Rasha Thadani ने क्यूटनेस के मामले में मां रवीना टंडन को पिलाया पानी, किलर अदाओं की दुनिया हुई दीवानी

Rasha Thadani Latest Look Photos: रवीना टंडन की बेटी राशा का नया लुक आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है। राशा का नया लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है।

01 / 07
Share

राशा के नए लुक ने मचाया तहलका

Rasha Thadani Latest Look Photos: बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस रवीना टंडन के साथ-साथ उनकी बेटी राशा भी काफी चर्चा में रहती हैं। राशा इंस्टाग्राम पर अपनी रोज-रोज नई तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। इसी बीच राशा की नई फोटोज सामने आई है। राशा की नई फोटोज सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गईं। राशा की इन नई तस्वीरों को देखने के बाद आप भी देखते रह जाएंगे। तो चलिए देखते हैं राशा की नई फोटोज, जो खूब वायरल हो रही हैं।

02 / 07
Share

जींस-टॉप में दिखीं राशा

रवीना टंडन की बेटी राशा इस तस्वीर में जींस और टॉप पहने नजर आ रही हैं। राशा की इस आउटफिट को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं।

03 / 07
Share

नाव में बैठी दिखीं राशा

राशा इस तस्वीर में नाव में बैठी हुई नजर आ रही हैं। राशा की तस्वीर को फैंस जमकर शेयर कर रहे हैं।

04 / 07
Share

राशा के लुक ने लूटा दिल

राशा का नया लुक फैंस का दिल लूट रहा है। राशा की इस तस्वीर पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं।

05 / 07
Share

​राशा की स्माइल ने बनाया दीवाना

राशा इस तस्वीर में एक प्यारी सी स्माइल पास करती हुई नजर आ रही हैं। राशा की स्माइल लोगों को उनका दीवाना बना रही है।

06 / 07
Share

​राशा ने दिए किलर पोज

राशा इस तस्वीर में किलर पोज देती हुई नजर आ रही हैं। राशा की इस अदा पर फैंस फिदा हो गए।

07 / 07
Share

​राशा की रवीना टंडन से हुई तुलाना

राशा की इन तस्वीरों पर कमेंट करते हुए यूजर्स एक्ट्रेस की तुलना उनकी मां रवीना टंडन से करते हुए नजर आए।