Rasha Thadani ने क्यूटनेस के मामले में मां रवीना टंडन को पिलाया पानी, किलर अदाओं की दुनिया हुई दीवानी
Rasha Thadani Latest Look Photos: रवीना टंडन की बेटी राशा का नया लुक आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है। राशा का नया लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है।
राशा के नए लुक ने मचाया तहलका
Rasha Thadani Latest Look Photos: बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस रवीना टंडन के साथ-साथ उनकी बेटी राशा भी काफी चर्चा में रहती हैं। राशा इंस्टाग्राम पर अपनी रोज-रोज नई तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। इसी बीच राशा की नई फोटोज सामने आई है। राशा की नई फोटोज सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गईं। राशा की इन नई तस्वीरों को देखने के बाद आप भी देखते रह जाएंगे। तो चलिए देखते हैं राशा की नई फोटोज, जो खूब वायरल हो रही हैं।
जींस-टॉप में दिखीं राशा
रवीना टंडन की बेटी राशा इस तस्वीर में जींस और टॉप पहने नजर आ रही हैं। राशा की इस आउटफिट को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं।
नाव में बैठी दिखीं राशा
राशा इस तस्वीर में नाव में बैठी हुई नजर आ रही हैं। राशा की तस्वीर को फैंस जमकर शेयर कर रहे हैं।
राशा के लुक ने लूटा दिल
राशा का नया लुक फैंस का दिल लूट रहा है। राशा की इस तस्वीर पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं।
राशा की स्माइल ने बनाया दीवाना
राशा इस तस्वीर में एक प्यारी सी स्माइल पास करती हुई नजर आ रही हैं। राशा की स्माइल लोगों को उनका दीवाना बना रही है।
राशा ने दिए किलर पोज
राशा इस तस्वीर में किलर पोज देती हुई नजर आ रही हैं। राशा की इस अदा पर फैंस फिदा हो गए।
राशा की रवीना टंडन से हुई तुलाना
राशा की इन तस्वीरों पर कमेंट करते हुए यूजर्स एक्ट्रेस की तुलना उनकी मां रवीना टंडन से करते हुए नजर आए।
मम्मी पापा के साथ कहां घूम कर आईं राहा कपूर, तो छोटे नवाबों को ऐसी ऐसी जगहों की सैर करवाती हैं करीना
युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की हाइट में है कितना अंतर
आग का तांडव अभी थमा नहीं, अमेरिका में आ गई नई आफत, न्यू ऑरलियंस में बर्फीले तूफान से भारी तबाही
GHKKPM 7 Maha Twist: रजत और आशका की फिर शादी कराएगी भाग्यश्री, अर्श से कियान की मौत का सच उगलवाएगी सवि
Celebs Bodyguard Salary: जान-माल की रक्षा के लिए बॉडीगार्ड्स को करोड़ों रुपये चुकाते हैं ये स्टार्स, सिक्योरिटी के नाम पर लुटा देते हैं तिजोरी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited