज सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गईं। राशा की इन नई तस्वीरों को देखने के बाद आप भी देखते रह जाएंगे। तो चलिए देखते हैं राशा की नई फोटोज, जो खूब वायरल हो रही हैं।
जींस-टॉप में दिखीं राशा
रवीना टंडन की बेटी राशा इस तस्वीर में जींस और टॉप पहने नजर आ रही हैं। राशा की इस आउटफिट को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं।
नाव में बैठी दिखीं राशा
राशा इस तस्वीर में नाव में बैठी हुई नजर आ रही हैं। राशा की तस्वीर को फैंस जमकर शेयर कर रहे हैं।
राशा के लुक ने लूटा दिल
राशा का नया लुक फैंस का दिल लूट रहा है। राशा की इस तस्वीर पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं।
राशा की स्माइल ने बनाया दीवाना
राशा इस तस्वीर में एक प्यारी सी स्माइल पास करती हुई नजर आ रही हैं। राशा की स्माइल लोगों को उनका दीवाना बना रही है।
राशा ने दिए किलर पोज
राशा इस तस्वीर में किलर पोज देती हुई नजर आ रही हैं। राशा की इस अदा पर फैंस फिदा हो गए।
राशा की रवीना टंडन से हुई तुलाना
राशा की इन तस्वीरों पर कमेंट करते हुए यूजर्स एक्ट्रेस की तुलना उनकी मां रवीना टंडन से करते हुए नजर आए।
मर्सिडीज ने मायबाक एस-क्लास को वापस बुलाया, बस इतने धन्नासेठों के पास
बुधवार को किन्नरों से दान में मांग ले ये छोटी सी चीज, छप्पर फाड़कर बरसेगा पैसा
इस सप्ताह सूर्य और बुध इन 5 राशि वालों को कर देंगे मालामाल!
यूं ही नहीं बन सकतीं नागा साधु, औरतों को झेलने पड़ते हैं कई दर्द, जानकर कांप जाएगी रूह
Stars Spotted Today: टॉक्सिक के सेट से लीक हुआ यश का लुक, एकदम नए अंदाज में दिखे रणबीर कपूर
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited